Chinese Apps Banned: सुरक्षा खतरे की चिंताओं को लेकर सरकार ने 50 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए

Chinese Apps Banned Govt bans 50 Chinese apps over security threat concerns Thumbnail
Chinese-Apps-Banned-Govt-bans-50 -Chinese-apps-over-security-threat-concerns-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2022 05:35 PM
bookmark
Chinese Apps Banned: भारत सरकार ने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 50 चीनी एप्प्स (Chinese Apps Banned) पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (The Union ministry of electronics and information technology) ने कहा कि. उसे आईटी अधिनियम की धारा 69 (ए) [IT Act Section 69 (A)] में परिकल्पित आपातकालीन प्रावधान के तहत 50 ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से अनुरोध प्राप्त हुआ था।
खबर है कि भारत सरकार ने 50 और स्मार्टफोन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो अंदाजन चीनी मूल के हो सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रतिबंधित ऐप्स की कोई ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन एक रिपोर्ट  सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है। इसके पहले साल 2020 में कुल 270 चीनी ऐप्स पर बैन (Chinese Apps Banned) लगाने के बाद साल 2022 में भारत सरकार द्वारा बैन किए गए ऐप्स (Chinese Apps Banned) का ये पहला लॉट है। ऐसा कहा जा रहा है कि, गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) नाम के एक पॉपुलर स्मार्ट फोन के खेल पहले ही Google Play Store और Apple App Store से गायब हो गए थे। और इसलिए ऐसा लगता है कि ये गेम  (Games) भारत में प्रतिबंधित ऐप्स (Banned Apps) की नई लिस्ट में शामिल हो सकता है।

बैन लिस्ट में हुए 320 ऐप्स (Chinese Apps Banned)

बैन हुई ऐप्स (Banned Apps) की पूरी लिस्ट के बारे में अभी बहुत कम आधिकारिक जानकारी सामने आई है। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची (Chinese Apps Banned List) में ज्यादा तर उन ऐप्स के क्लोन शामिल हैं जो, 2020 से भारत में पहले से ही प्रतिबंधित किए गए थे। 50 और प्रतिबंधित ऐप्स के साथ, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए कुल ऐप्स (Apps Banned by Government of India) की सूची लगभग 320 तक पहुंच सकती है। बता दू कि भारत सरकार ने इससे पहले टिक टॉक और पब जी (PUBG) मोबाइल समेत कई प्रसिद्ध ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि पबजी मोबाइल ने किसी तरह भारत में वापसी कर ली, क्राफ्टन ने नया कार्यालय स्थापित किया और अपने चीनी पार्टनर के साथ संबंध तोड़ लिया, लेकिन टिक टॉक देश में बैन ही है।
अगली खबर पढ़ें

Happy Valentine Day: फेंगशुई के अनुसार आपका बेडरूम आपके प्रेम जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, आईये जाने कैसे?

Picsart 22 02 14 11 36 03 113
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:25 AM
bookmark
आज का दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खास है क्योंकि आज वेलेंटाइन डे(Valentine Day) है । इस दिन प्रेमी युगल हों या नवविवाहित हों सभी अपने पार्टनर के साथ मिलकर ये दिन बिताते हैं । अनमेरिड कपल (Unmarried couple)हो या फिर मेरिड कपल(Married Couple) सभी के जीवन में थोड़े बहुत मनमुटाव होते रहते हैं। दाम्पत्य जीवन में ये सब होना आम है, लेकिन यदि बिना किसी बात के आए दिन तकरार होना सही नहीं हैं। यदि कभी ऐसा होता है तो आपको अपने बेडरूम(Bedroom) पर ध्यान देने की जरूरत है। फेंगशुई के अनुसार आपका बेडरूम(Bedroom) आपके प्रेम जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। यदि आपके अपने जीवनसाथी के साथ रोज बिना किसी कारण लड़ाई झगड़े हो रहे हैं तो संभव हैं आपके बेडरूम (Bedroom)में कुछ कमियां हैं जिनके कारण ऐसा हो रहा है। दरअसल बेडरूम (Bedroom)में लगातार नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के कारण ऐसा होता है। आइए जानते हैं फेंगशुई के कुछ उपाय जिनकी मदद से आप अपने बेडरूम(Bedroom) की कमियां दूर कर सकते हैं और अपने रिश्ते की डोर को मजबूत कर सकते हैं.... बेडरूम में तस्वीरें न लगाएं बेडरूम (Bedroom)में कभी भी अपने दोस्तों या परिवार की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। यदि अगर तस्वीरें हटाना संभव न हो तो उन्हें ऐसी जगह लगाएं कि बेड से वो आपको नजर न आएं। बेड के बिल्कुल सामने लगी तस्वीरों से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लाफिंग बुद्धा फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा प्रेम संबंध को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा होने से जीवन में सकारात्मकता आती है और रिश्ते भी मजबूत होते हैं। घर का रखें ध्यान घर में अगर नेगेटिव एनर्जी है, तो इसका प्रभाव भी आपके प्रेम संबंधों पर पड़ने लगता है। वहीं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रयास करें और ऐसा करने के लिए घर में साफ सफाई और सजावट करें तो बेहतर है। बेडरूम में ना रखें टीवी, कंप्यूटर टीवी, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जीवन में नकारात्मक प्रभाव लाते हैं और इनका रिश्ते पर प्रभाव भी पड़ सकता है। जी दरअसल इनकी मौजूदगी में अक्सर देखा गया है कि लोग बातचीत को कम प्राथमिकता देते हैं। वहीं फेंगशुई कहता है कि अपनी शादीशुदा जिंदगी या अपना प्रेम जीवन खुशहाल बनाने के लिए टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेडरूम से बाहर ही रखें। बेडरूम में सिंगल गद्दे ही करें इस्तेमाल लोग डबल बेड पर दो सिंगल गद्दों का प्रयोग करते हैं। वहीं अगर हम फेंगशुई की माने तो पति पत्नी के बेडरूम में एक ही फुल साइज का गद्दा होना चाहिए क्योंकि दो गद्दे कपल्स के लिए ज्यादा शुभ नहीं माने जाते हैं। शादीशुदा ना करें ये गलती शादीशुदा अपने बेडरूम में बेड के सामने कभी भी कोई मिरर या आईना ना रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे रिश्ते में लड़ाई की आशंका बढ़ जाती है। इसी के साथ बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम नहीं होना चाहिए। Read Also: IPL News:अब आईपीएल में बल्लेबाजी का धूम-धूम धड़ाका दिखाएंगे करन शर्मा
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:37 AM
bookmark
Sanskrit : अध स्मा नो वृधे भवेन्द्र नायमवा युधि। यदन्तरिक्षे पतयन्ति पर्णिनो दिद्यवस्तिग्ममूर्धानः॥ ऋग्वेद ६-४६-११॥ Hindi: हे शासक! हमारी रक्षा के लिए ऐसे युद्धक विमान दो जो पक्षी के सदृश अंतरिक्ष में जाकर शत्रुओं का विनाश कर वापस आएं। हमारी रक्षा करके हमारी उन्नति को बाधित ना होने दें। (ऋग्वेद ६-४६-११) English : O Ruler! To protect us, make available such fighter planes that go into space like birds and come back after destroying enemies. For want of protection, don't let our progress be hindered. (Rig Veda 6-46-11)