Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ हुआ कारोबार, इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ मुनाफा

Images 11
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:07 PM
bookmark
Stock Market भाारतीय शेयर बाजार  में इस हफ्ते उतार चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स में लगातार गिरावट के बाद तेजी होना शुरु हो गई थी। वहीं निवेशकों को बढ़त होने के बाद काफी राहत हुई है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स 1016 अंक बढ़त बनाने के बाद 57,426 पर पहुंचकर बन्द हो गया था। निफ्टी 276 अंक बढ़ने के बाद 17,094 का स्तर पाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी हुई है। वहीं सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट का संकेत मिला है।

इन शेयर्स में सबसे अधिक हुई बढ़त

शेयर बाजार (Stock Market में इस हफ्ते के दौैरान कुछ शेयर्स को मुनाफा हुआ है। इरोस इंटरनेश्नल मीडिया, आशियाना इस्पात, कैप्टन टेक्नो कास्ट, इप्सोम प्रापर्टी, आईसीएल डेरी प्रोडक्ट, इंडियन ब्राइट स्टील कंपनी, ब्रिजलक्ष्मी लीजिंग एण्ड फाइनेंस, अभिशेक इंफ्रावेंचर, गालाडा पाॅवर एण्ड टेलिकम्यूनिकेशन, बरोडा रायोन काॅरपोरेशन में काफी फायदा हुआ है।

इन शेयर्स में हुई गिरावट

शेयर बाजार में इस हफ्ते के दौरान कुछ शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते की शुरुआत में निवेशकों को काफी फायदा हुआ था। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद शेयर्स में बढ़त भी हुई है। हीरो मोटरकाॅप, मारुति सुजुकि, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, कोल इंडिया, बजाज आटो में सबसे अधिक गिरावट हुई है।

बैंकिंग सेक्टर में हुई सबसे अधिक तेजी

NSE वाले 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी होना शुरु हो चुकी है। PSU बैंक सेक्टर में सबसे अधिक 3% की तेजी के साथ कारोबार शुरु हो गया था। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस, मेटल और प्राइवेट बैंक सेक्टर में 2% से अधिक की बढ़त हुई है। इसके अलावा ऑटो, मीडिया, फार्मा, FMCG, रियल्टी और IT सेक्टर में काफी अधिक तेजी हुई है।

निफ्टी में इन शेयर्स को हुआ फायदा

निफ्टी में कुछ शेयर्स को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है। हालांकि हफ्ते की शुरुआत में शेयर्स में गिरावट हो रही थी। हिंडाल्को, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, टाइटन और HDFC बैंक में काफी अधिक बढ़त हुई है। वहीं अडाणी एंटरप्राइज, डॉ रेड्डी, सिप्ला, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल को काफी नुकसान हुआ है।

गुरुवार को गिरावट में पहुंच गया था शेयर बाजार

चौथे कारोबारी दिन बात करें तो यानी गुरुवार (29 सितंबर) को बाजार गिरावट के साथ बन्द हो गया था। सेंसेक्स 188 अंक की गिरावट करने के बाद 56,409 स्तर पर पहुंचने कारोबार समाप्त हुआ था। वहीं निफ्टी 15 अंक गिरने के बाद 16,843 के स्तर पर पहुंच गया था।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिस पर दिनभर रहेगी हमारी नजर

Logo final
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on throughout the day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:29 AM
bookmark

राजनीतिक :

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी। उनसे पहले शशि थरूर और झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी ने नामांकन किया। गांधी परिवार के बैकडोर सपोर्ट की वजह से खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो खड़गे बाबू जगजीवन राम के बाद दूसरे दलित अध्यक्ष बनेंगे। खड़गे के नॉमिनेशन के दौरान 30, जबकि थरूर के नॉमिनेशन के दौरान 9 कांग्रेस नेता प्रस्तावक के तौर पर मौजूद थे। कर्नाटक में बारिश के कारण बाधित हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक बार फिर से चामराजनगर के टोंडवाडी गेट से शुरू हो गई है। राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिलने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। इस दौरान राहुल लोगों का हाल समाचार लेते नजर आए। आज पदयात्रा का 24वां दिन है। बता दें कि सुबह 6.30 बजे शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में आज देरी हो गई। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, यात्रा शनिवार को चामराजनगर जिले के थोंडावाड़ी से सुबह 6.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो सप्ताह पहले अहमदाबाद में अपने घर पर बहुप्रचारित रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करने वाले ऑटोरिक्शा चालक विक्रम दंतानी ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक और भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थक हैं। दंतानी को शहर के थलतेज इलाके में मोदी की एक सार्वजनिक रैली में भगवे रंग का पटका रखे और टोपी पहने देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय :

