Share Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 508 अंक की लगाई छलांग

Images 61
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:39 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 508.65 अंक या 0.89% उछाल के बाद 57366.44 पर और निफ्टी 154.70 अंक या 0.91% ऊपर 17084.30 पर पहुंचने के बाद कारोबार जारी है। निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स में काफी अधिक मुनाफा हुआ जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और सन फार्मा को काफी नुकसान हुआ है। निफ्टी में आटो, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 1.5% तक तेजी हो चुकी है। जबकि बैंक इंडेक्स भी करीब 1% अधिक हो गया है। FMCG इंडेक्स बढ़त में है तो फार्मा इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहा है।

HDFC और NTPC जारी करने वाले हैं रिजल्ट

आज यानी 29 जुलाई को HDFC और NTPC अपने तिमरही नतीजे (Share Market) जारी होने जा रहे हैं। इनके अलावा सन फार्मा, सिप्ला, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अशोक लीलैंड, डीएलएफ, इमामी, एक्साइड, नजर टेक, पिरामल एंटरप्राइजेज, दीपक फर्टिलाइजर्स, जीएमआर इंफ्रा, जेके पेपर, मेट्रो ब्रांड्स, रेन इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल, स्टार हेल्थ और टोरेंट फार्मा के भी जून तिमाही वाले रिजल्ट आने जा रहे हैं।

आज इन पर रहने वाला है फोकस

पॉजिटिव ट्रिगर की वजह से शेयर आज बाजार में फोकस में होना शुरू होगा। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों में तेजी का संकेत मिला है तो इन पर नजर रहने जा रही है। आज की इस लिस्ट में HDFC, NTPC, बैंक ऑफ बड़ौदा, डॉ रेड्डीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, इंडस टावर्स, TVS मोटर कंपनी, वेदांत, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, शैले होटल्स, RITES, सैफायर फूड्स इंडिया, सन फार्मा, सिप्ला, DCB बैंक, IOC, अशोक लीलैंड, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, मेट्रो ब्रांड्स, रेन इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल, स्टार हेल्थ जैसे शेयर्स शामिल हो चुके हैं।  
अगली खबर पढ़ें

Paytm Data: मशहूर कंपनी Paytm यूजर्स का डेटा हुआ चोरी! इस खुलासे को लेकर कंपनी ने दिया जवाब

1943251 paytm payments bank reut
Pic Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:41 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफऑर्म पेटीएम (Paytm Data) की बात करें तो ई-कॉमर्स साइय पेटीएम मॉल को हैकर्स ने 2020 में हैैक करने का कार्य किया था। उस समय के दौरान कंपनी के डेटा चोरी होने को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है लेकिन पेटीएम ने किसी भी डेटा ब्रीच को लेकर स्पष्ट तौर पर मना किया है। कंपनी (Paytm Data) ने जानकारी दिया है कि ग्राहको के डाटा को लेकर कोई भी गलती नहीं हुई है। लेकिन जानकारी मिली है कि 3.4 मिलियन (34 लाख) यूजर्स का निजी डेटा लीक हो गया था। कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं दिया है। हैव आई बीन प्वॉड नाम को लेकर वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार 2020 में हुए डाटा ब्रीच में लगभग 3.4 मिलियन (34 लाख) यूजर्स के निजी डेटा के साथ समझोता किया गया था। बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डेटा में ग्राहको के "नाम, फोन नंबर, लिंग, जन्म तिथि, इनकम का ब्योरा और पिछली खरीदारी की डिटेल्स समेत ईमेल एड्रेस भी मौजूद है। हैव आई बीन प्वॉड वेबसाइट की बात करें तो फाउंडर ट्रॉय हंट ने इस मामले को लेकर जानकारी साझा किया है।

कैसे जानें आपका डेटा हुआ था लीक

यह जानने को लेकर कि क्या आपका भी डेटा उन 34 लाख यूजर्स को लेकर लीक किया गया ता कि नहीं, इसके लिए आपको फायरफॉक्स मॉनिटर पर फायरफॉक्स द्वारा शेयर होने वाले लिंक में अपना ईमेल और/या फ़ोन नंबर देना होता है। अगर साइय बता रहा है कि आपका डेटा लिक कर दिया गया है तो आपको इसकी पूरी जानकारी आपको hasibeenpwned लिंक पर देखना अहम हो जाता है। 2020 के दौरान रिस्क इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म साइबल कीे जरिए क्लेम किया गया था कि पेटीएम मॉल ई-कॉमर्स साइट को हैक किया जा चुका है। साइबर इंटेलिजेंस ने दावा कर दिया था कि साइबर क्रिमिनलों ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पैसा मांग लिया था। दावे के अनुसार देखा जाए तो हैकर्स ने कंपनी से 10 ETH को लेकर मांग किया था। जानकारी के अनुसार ये भी दावा किया गया है कि पेटीएम ने हैकर्स को यह रकम प्राप्त हुई थी। 2020 में पेटीएम ने इन खबरों का खंडन कर दिया था, लेकिन अब डिटेल्स सामने आई है जिसके बाद कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ बाजार में शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स ने 451 अंक की लगाई छलांग

Images 36 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:07 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जाए तो आज बढ़त होना शुरू हो गई है। सेंसेक्स 519.99 अंक या 0.93% ऊपर 56336.31 पर और निफ्टी 139.80 अंक या 0.84% ​​​​उछाल के बाद 16781.60 पर कारोबार जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 451.23 अंकों की उछाल के साथ 56267 पर खुल गया था। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, SBI और टेक महिंद्रा निफ्टी पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया गिरावट में पहुंच गए है।

 इन स्टॉक्स पर रहने वाली है नज़र 

उतार-चढ़ाव भरे बाजार (Stock Market) को लेकर आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हो चुका है। बढ़त के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस होना शुरू होगा। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश में कुछ शेयर्स पर नज़र रहने वाली है। आज की सूची में टाटा मोटर्स, TCS, वेलस्पन इंडिया, बायोकॉन, VIP इंडस्ट्रीज, HAL, एक्साइड इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, EIH, डॉ रेड्डीज, वेदांता, SBI लाइफ, PNB, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हो चुके हैं।

अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने मिलना शुरू हुई है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने को लेकर लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा कर दिया है। हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति भी कम रहने जा रही है। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हो चुका है।