UP News : ग्रेटर नोएडा के जिम्स में पूर्व सैनिकों को मिलगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा : पाठक

Jims
Ex-servicemen will get cashless medical facility in gyms of Greater Noida: Pathak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:22 AM
bookmark
नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ऐसा संस्थान बन गया है, जहां पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को बेनकदी (कैशलेस) चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने ‘बीएसएल-3 लैब’ का उद्घाटन किया। इस लैब में तीव्र संक्रामक बैक्टीरिया या वायरस की जांच हो सकेगी।

UP News

Noida News : एचसीएल के इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग

जिम्स के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिम्स को प्रदेश का सबसे बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। इसे आगे बढ़ाने के लिए निदेशक जो प्रस्ताव भेजेंगे, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि कम समय में चिकित्सा, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। निजी अस्पतालों में आमतौर पर मरीजों का शोषण होता है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों को अच्छी चिकित्सा सुविधा वाले संस्थान बनाने की जरूरत है। उन्होंने जिम्स के अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपनी बेहतर सुविधा का प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे निजी अस्पतालों के बजाय लोग सरकारी अस्पतालों की तरफ आए।

Tripura Election : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : मतदान शुरू, 259 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

UP News

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दुगनी हो गई है, 2017 में प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज थे अब यह संख्या 65 पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Turkey Earthquake : भूकंप प्रभावित तुर्किये, सीरिया के लिये गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण भेजे गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

Dawa
Critical healthcare equipment sent to earthquake-hit Turkey, Syria: Ministry of Health
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:59 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिये आपात राहत सहायता के तौर पर सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षा सामग्री, गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Turkey Earthquake

Greater Noida News : लीज प्लान जारी करने में देरी पर प्रभारियों को चेतावनी

तुर्किये और सीरिया को भेजी गयी आपात राहत सामग्री एवं संबंधित प्रयासों को रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ भारत कर रहा सीरिया और तुर्किये की मदद।’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तुर्किये और सीरिया को मानवीय सहायता प्रयासों के तहत जीवन रक्षक आपात दवाएं, सुरक्षा सामग्री, चिकित्सा उपकरण, गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण आदि प्रदान कर रहा है।

Turkey Earthquake

मंत्रालय के बयान के अनुसार, छह फरवरी को 12 घंटे के भीतर हिंडन हवाई अड्डे से तीन ट्रक राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें आपात जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षा सामग्री शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि इसके बाद 5,945 टन आपात राहत सामग्री भेजे गई, जिसमें 27 तरह की जीवन रक्षक दवाएं, दो प्रकार की सुरक्षा सामग्री और तीन तरह के गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण शामिल हैं । इनका मूल्य करीब दो करोड़ रुपये हैं।

National News : कृषि उड़ान योजना से 21 और हवाई अड्डों को जोड़ेगी सरकार : सिंधिया

10 फरवरी को सीरिया और तुर्किये के लिये बड़ी मात्रा में राहत समग्री भेजी गई। इसमें सीरिया के लिये 72 गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दवाएं एवं 7.3 टन सुरक्षा सामग्री शामिल है, जिसका मूल्य 1.4 करोड़ रुपये है। वहीं तुर्किये के लिये 14 तरह के चिकित्सा एवं गंभीर स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों सहित राहत सामग्री भेजी गई, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,818 हुई

IMG 20230118 131835
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country decreased to 1,818
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:03 AM
bookmark
 

Corona Cases Update : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,84,274 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,818 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,753 पर स्थिर है।

Corona Cases Update :

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,818 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,41,51,703 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Saharanpur News लाठी-डंडों से पिटाई कर डाक्टर को उतारा मौत के घाट