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जापानी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस खबर की पुष्टि की है। जापानी मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिन्हें जापान सागर की ओर दागा गया है। जापानी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आगे के विवरण का विश्लेषण किया जा रहा है। बता दें कि उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान किया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पहुंचने के एक दिन के बाद उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

खेल/खिलाड़ी :

जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में दो अतिरिक्त तेज गेंदबाज बैकअप के तौर पर भेजने का निर्णय किया है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज और तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक छह अक्टूबर को भारतीय दल के साथ पर्थ के लिए उड़ान भरेंगे। यहां टीम करीब एक सप्ताह शिविर में अभ्यास करेगी और पश्चिम आस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेलेगी।

विज्ञान :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे। देश में 5जी सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत होगी। इससे सिम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वह दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।

कारोबार :

सरकारी तेल वितरण कंपनियों की ओर से 1 अक्टूबर, 2022 को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 36.5 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। इस कमी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 25.5 रुपये घटकर 1859.5 रुपये का हो गया है। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.50 रुपये और चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2,045 से 2,009.50 होगी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कमी को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा उद्योग से कहा कि नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए वह नए निवेश करे और अनुसंधान पर ज्यादा जोर दे। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 117वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘नए निवेश कीजिए, अनुसंधान तथा विकास पर और जोर दें और भारतीय रक्षा उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करें। आपके ये प्रयास न केवल रक्षा उद्योग के लिए, बल्कि देश की वृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे।’
अगली खबर पढ़ें

Rbi Repo Rate: रेपो रेट में बढ़ोतरी से लगा झटका, लोन में चुकानी होगी अधिक कीमत

Images 63
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:51 AM
bookmark
नई दिल्ली: तमाम कोशिशों करने के बाद देश में लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक बार फिर से रेपो रेट (Rbi Repo Rate)बढ़ाने को लेकर घोषणा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को अपनी नीति समीक्षा में, रेपो दर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है। 5.15 प्रतिशत से बढ़कर 5.65 फीसद पर पहुंच गया है। इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू होने के बाद आरबीआई द्वारा की जाने वाले यह चौथी सीधी बढ़ोतरी मानी जा रही है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) nr अपनी बैठक में liquidity adjustment facility (LAF) में ये फ़ैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक मई में रेपो दर में 40 बेसिस पॉइंट्स (Rbi Repo Rate) की अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद जून और अगस्त महीने में आरबीआइ की तरफ से 50 -50 आधार अंकों की उछाल हो गई है। इस तरह देखें तो यह RBI द्वारा की गई लगातर चौथी बार हुई है।

आरबीआइ गवर्नर ने दी है जानकारी

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो दरों में बढ़ोतरी का एलान करने के दौरान बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने का फैसला हुआ है। इस फैसले के साथ अब रेपो रेट 5.40 फीसद से बढ़कर 5.90 फीसद पर पहुंच चुका है। आरबीआइ गवर्नर ने जानकारी दिया है कि दुनिया के कई देश दरों में तेज बढ़ोतरी होना शुरू हो चुकी है। बढ़ोतरी होने से निवेशकों को काफी झटका लगा है। इससे इकोनॉमी की गति कम होने का खतरा बना रहता है। लेकिन महंगाई अभी भी चिंता बनी हुई है। बांड, इक्विटी कर करेंसी सभी आजकल दबाव में होना शुरू हो चुकी है। शक्तिकांत दास ने जानकारी दिया है भारत की GDP ग्रोथ आज भी सबसे बेहतर मानी जा रही है। FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3% हो सकती है। अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में सुधार देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात का भी संकेत मिला है कि महंगाई दर ऊंचे स्तर पर रहने का अनुमान है। मांग में धीरे-धीरे सुधार जारी है और निवेश में तेजी हुई है।