Stock Market: शेयर मार्केट में लगातार हो रही है गिरावट, सेंसेक्स में लाल निशान के साथ शुरू हुआ कारोबार

Download 2 1
Source: News18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 03:50 PM
bookmark
नई दिल्ली: कमजोर शुरुआत के बाद देखा जाए तो शेयर बाजार (Stock Market) शुरुआती कारोबार में हरे निशान के बाद लाल होना शुरू हो गया है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को देखा जाए तो 10 अंक गिरकर 55,258.29 के स्तर पर खुल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो कारोबार की शुरुआत लाल निशान से हुआ था। शुरुआती कारोबार में बात की जाए तो सेंसेक्स (Stock Market) महज 6 अंकों के फायदा होने के बाद 55,274 के स्तर पर कारोबार जारी था, जबकि निफ्टी 14 अंकों के नुकसान के साथ 16,469 के स्तर पर पहुंचकर बना हुआ था। निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में अपोलो हास्पिटल, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन को शामिल किया गया है। निफ्टी 50 में 23 स्टॉक्स भी लाल निशान पर पहुंच गए थे शेयर बाजार में देखा जाए तो लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मंगलवार को बात करें तो करीब एक प्रतिशत के नुकसान में पहुंच गया है। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच बाजार नीचे पहुंच गया था। सेंसेक्स 497.73 अंक की गिरावट करने के बाद 55,268.49 अंक पर बंद बंद हो गया था। निफ्टी भी 147.15 अंक की गिरावट के साथ 16,483.85 अंक पर पहुंच गया था।
अगली खबर पढ़ें

5G Spectrum Auction: धमाकेदार स्पीड वाले 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई शुरू, भारत की टॉप कंपनियों हुई शामिल

Images 47
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark
नई दिल्ली:  भारत में 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम (5G Spectrum Auction) को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। आज से ही स्पेफ्ट्रम की नीलामी शुरू हो गई है। बोली प्रक्रिया की बात करें तो सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरुआत हो गई जो कि शाम में करीब 6 बजे तक जारी रहेगी। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवर्क्स 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम बोले लगाने वाली कंपनियों की सूची में शामिल है। इसकी वैलिडिटी 20 साल तक होने जा रही है। नीलामी विभिन्न वाली फ्रीक्वेंसी बैंड, मीडियम (5G Spectrum Auction) और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड रेडियो वेव्स को लेकर होने जा रही है। नीलामी में सफल टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G सर्विस मुहैया करवाने में मदद करेगी। यह मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होने की संभावना है। 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने के लिए जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने बयाना राशि जमा करवा दिया था। रिलायंस के इरादे इसी बात से स्पष्ट हो गया है कि इस राशि भारती एयरटेल की राशि से 2.5 गुना और वोडाफोन आइडिया से 6.3 गुना से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम पोस्ट प्री-क्वालिफाइड बिडर्स वाली सूची के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपए, अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपए और रिलायंस जियो ने 14000 करोड़ रुपए तक जमा करने की शुरआत किया था। वहीं साफ तौर पर लगता है कि अडाणी नीलामी के दौरान केवल कम कीमत वाले स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने को तैयार हैं।

जियो में सबसे अधिक हुआ एलिजिबिलिटी पॉइंट

14,000 करोड़ रुपए की EMD के अलावा नीलामी को लेकर Jio को आवंटित पात्रता अंक (eligibility points) 1,59,830 पर पहुंच गया है, जो चार बिडर्स की लिस्ट में काफी अधिक हो चुका है। आमतौर पर, EMD राशि नीलामी में स्पेक्ट्रम लेने को लेकर सभी कंपनियों में काफी उत्सुकता बढ़ चुकी है। अडाणी वाली जमा राशि के आधार पर 1,650 पॉइंट प्राप्त किया है।

बोली में इन कंपनियों का रहेगा दबदबा

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी ग्रुप का बोली-प्रक्रिया में दबदबा रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। चारों कंपनियों ने मिलने के बाद 21,800 करोड़ रुपए की बयाना राशि जमा कर चुकी है। यह उन्हें 2.3 ट्रिलियन रुपए (कुल राशि का 53%) के स्पेक्ट्रम को लेकर बोली लगाने की अनुमति देता है।

स्पेक्ट्रम कैसे करता है काम

एयरवेव्स इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में रेडियो फ्रीक्वेंसी मौजूद रहती है, जो टेलीकॉम सहित कई सर्विसेज को लेकर वायरलेस तरीके से सूचना प्राप्त कर सकते है। सरकार इन एयरवेव्स का मैनेजमेंट और आवंटन करने का कार्य कर रही है। स्पेक्ट्रम वाली फ्रीक्वेंसी से लेकर हाई फ्रीक्वेंस तक के बैंड में डिवाइड करने काफी आसान है। हाई-फ्रीक्वेंसी वेव ज्यादा में ज्यादा डाटा का इस्तेमाल होता है और लो-फ्रीक्वेंसी वेव की तुलना में अधिक स्पीड होती है, लेकिन इनको ब्लॉक या ऑब्सट्रक्ट किया जा सकता है। लोअर-फ्रीक्वेंसी वेव वाइडर कवरेज प्रदान करने में मदद करती है।  
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट में बढ़त से मिली राहत, सेंसेक्स ने 68 अंक की लगाई छलांग

Images 34 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 04:29 PM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर मार्केट (Stock Market) देखा जाए तो आज गिरावट होना शुरू हो गई है। बीएसई में 30 स्टॉक्स का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68 अंकों उछाल के बाद 558334 के स्तर पर खुल गया था। सेंसेक्स 242.24 अंक या 0.43% गिरने के बाद 55,523.98 पर और निफ्टी 88.45 अंक या 0.53% कम होने के बाद 16,631 पर कारोबार जारी है। बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और यूपीएल निफ्टी पर टॉप गेनर्स हो चुके है, जबकि एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स हो चुके हैं।

आज इन कंपनियों के आने वाले हैं नतीजे

आज लार्सन (Stock Market) एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है। इनके अलावा टाटा पावर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एबीएसएल एएमसी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, रैमको सिस्टम्स, सिम्फनी, सनोफी इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, अपोलो पाइप्स, ईपीएल, एथोस, केईआई इंडस्ट्रीज, एसआईएस, साउथ इंडियन बैंक और टीटीके हेल्थकेयर वाले भी नतीजे आने जा रहे हैं।

FII और DII डेटा

सोमवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 844.78 करोड़ रुपए निकाला जा चुका है। वहीं इस दौरान घरेलू निवेशको (DIIs) ने भी 72.26 करोड़ की इक्विटी बेचना शुरू कर दिया था।

स्टॉक फ्यूचर्स में होना शुरू हुई कमजोरी

महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी कमी होना शुरू हो गई है। इसके पहले सोमवार को डाउ जोन्स में 91 अंकों या 0.28% की तेजी हो चुकी है और यह 31,990.04 पर पहुंचकर बंद हो गया था। नैस्डैक में 51 अंकों की कमजोरी हुई है और यह 11,782.67 के लेवल पर बंद हो गया था। जबकि S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की मामूली तेजी हुई है और यह 3,966.84 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।