Noida News : देश को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों की जरूरत : देवेंद्र अवाना

Awana 1
The country needs the thoughts of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri: Devendra Awana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
Noida : नोएडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के बैनर तले रविवार को सद्भावना पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा सेक्टर-14ए स्थित गौतमबुद्ध की प्रतिमा से सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल तक निकाली गई। यात्रा में महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, नफरत फैलाना बंद करो, भाईचारा कायम करो, के नारे लग रहे थे। यात्रा में देशभक्ति के गीतों के बीच तिरंगे लहरा रहे थे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।

Noida News :

मंच के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि आज जिस तरह से देश में सत्ता के लिए नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, ऐसे हालात में महात्मा गांधी के विचारों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ही थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए देश के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी ने पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया था।

Noida News :

मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी के बड़े व्यक्तित्व की वजह से लोग पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भूल जाते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी ही थे, जिन्होंने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था। शास्त्री जी की ईमानदारी इस स्तर की थी कि उनके निधन के बाद उनका कर्ज उनके बेटे ने चुकाया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, नरेंद्र शर्मा, विक्की तंवर, राजकुमार एडवोकेट, जागेश, मेहराजुद्दीन उस्मानी, रामवीर यादव, गौरव मुखिया, अरविंद चौहान, राकेश यादव, मनोज प्रजापति और मंगल यादव आदि उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16- हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनी इमली कर चुकी हैं फिल्मों में भी काम, आयुष्मान खुराना की फिल्म से किया है डेब्यू

Picsart 22 10 02 09 18 57 513
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark
Bigg Boss 16- स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'इमली' में इमली (Imle) का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) ने इस सीरियल के माध्यम से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। सीरियल के माध्यम से घर-घर में पहचान बनाने वाली सुंबुल अब बिग बॉस के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आई है। इस सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी 16 कंटेस्टेंट में सुंबुल सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई है। इसके साथ ही सुंबुल इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी है, जो हर सप्ताह के लिए 12 लाख रुपए की मोटी रकम ले रही है। मात्र 19 साल की सुंबुल (Sumbul Tauqeer) टेलीविजन जगत का एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी है। हालांकि सुंबुल को पॉपुलैरिटी स्टार प्लस के सीरियल इमली के माध्यम से मिली है, लेकिन ये बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही टेलीविजन जगत में एंट्री ले चुकी है। मध्य प्रदेश के कटनी में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी सम्बुल के पिता हसन खान टेलीविजन जगत के एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। जब यह मात्र 6 साल की थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इनके पिता ने एकल पेरेंट्स के रूप में इनका और इनकी बहन का पालन पोषण किया है। इन्होंने मात्र 8 साल की उम्र में टेलीविजन जगत में कदम रखा था साल 2011 में इन्होंने सीरियल 'चंद्रगुप्त मौर्य' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2013 में 'जोधा अकबर' में मेहताब का किरदार निभाया था। साल 2019 में 'वारिस', और सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले नाटक 'इशारों इशारों' में भी सपोर्टिंग रोल निभाया। सुंबुल रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर का भी हिस्सा बन चुकी है। टीवी शोज में काम करने के अलावा यह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 से इन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। मात्र 19 साल की उम्र में इतना पॉपुलर चेहरा बन चुकी सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer in Bigg Boss 16) अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट बनकर आई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस शो में ये कितना कमाल दिखा पाती हैं।

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट लिस्ट -

बिग बॉस के इस सीजन का आगाज हो चुका है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट ये हैं - 1. एमसी स्टैन (MC Stan) 2. निमृत कौर अहलूवालिया 3. टीना दत्ता 4. अंकित गुप्ता 5. सुंबुल तौकीर 6. मान्या सिंह 7. सौंदर्य शर्मा 8. शालीन भनोट 9. श्रीजिता डे 10. शिव ठाकरे 11. प्रियंका चहर चौधरी 12. साजिद खान 13. गौतम विज 14. गोरी नागोरी
Bigg Boss 16- बिग बॉस हाउस का इनसाइड वीडियो आया सामने, सर्कस थीम पर बना बिग बॉस हाउस लग रहा बेहद खूबसूरत
   
