Stock Market: बाजार में इन स्टाॅक से निवेशकों को हो रहा फायदा, फटाफट चेक करें लिस्ट

Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2022 08:35 PM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार में इन निवेशकों को काफी फायदा हो गया है। वहीं निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। वहीं कुछ शेयर्स में भारी उछाल की वजह से निवेशकों को काफी फायदा हो गया है। वहीं हम कुछ स्टाॅक के बारे में जानकारी देने का रहे हैं जिसकी मदद से आप मालामाल हो सकते हैं। Paytm- कंपनी का एमकैप 65.6 फीसदी का नुकसान हो गया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण कम होने के बाद महज 36,737 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। Zensar Technologies – इस कंपनी के चेयरमैन हर्ष गोयनका है जिन्होंने अहम योगदान दिया है। इसके सीईओ अजय भुटोरिया हो चुका है। इसका एमकैप 52.7 फीसदी कम हो चुका है। एमकैप 4,918 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। Zomato – कंपनी का बाजार पूंजीकरण 51.3 फीसदी कम हो चुका है जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं कंपनी की बात करें तो पहले भी नुकसान हुआ है। Nykaa – फाल्गुनी नैय्यर इस कंपनी की अध्यक्षता कर रही हैं। इस शेयर के बाजार पूंजीकरण में 50.8 फीसदी की गिरावट का नुकसान हुआ है। वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 55,871 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। ग्लैंड फार्मा – इन कंपनियों ने इस साल निवेशकों को अधिक नुकसान हो गया है। बाजार पूंजीकरण कम होने के बाद 50.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 28,959 करोड़ रुपये हो चुका है।

इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल

अडानी एंटरप्राइजेज – इस शेयर ने इस साल खूब नाम कमाया हो चुका है। कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 226 फीसदी का उछाल की गई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपये पर बना हुआ है। अडानी विल्मर – इस कंपनी के सीईओ अंशु मलिक पर पहुंच गए हैं। कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 148.3 फीसदी की उछाल हुई है। अडानी एंटरप्राइजेज – कंपनी के मालिक अदानी हैं। इस साल इस कंपनी के मार्केट कैप में 146.4% का उछाल देखने को मिल गया है। इस शेयर का बाजार पूंजीकरण 4.45 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अडानी टोटल गैस – इस साल अब तक इस शेयर में 134.3 फीसदी तक की बढ़त हो चुकी है। इस शेयर का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4.08 लाख करोड़ ₹ पर बना हुआ है। सीजी पावर  –  इस साल इस शेयर के बाजार पूंजीकरण की बात करें तो 93.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 40,650 करोड़ रुपए पर बना हुआ है।

शेयर बाजार में आज सुबह ऐसा रहा हाल

BSE Sensex पर दोपहर 12:40 बजे 675.28 अंक यानी 1.11 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 60,150.94 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। दिन के कारोबार के दौरान एक समय में सेंसेक्स 851 अंक टूटकर 59,975.96 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। आज सेंसेक्स 60205 अंकों पर पहुंचकर खुल गया था।
अगली खबर पढ़ें

RBI Governor: आरबीआई गवर्नर ने बीएफएसआई समिट में दी चेतावनी, क्रिप्टोकरेंसी से अगले वित्तीय संकट की जताई आशंका

RBI Governor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:10 PM
bookmark
RBI Governor: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी पर कुछ अहम जानकारी दी है। श्री दास ने बुधवार को बताया है कि अगला वित्तीय संकट निजी क्रिप्टोकरेंसी की वजह से होगा। उनका मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। वहीं गवर्नर शक्ति कांत दास ने इसको लेकर कई वजहे भी बताई । उन्होंने बीएफएसआई समिट में बोलते हुए क्रप्टोकरेंसी में कई तरह के आर्थिक रिस्क होने की वजह बताई। अर्थव्यवस्था के लिए इसमें काफी अधिक जोखिम है जिसको लगातार आरबीई गवर्नतर ने चिन्हित करने की बात कबूली है।

आरबीई के गवर्नर लगातार चिंता कर रहे जाहिर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Governor) के गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया है कि "क्रिप्टोकरेंसी के बारे में हमारे पास कुछ प्रमुख चिंताएं हैं। हमने उन्हें सरकार को बता दिया है। यह सरकार के विचाराधीन है और मुझे उम्मीद है कि जल्द सरकार इस पर फैसला लेगी और जरूरत पड़ने पर संसद भी इस पर विचार करेगी । आरबीआई के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि, "यह मौद्रिक नीति को निर्धारित करने के अलावा देश की मौद्रिक प्रणाली को विनियमित करने की आरबीआई की क्षमता को गंभीरता से कम करेगा।

