Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड: चार को जेल, तीन आरोपी पुलिस कस्टडी में

Download 1 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:37 AM
bookmark
    Jaipur: जयपुर। उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के सात आरोपियों में से तीन को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। जबकि चार अन्य आरोपियों को एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। सभी सात आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि अदालत ने मामले में मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद तथा फरहाद मोहम्मद शेख को 16 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा। वहीं, बाकी चार आरोपियों मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली को एक अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि दर्जी कन्हैयालाल की 28 जून को उनकी दुकान के अंदर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। रियाज अख्तरी द्वारा दर्जी पर किए गए भीषण हमले को गौस मोहम्मद ने एक फोन के जरिये रिकॉर्ड किया और वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था। दोनों ने बाद में एक वीडियो में कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया लाल की हत्या कर दी। इन दोनों को उसी दिन पकड़ लिया गया। रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने मोहसिन और आसिफ को पकड़ लिया, जिन पर जनता के बीच आतंक फैलाने की कथित साजिश का हिस्सा होने का आरोप है। दो अन्य आरोपी मोहम्मद मोहसिन और वसीम को बाद में कथित आपराधिक साजिश में शामिल होने और दर्जी की दुकान की रेकी करने में दो मुख्य आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मोहसिन की जगह का इस्तेमाल हत्या में प्रयुक्त हथियार की धार तेज करने के लिए किया गया और आसिफ ने दर्जी की दुकान की रेकी करने में मदद की थी। मामले में सबसे बाद में फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया गया। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि शेख दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अख्तरी का करीबी आपराधिक सहयोगी है और उसने दर्जी को मारने की साजिश में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। एनआईए ने 29 जून को राजस्थान पुलिस से जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने के बाद गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला फिर से दर्ज किया था। मामला शुरू में उदयपुर के धान मंडी थाने में दर्ज किया गया था। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा था कि एनआईए ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 452, 302, 153 (ए), 153 (बी), 295 (ए) और 34 और यूएपीए, 1967 की धारा 16, 18 और 20 के तहत साजिश रचने, बर्बर हत्या को अंजाम देने के आरोप में मामला फिर से दर्ज किया। प्रवक्ता ने कहा था कि आरोपियों ने देशभर में लोगों के बीच दहशत और आतंक फैलाने के लिए हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा करते हुए आपराधिक कृत्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित किया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी से निवेशक हुए मालामाल, सेंसेक्स ने 395 अंक चढ़कर शुरू किया कारोबार

Navbharat times
Picture Source; Navbharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:47 PM
bookmark
मुंबई: ग्लोबल मार्केट की वजह (Stock Market) सेम‍िली मजबूती के दम पर बात करें तो हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों की बात करें तो हरे न‍िशान के साथ शुरुआत कर दिया था। आज के दिन 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 395.97 अंक बढ़त करने के बाद 54,574.43 स्‍तर पर खुल गया था। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी बढ़कर 16,273.65 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार (Stock Market) में प‍िछले दो द‍िन से हो रही तेज़ी का असर शुक्रवार को द‍िखाई देना शुरू कर दिया है। प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स की बात करें तो 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के बाद कारोबार करना शुरू कर दिया था।

ग्लोबल मार्केट का कैसा है हाल

दूसरी तरफ देखा जाए तो ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती देखने को मिलना शुरू हो गई है। डाओ जोंस पर 350 प्‍वाइंट का उछाल देखा जा चुका है। नैस्डेक में 2.25 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 प्रत‍िशत के पास पहुंच चुका है। एनर्जी शेयरों में सबसे अच्‍छा र‍िस्‍पांस देना शुरू कर दिया था। यूरोपीय बाजार भी 2 प्रत‍िशत तेजी के साथ बंद हो गया था।

गुरुवार को शेयर बाजार का कैसा रहा हाल

इससे पहले गुरुवार शाम के समय देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी हो चुकी है। कारोबारी सत्र के अंत में बात की जाए तो 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर पहुंचकर बंद हो गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.10 अंक मजबूत होने के बाद 16,132.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन सबसे अधिक 5.69 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
अगली खबर पढ़ें

LPG cylinder Price- 50 रूपए महंगी हुई रसोई गैस, जानिए नया रेट चार्ट क्या है

Picsart 22 07 06 12 55 38 146
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jul 2022 06:32 PM
bookmark
LPG cylinder Price- घरेलू घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। सिलेंडर की नई कीमत आज से लागू हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले मई महीने में भी घरेलू सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी।

क्या है घरेलू सिलेंडर की नई कीमत -

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinder Price) की कीमत ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ने के बाद जो नया रेट चार्ट आया है, वह कुछ इस प्रकार है- देश की राजधानी दिल्ली व आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलेंडर की कीमत नए रेट लागू होने के बाद ₹1053 प्रति सिलेंडर हो गई है। सिलेंडर का दाम पुणे में सिलेंडर ₹1056, भोपाल में ₹1059, पटना में 1143 रुपए, जयपुर में ₹1057, गोरखपुर में ₹1062, आगरा में ₹1066, इंदौर में ₹1081, लखनऊ में ₹1091, चेन्नई में ₹1069, कोलकाता में ₹1079 व अहमदाबाद में ₹1060 हो गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे -

एक तरफ जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG cylinder Price) में बढ़ोतरी की गई है वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹8.50 प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। कुछ दिन पहले भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ₹198 कम किए गए थे। कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने के बाद नई कीमत अब ₹2012 के करीब पहुंच जाएगी।
B.Ed Entrance Exam- शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, इस दिन जारी होगा परिणाम