अगली खबर पढ़ें

Shardiya Navratri 2022: कालरात्रि है माँ का सातवां रूप, ग्रह-बाधाओं को करती है दूर

Shardiya navratri 2022 day 7
Shardiya Navratri 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2022 02:25 PM
bookmark

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का आज सातवां दिन है। मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। भगवती कालरात्रि का ध्यान, कवच, स्तोत्र का जाप करने से 'भानुचक्र' जागृत होता है। इनकी कृपा से अग्नि भय, आकाश भय, भूत पिशाच स्मरण मात्र से ही भाग जाते हैं। कालरात्रि माता भक्तों को अभय प्रदान करती है।

Shardiya Navratri 2022

मां कालरात्रि का स्वरुप इनके शरीर का रंग घने अंधकार की भाँति काला है, बाल बिखरे हुए, गले में विद्युत की भाँति चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं जो ब्रह्माण्ड की तरह गोल हैं, जिनमें से बिजली की तरह चमकीली किरणें निकलती रहती हैं। इनकी नासिका से श्वास, निःश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं। इनका वाहन 'गर्दभ' (गधा) है।

दाहिने ऊपर का हाथ वरद मुद्रा में सबको वरदान देती हैं, दाहिना नीचे वाला हाथ अभयमुद्रा में है। बायीं ओर के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा और निचले हाथ में खड्ग है। माँ का यह स्वरूप देखने में अत्यन्त भयानक है किन्तु सदैव शुभ फलदायक है। अतः भक्तों को इनसे भयभीत नहीं होना चाहिए। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है।

इस दिन साधक का मन सहस्त्रारचक्र में अवस्थित होता है। साधक के लिए सभी सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। इस चक्र में स्थित साधक का मन पूर्णत: माँ कालरात्रि के स्वरूप में अवस्थित रहता है, उनके साक्षात्कार से मिलने वाले पुण्य का वह अधिकारी होता है, उसकी समस्त विघ्न बाधाओं और पापों का नाश हो जाता है और उसे अक्षय पुण्य लोक की प्राप्ति होती है।

पूजा मंत्र दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। आज की पूजा का आरंभ नीचे लिखे मंत्र से करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

यह प्रार्थना अवश्य करें हे जगतजननी, करूणामयी, आनंद व स्नेहीमयी आपकी सदा जय हो। हे अम्बे, पंखहीन पक्षी और भूख से पीड़ित बच्चे जिस प्रकार अपनी मां की राह देखते हैं, उसी प्रकार मैं आपकी दया की प्रतिक्षा कर रहा हूं। हे अमृतमयी मां आप शीघ्र ही आकर मुझे दर्शन दें। मैं आपका रहस्य जान सकूं, ऐसी बुद्धि मुझे प्रदान करें।

Rashifal 2 October 2022 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

क्षमा मांगे पाठ पूर्ण करने पर मां को मौसमी फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाएं और आरती अवश्य करें। आरती करने के बाद अपने दोनों कान पकड़ मां से क्षमा याचना करें। बोले, परमेश्वरी मेरे द्वारा दिन रात सहस्त्रों अपराध होते रहते हैं। यह मेरा दास है, ऐसा जानकर मेरे उन अपराधों को आप कृपा पूर्वक क्षमा करो। परेमश्वरी, मैं आह्वान नहीं जानता, विसर्जन करना नहीं जानता तथा पूजा करने का ढंग भी नहीं जानता। मुझे क्षमा करो। देवी सुरेश्वरी, मैंने जो मंत्रहीन, क्रियाहीन और भक्तिहीन पूजन किया है, वह सब आपकी दया से पूर्ण हो। मैं आपकी दया का पात्र हूं, जैसा चाहे, वैसा करो। देवी परमेश्वरी, अज्ञानता से अथवा बुद्धि भ्रांत होने के कारण मैंने जो न्यूनता या अधिकता कर दी हो, वह सब क्षमा करो और प्रसन्न हों। सच्चिदानंद स्वरूपा परमेश्वरी, जगत्माता, आप प्रेमपूर्वक मेरी यह पूजा स्वीकार करो और मुझ पर प्रसन्न रहो।