Share Market: बढ़त के साथ बाजार ने की शुरुआत, सेंसेक्स ने 221 अंक की लगाई छलांग

Images 92
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:36 PM
bookmark
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Share Market) से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हो रही है। IT, बैंकिंग, फार्मा, मेटल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करना शुरू कर दिया है मजबूत ग्लोबल संकेतों से Sensex 221 अंकों की बढ़त करने के बाद 58,571.28 के स्तर पर खुला और फिर छलांग लगाकर 58,712.66 के हाई पर पहुंच गया था। निफ्टी में 63 अंक चढ़ने के बाद 17450 के ऊपर कारोबार जारी है। Hindalco, इंफोसिस आज के टॉप गेनर में शामिल हुआ है। इसके चलते निवेशकों को राहत मिली है। विदेशी संस्थागत निवेशक (Share Market) की बात करें तो नेट बायर्स मलब खरीदार बनना शुरू हो गया है। कल, 3 अगस्त को भारतीय बाजारों में देखा जाए तो विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 765.17 करोड़ रुपए की खरीदारी कर लिया था। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 518.42 करोड़ रुपए तक की बिकवाली किया था। सेंसेक्स पैक की बात करें तो इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, डॉ रेड्डीज, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट को सबसे अधिक फायदा हुआ है। वहीं, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन टॉप लूजर की सूची में पहुंच चुके हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़ने के बाद 97.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बनना शुरू हो गई थे। क्योंकि उन्होंने बुधवार को एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 765.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिया था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने बताया कि अगर एफपीआई की खरीदारी होती रहती है तो बाजार में मजबूती बनी रहेगी। लेकिन निवेशकों को थोड़ी सावधानी बरतनी की खास जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत में एफपीआई ने खरीदारों को बदलने का कार्य किया है।      
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त करने के बाद बाजार में हुई गिरावट, सेंसेक्स 241 अंक लुढ़का

Images 60
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:52 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाज़ार (Stock Market) की बात करें तो आज लगातार 6वें सत्र में कारोबार की शुरुआत बढ़त करने के बाद हुई थी। लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से देखा जाए तो कुछ ही देर बाद सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर पहुंचने के बाद कारोबार कर रहा है। सेंसेक्‍स सुबह 38 अंकों वाली बढ़त करने के बाद सेंसेक्स 58,174 पर खुल गया (Stock Market) था और ट्रेडिंग की शुरुआत हो गई थी। जबकि निफ्टी ने 4 अंकों की तेजी करने के बाद 17,349 पर खुलकर कारोबार शुरू कर दिया है। आज देखा जा रहा था कि बाजार फिर बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब होना शुरू हो चुका है।, लेकिन ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशकों की बिकवाली से लाल निशान पर पहुंचकर कारोबार जारी है। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स करीब 10 अंकों की गिरावट करने के बाद और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट पर कारोबार जारी हो गया था।

इन स्‍टॉक्‍स को हुआ नुकसान

निवेशकों की बात करें तो आज सुबह से ही Kotak Mahindra Bank, Coal India, Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई थी और लगातार मुनाफावसूली से ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंचकर कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ Bharti Airtel, Eicher Motors, JSW Steel, Cipla और Power Grid Corp के स्‍टॉक्‍स में आज तेजी होना शुरू हो गई थी। क्‍योंकि निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयरों पर देखा जाए तो दांव लगाया और ये स्‍टॉकस टॉप गेनर की सूची में पहुंच चुका है। निफ्टी मिडकैप पर 0.1 फीसदी की गिरावट हुई थी जबकि निफ्टी स्‍मॉलकैप पर 0.3 फीसदी की तेजी पर करोबार जारी है।

किस सेक्‍टर ने अच्छे किया प्रदर्शन

आज के कारोबार की बात करें तो अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी मेटल और फार्मा में तेज़ी हुई है और ये दोनों सेक्‍टर ही बाजार में अगुवाई करते नज़र आ रहे हैं। गिरावट वाले सेक्‍टर पर नजर डालें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया के स्‍टॉक्‍स में आज काफी नुकसान हुआ है। आज के कारोबार में Adani Transmission के स्‍टॉक्‍स 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच चुका है। जबकि Subex के शेयरों में भी 20 फीसदी की बढ़त हुई थी।
अगली खबर पढ़ें

Motorola New Launch: Motorola लॉन्च करेगा शानदार स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ वजन में भी होगा कम 

Images 89
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: Moto एक जानी मानी कंपनी है जो अपने फोन के लाए अपनी नई पहचान (Motorola New Launch) बनाने को लेकर तैयार हो चुकी है। जी हां अपने एक नये फोन को लॉन्च को लेकर तैयारी कर रहा है। Moto Edge S30 Pro और Razr 2022 का अनावरण का अनावरण को लेकर Motorola आज (2 अगस्त) चीन में एक लॉन्च इवेंट को लेकर मेजबानी करने जा रहा है। Specifications के अनुसार देखा जाए तो कंपनी Moto S30 Pro (XT2243) नामक एक और फोन की घोषणा करने जा रही है। इस डिवाइस को गीकबेंच (Geekbench) पर स्पॉट (Motorola New Launch) भी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले देखा जाए तो, Moto S30 Pro के लगभग पूरे स्पेक्स TENAA के माध्यम से लीक कर दिया गया था। वहीं स्मार्टफोन अपने चिपसेट का खुलासा करते हुए गीकबेंच पर देखा जा चुका है।

Moto S30 Pro में मिलेंगे शानदार स्पेसिफिकेशन

Moto S30 Pro और Moto S30 Pro 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) के रिजॉल्यूशन के अलावा 6.55 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले (OLED display) के साथ आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक हैंडसेट में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के समर्थन को लेकर रियर पर एक डुअल-कैमरा (Dual-Camera) सिस्टम लाने की तैयारी कर रहे हैं और यह Android 12 को बूट करने में लगा हुआ है। आगामी Moto S30 Pro मॉडल नंबर XT2243 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 888 प्लस चिपसेट की मदद से चलेगा।

Moto S30 Pro में होगी शानदार बैटरी

यह डिवाइस में 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसमें 4,270mAh की बैटरी होने जा रही है। वहीं 3C का मानना है कि यह 68.2W फास्ट वायर्ड चार्जिंग (fast wired charging) को सपोर्ट करने जा रहा है।

Moto S30 Pro Colour में दिया जाएगा वेरिएंट

Moto की बात करें तो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.4 x 71.9 x 7.6 mm और वजन 170 ग्राम होने जा रहा है। यह ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, व्हाइट, सियान, रेड, सिल्वर और ग्रे (Black, Gold, Blue, White, Cyan, Red, Silver and Gray) रंग विकल्पों में उपलब्ध होने जा रहा है। Moto S30 Pro के मुख्य भूमि चीन के बाहर देखा जाए तो Motorola Edge 30 Fusion के रूप में रिलीज होने की संभावना है।