क्रिप्टोकरेंसी पर लगातार उठ रहे हैं सवाल

क्रिप्टोकरेंसी का खाता एक से दूसरे के साथ जुड़ा होता है जिसे पीयर टू पीयर नेटवर्क पर लाखों लोगों द्वारा बनाकर रखा जाता है। इसको ब्लाॅकचेन टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

क्रिप्टोकरेंसी का भारत में इस्तेमाल की कानूनी है प्रक्रिया

भारत में Crytpocurrency कानूनी होती है या नहीं, इसको लेकर लगातार सवाल किया जाता है। क्रिप्टोक्रेंसी में निवेश, होल्डिंग और ट्रेडिंग भारत में कानूनी होता है लेकिन इसको कानून में भी अभी तक शामिल नहीं किया गया। यानी आप भारत में सामान्य करेंसी की जगह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके संबंध में भारतीय कानून नहीं बनाया गया।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी कितने लोग कर रहे हैं इस्तेमाल

क्रिप्टो एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 1.5 करोड़ भारतीय ऐसे मौजूद हैं जिन्होंने 15,000 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर चुके हैं। वहीं इसकी वैल्यू भी लगातार कम हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बिटकाइन की कीमत ₹ 13,77,202 है। जो कि 12 दिसंबर को 1,471,941 पर पहुंच गई है। यानि कि स्पष्ट तौर पर गिरावट हो रही है।

भारत में जल्द ही आएगी डिजिटल करेंसी

भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि वह अपने स्वयं के केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) जल्द ही भारत में लगाने वाला है, जिसे "डिजिटल रुपया" के नाम से जाना जाता है। वहीं 1 नवंबर से इसको लेकर, केंद्रीय बैंक ने थोक बाजार के लिए भारत की अपनी डिजिटल मुद्रा की पायलट परियोजना का आरंभ किया था।
अगली खबर पढ़ें

Top Cars Offer: आज ही सस्ती कार लेने का मिल रहा है मौका, इन ब्रांड पर शानदार ऑफर का उठाए फायदा

Maruti swift vitara brezza swift
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:13 AM
bookmark
नई दिल्ली: वाहनों में बात करें तो रियल टाइम में कार्बन उत्सर्जन स्तरों को लेकर डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाना है। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। यह दिसंबर में आपको अहम मौका मिल गया है। इसके बाद कारो की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है। यहां आपको उन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। मारूती Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी करने की योजना बना रही है। ये सभी मॉडलों की बात करें तो उसमें बढ़ोतरी हो जाएगी। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने को लेकर दबाव में बना हुआ है। ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया गया है। Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां मौजूद है। इनके दाम में बढ़ोतरी हो सकती है। टाटा मोटर्स अगले साल से टाटा मोटर्स की गाड़ियां के दाम में बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी ने जानकारी दिया है कि वाहन निर्माण में लगले वाली मैटेरियल की कीमतों मे बढ़ोतरी हो सकती है। यही अहम कारण है कि जनवरी से हमे इसका थोड़ा नियंत्रण ग्राहकों पर पड़ने जा रहा है। मोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, टाटा ने जानकारी दिया है कि आगामी आरडीई मानदंडों को पूरा करने को लेकर अपने वाहनों की बढ़ोतरी हो सकती है। निर्माता वर्तमान में Altroz, Harrier, Nexon, Nexon EV, Punch, Safari, Tiago, Tiago EV, Tigor और Tigor EV शामिल है। होंडा मोटर्स जापानी कार कंपनी होंडा कार्स की बात करें तो जनवरी 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। नए साल में कंपनी के पूरे मॉडल की कीमतों की बात करें तो 30 हजार रुपये तक महंगा होने जा रहा है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के तौर पर होने जा रही है। किआ इंडिया किआ कंपनी की बात करें तो जनवरी 2023 सअपने पूरे मॉडल की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ने जा रही है। दक्षिण कोरियाई निर्माता को देखा जाए तो बढ़ती कमोडिटी और परिवहन लागत को भी बढ़ोतरी की वजह बताया गया। जो 31 दिसंबर के बाद होने वाली बुकिंग पर लागू होने जा रही है। वर्तमान में, इसके पोर्टफोलियो में Carens, Carnival, EV6, Seltos और Sonet शामिल हो गई है।