Panipuri Banned in Nepal- नेपाल में इस वजह से पानीपुरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

Picsart 22 06 27 16 55 15 032
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:30 PM
bookmark
Panipuri Banned in Nepal- नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) और इसके आसपास के इलाके में हाय जी का प्रकोप फैला हुआ है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी काठमांडू व आसपास के इलाकों में हैजे के करीब 12 मामले सामने आ चुके हैं। नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक हैजा से जुड़े नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। घाटी में लगातार बढ़ रहे हैजा संक्रमण को देखते हुए काठमांडू घाट के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानीपुरी की बिक्री (Panipuri Banned in Nepal) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध काठमांडू में स्थानीय नगर प्रशासन की तरफ से लगाया गया है।

पानीपुरी के पानी में मिले हैजा के बैक्टीरिया-

काठमांडू नगर प्रशासन ने ये दावा किया है कि पानी पुरी में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए हैं, जिसकी वजह से पानीपुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेतु के मुताबिक काठमांडू शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेजी से फैलते हैजा के खतरे को देखते हुए, भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्रों में भी पानीपुरी की बिक्री (Panipuri Banned in Nepal) पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है।
Uttarakhand- चलती कार में मां और उसकी 6 साल की बेटी के साथ हुआ गैंगरेप

नेपाल में तेजी से फैल रहा हैजा-

पड़ोसी मुल्क नेपाल में हैजा का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां के स्वास्थ्य जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक काठमांडू घाटी में 7 हैजा संक्रमितो के मिलने के साथ, यहां कुल हैजा रोगियों की संख्या 12 पर पहुंच चुकी है। अब तक मिले मरीजों में से 2 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Work From home को कानूनी अधिकार देने की योजना बना रहा है ये देश

Picsart 22 06 23 16 11 55 045
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:01 AM
bookmark
Work From Home- पिछले 2 सालों से वैश्विक महामारी के चलते वर्क फ्रॉम होम को काफी बढ़ावा मिला है। ऐसे अब एक ऐसे देश का नाम सामने आया है, जो अपने देश में काम कर रहे वर्कर को वर्क फ्रॉम होम कानूनी अधिकार (Legal Right to work From Home) के रूप में देने की योजना बना रहे हैं। दरअसल दो डच सांसदों ने Work From Home को कानूनी अधिकार के रूप में लागू करने का प्रस्ताव रखा है, इसके लागू होते ही नीदरलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जो कानूनी रूप से Remote Working flexibility की अनुमति देगा। वेयनवर्ग ने बुधवार को ब्लूमबर्ग को बताया कि, नए कानून को यूरोपीय समर्थक D- 66 पार्टी के सदस्य स्टीवन वैन वेयनवर्ग वह ग्रीन पार्टी के विधायक सेना मातौग द्वारा पेश किया जाएगा। 3 जुलाई को ग्रीष्मावकाश में प्रवेश करने से पहले दोनों सांसदों द्वारा सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।
Death Risk- सावधान! अगर इतनी देर तक एक पैर पर नहीं हो सकते खड़े, तो मंडरा रहा है मौत का खतरा
वेयनवर्ग ने कहा है कि - "हमें इस कानून के लिए हरी झंडी मिल गई है। कर्मचारियों और नियोक्ता संघ दोनों से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है गर्मियों से पहले यह लागू हो जाएगा"।
अगली खबर पढ़ें

Death Risk- सावधान! अगर इतनी देर तक एक पैर पर नहीं हो सकते खड़े, तो मंडरा रहा है मौत का खतरा

