रैपर बादशाह को डराने के लिए किया गया ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

BADSHAS
Badshah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:45 AM
bookmark
Badshah : चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। दोनों ने पोस्ट में यह दावा किया कि धमाका जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में हुआ, उसका मालिक प्रसिद्ध रैपर बादशाह है। उनके अनुसार, रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, अभी तक सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या हैं पूरा मामला?

चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की दिशा में विस्फोटक फेंके। ये धमाके दो अज्ञात बाइक सवारों ने किए, जिनका लक्ष्य नाइट क्लबों के आसपास दहशत फैलाना था। यह धमाका बहुत ही कम क्षमता वाला था और इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां नजर आ रही हैं। धमाके की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। साथ ही, बम निरोधक दस्ते और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल्स इकट्ठा किए।

जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह धमाका देसी बम से किया गया था, जिसमें पटाखों में भरी पोटाश का इस्तेमाल किया गया था। मौके से कुछ जूट की रस्सियां भी बरामद हुई हैं। धमाके के समय नाइट क्लब बंद थे, जिससे यह माना जा रहा है कि इस घटना का मुख्य उद्देश्य केवल दहशत फैलाना था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि धमाके के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों पर दबाव डालकर जबरन पैसे वसूलने की कोशिश हो सकती है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

बादशाह
Badshah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2024 05:50 PM
bookmark

Badshah : फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने फैंस को हिलाकर रख दिया है। दरअसल अभी-अभी खबर आई है कि आज यानी मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ में स्थित बादशाह के क्लब में विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि ये धमाका बादशाह के चंडीगढ़ के दो क्लबों में हुआ है। फिलहाल विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से पहुंच गई है और सीसीटीवी के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वर्तमान में मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोटक को फेंकने वाले लोग बाइकों पर सवार थे। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से सुतली बम के प्रकार के विस्फोटक मिले हैं, और वहां कई सुतलियां भी पाई गई हैं। अब तक की जांच में टेरर एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, और ऐसा अनुमान है कि यह घटना क्लब के पार्टनर्स के बीच आपसी विवाद का परिणाम हो सकती है। जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाखों के साथ पौटाश का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण खिड़कियों के कांच टूट गए।

शख्स ने बताई पूरी घटना

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह घटना तीन बजकर पंद्रह मिनट पर हुई। वह और अन्य लोग अंदर काम कर रहे थे, तभी एक हल्की पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। पहले धमाके की आवाज काफी धीमी थी, लेकिन फिर अचानक तेज आवाज आई और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। जब उन्होंने देखा, तो खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे। गार्ड ने भी दो मुंह ढंके हुए लड़कों को आते हुए देखा।

जल्द आरोपी होगें गिरफ्तारी

पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।

सर्द रात का सन्नाटा बदल गया चीख पुकार में, ताज होटल में बिछी थी लाशों की गठरी, पढ़िए 26/11 की दर्दनाक दस्तां

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने लगाई चाहत पांडे की क्लास, दर्शकों की बढ़ी परेशानी

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2024 07:30 PM
bookmark
Bigg Boss 18 : टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। जैसे-जैसे Bigg Boss शो आगे बढ़ रहा है उसी तरह से कंटेस्टंट की दुश्मनी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। घरवालों और बाहरवालों को 'वीकेंड का वार' का काफी इंतजार रहता है। ऐसे में 'वीकेंड का वार' एपिसोड में घरवालों के रिश्तों पर सलमान खान (Salman Khan) ने गहरी चर्चा की। इस वाकेंड के वार में सलमान खान ने खासतौर पर चाहत पांडे (Chahat Pandey) को निशाने पर लेते हुए चाहत को उनकी बदलती दोस्ती और रिश्तों की परिस्तिथियों पर जमकर लताड़ लगाई, सलमान खान का ये रूप देखकर दर्शकों को भी गहरा झटका लगा।

Bigg Boss की तरफ से लगाए गए आरोप

चाहत पांडे के ऊपर बिग बॉस ने यह आरोप लगाया कि, वह अपने रिश्तों को ठीक से नहीं निभा पातीं। बिग बॉस के इस आरोप को साबित करने के लिए एक वीडियो भी सलमान खान के सामने चलाया गया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे चाहत ने एक-एक करके अपने रिश्ते बदल लिए थे। इस वीडियो में यह दिखाया गया कि, चाहत ने पहले अविनाश मिश्रा से दोस्ती की लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह उनके दुश्मन बन गईं। इसके बाद उन्होंने रजत दलाल के साथ भी वही कहानी दोहराई। बता दें कि चाहत और रजत के बीच पहले झगड़ा हुआ पहले उनका झगड़ा हुआ, फिर दोनों ने दोस्ती की और बाद में फिर से झगड़ा हुआ।

Salman Khan का तीखा रिएक्शन

जब यह वीडियो खत्म हुआ तो सलमान खान ने चाहत पांडे से ये कहते हुए नजर आए कि, “जिस बात पर आपको शर्म आनी चाहिए, उस पर आप मुस्कुरा रही हैं। अगर आपकी जगह कोई और होता तो मुझे शर्म आ जाती।” इसके अलावा भाईजान ने कहा कि, किसी भी रिश्ते में सच्चाई सबसे मायने रखती है। अब देखन होगा कि सलमान खान के इस बयान के बाद चाहत अपने रिश्तों में कितनी सच्चाई दिखाती हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ विवादों में घिरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।