Picsart 22 06 23 15 20 19 052
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:16 AM
bookmark
Death Risk- लंबी एवं निरोग ज़िंदगी के लिए व्यक्ति के शरीर का फिट एवं एक्टिव रहना अत्यंत आवश्यक है। हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक खानपान के साथ योग एवं व्यायाम की भी सलाह दी जाती है। व्यक्ति की लंबी आयु के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में एक ऐसे शोध का परिणाम सामने आया है, जो किसी व्यक्ति के जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी कर सकता है। दरअसल ब्राजील में हुए एक शोध के मुताबिक मध्यम आयु वर्ग के लोग, जो कम से कम 10 सेकंड के लिए एक पैर पर बैलेंस नहीं बना पाते हैं, उनके 10 सालों के भीतर मरने का खतरा (Death Risk) दोगुना बढ़ जाता है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित हुए एक अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है। यहां के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग अगर एक पैर पर 10 सेकंड से ज्यादा खड़े नहीं हो पाते हैं, तो अगले 10 साल में उनकी मरने की संभावना (Death Risk) दोगुनी हो जाती।

10 सालों के अध्ययन के बाद पहुंचे हैं इस परिणाम पर -

ब्राजील (Brazil) के वैज्ञानिकों द्वारा इस तथ्य पर 10 सालों तक रिसर्च किया गया है। 10 सालों तक लगातार बैलेंस टेस्ट किए गए और जानने का प्रयास किया गया कि 10 सेकंड तक एक पैर पर खड़े होने के संतुलन के आधार पर, क्या लोगों के जीवन के दिनों के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। इस रिसर्च को करने के लिए 1700 लोगों पर इसका प्रयोग किया गया। 2009 से 2022 तक उनका रूटीन हेल्थ चेकअप किया गया। जिन लोगों पर यह टेस्ट किया गया उनकी उम्र 51 से 75 साल के बीच थी। इसमें 68% लोग पुरुष थे। जब इनकी औसत आयु निकाली गई तो वह 61 वर्ष निकली।

17 सौ लोगों पर किए गए परीक्षण की जो रिपोर्ट सामने आई है वह कुछ इस प्रकार है -

इस परीक्षण में 51 से 55 उम्र के 5% लोग टेस्ट को पास नहीं कर पाए। 56 से 60 साल की उम्र में 8% लोग इस टेस्ट को तो को पास नहीं कर पाए। 61 से 65 साल के लोगों में 18% लोग टेस्ट पास करने में सफल नहीं हुए। 66 से 70 साल कि लोगों में से 30% लोग बैलेंस टेस्ट में फेल हो गए, व 71 से 75 साल के लोगों में 54% लोग टेस्ट को पास नहीं कर पाए। शोधकर्ताओं ने 10 साल की अवधि में यह पाया कि बैलेंस टेस्ट में असफल रहने वाले 17.5% लोगों की मौत अगले 10 साल के अंदर हो गई, जबकि बैलेंस टेस्ट पास करने वाले लोगों में से 4.6% लोगों की ही मौत अगले 10 सालों में हुई। रिसर्च में वैज्ञानिकों ने बैलेंस टेस्ट में फेल होने वाले लोगों का बीमारियों से भी गहरा कनेक्शन पाया। जो लोग बैलेंस टेस्ट में फेल हुए थे, उनमें मोटापा, हाइपरटेंशन, डिस्लिपिडेमिया, और कोरोनरी आर्टरी जैसी बीमारियां थी।
Health: चित्त एकाग्र और प्रसन्न रहता है ‘सेम की फली’ खाने से!

कैसे करें बैलेंस टेस्ट -

बैलेंस टेस्ट करने के लिए आपको किसी लैब या टेक्निकल जांच की आवश्यकता नहीं है। घर पर बहुत ही आसानी पूर्वक एक टेस्ट किया जा सकता। 1. इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले आप अपने दाएं अथवा बांए, किसी भी एक पैर पर एक 10 सेकंड के लिए खड़े हो जाएं। 2. ऊपर किए गए पैर को, जमीन पर रखे पैर के पीछे रखे। इस दौरान हाथ दोनों हाथों को साइड में रखें। नजरों के सामने रखें, व दूर तक देखने का प्रयास करें