भगवान का यह वरदान आपके घर में लाता है धन-दौलत और खुशियां

भगवान का यह वरदान आपके घर में लाता है धन-दौलत और खुशियां
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:44 PM
bookmark

Tulsi ke Upay : परम पिता परमात्मा कहें, अथवा प्रकृति कहें वह परमशक्ति सब पर मेहरबान रहती है। उसी परम शक्ति को हम भगवान कहते हैं। भगवान ने मानवता को सुखी रखने के अनेक उपाय कर रखे हैं। उन्हीं उपायों में भगवान के वरदान के रूप में हमें तुलसी का पौधा मिला है। तुलसी कोई सामान्य पौधा नहीं है। असल में तुलसी पूरी मानवता को दिया गया भगवान का वरदान है। हम यहां विस्तार से आपको बता रहे हैं कि जिसके घर-आंगन में तुलसी का पौधा रहता है उस घर में धन-दौलत व खुशियां कैसे मौजूद रहती हैं।

Tulsi ke Upay

तुलसी का महत्व

एक समय था जब हर सनातनी हिंदू के आंगन में तुलसी का पौधा अपनी पूरी गरिमा के साथ लहलहाता था। घर की महिलाएं प्रात: काल स्नान कर तुलसी माता को जल अर्पित करती एवं संध्या के समय तुलसी के चौरे पर दिया जलाती। हिंदू संवत्सर का एक पूरा माह कार्तिक तो तुलसी पूजा के लिए ही विशेष रूप से जाना जाता है। तुलसी की पूजा एक धार्मिक कर्तव्य था क्योंकि हमारे ऋषियों एवं मनीषियों ने यह जान लिया था कि तुलसी ईश्वर प्रदत्त अमृत है।

यह ऐसी जड़ी बूटी है जो मनुष्य के शरीर में उत्पन्न होने वाले अनेक रोगों का न केवल उपचार करती है बल्कि इसके निकट खड़े होने ,स्पर्श करने, रोपने एवं जल चढ़ाने मात्र से अनेक रोगों से बचाव हो जाता है। तुलसी मैया वातावरण को शुद्ध कर आक्सीजन प्रदान करती हैं। ऑक्सीजन ही तो प्राण वायु है जिसके बिना जीवन की कल्पना असंभव है। तुलसी रोगाणु नाशक औषधि है, अत: तुलसी मैया की पूजा अर्चना का विधान किया गया ताकि पवित्र भारत भूमि में प्रत्येक घर के आंगन में तुलसी का बिरवा फले फूले।

तुलसी के प्रकार

तुलसी दो प्रकार की होती है श्वेत व श्याम ,जिन्हें आमजन की भाषा में रामा व श्यामा तुलसी कहा जाता है ।रामा तुलसी का ही प्रयोग पूजा में किया जाता है किंतु उपचार की दृष्टि से श्यामा तुलसी अधिक लाभ देने वाली मानी जाती है। तुलसी की महिमा का वर्णन वेदों में भी किया गया है तुलसी के अनेक नाम है । तुलसी के नाम उसके गुणो के आधार पर रखे गए हैं ।तुलसी के हमारे वैदिक ग्रन्थो में नाम इस प्रकार पाए जाते हैं-

1-कायस्था -क्योंकि यह शरीर को दृढ़ बनाती है

2-सरला-इसकी उपलब्धता आसान है।

3-पूत पत्री -इसके पत्ते अत्यंत शुद्ध एवं पवित्र होने के कारण इसे पूतपत्री भी कहा जाता है ।

4-तीव्रा-क्योंकि यह अत्यंत तीव्र गति से प्रभाव डालती है।

5-दैत्याघ्नि-क्यों कि यह रोग के कारकों का विनाश करती है।

6-सुरसा-क्यों की यह रस ग्रंथियां को स्फूर्तिदायक बनाती है।

7- पावनी-शुद्ध करती है पावन बनाती है।

8-सुलभा-कोमलता व पुष्टता प्रदान करती है।

9-देव दुन्दुभि-देवताओं के समान गुणो से युक्त है।

10-हरी प्रिया-तुलसी हरि प्रिया नाम से भी प्रसिद्ध है ।हमारे घर में जब तुलसी की पूजा होती थी तो एक आरती गाई जाती थी।

तुलसी की आरती

नमो नमो तुलसा महारानी कौन तेरो बाप कौन महतारी किसकी हो तुम अधिक पियारी तुलसी का जवाब है कि- धर्म मेरो बाप मेघ महतारी, शालिग्राम की अधिक प्यारी । और 56 भोग धरे प्रभु आगे, बिन तुलसी प्रभु एक न मानी। नमो नमो तुलसा महारानी।

तुलसी सर्दी कफ एवं बुखार में परम उपयोगी है

आईए अब बात करते हैं जुकाम खांसी एवं बुखार में तुलसी से उपचार कैसे करें-

जुकाम : छोटी इलायची (हरी इलायची )के कुल दो दाने और एक ग्राम तुलसी की बौर( मंजरी) डालकर काढ़ा बनाकर चाय की तरह दूध एवं चीनी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम जड़ से ठीक हो जाता है इस प्रयोग को दिन में 4 से 5 बार कर सकते हैं।

दालचीनी : (सिनेमन) सोंठ (अदरक को सुखाकर बनाया जाता है एवं किराने की दुकान में आसानी से उपलब्ध हो जाता है) व हरी इलायची,(छोटी इलायची) तीनों एक-एक ग्राम व तुलसी दल 6 ग्राम इन्हें पीसकर चाय बनाए और एक-एक घूंट पिए।दिन में ऐसी चाय चार बार भी ले सकते हैं। 3-यदि जुकाम के साथ बुखार भी हो तो चाय के अलावा तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर दिन में चार बार चाट ले। जुकाम के कारण होने वाला ज्वर शांत हो जाएगा।

खांसी -

सूखी खांसी हो तो तुलसी के बीज, अदरक और प्याज समान मात्रा में लेकर कूटें और मिश्रण में शहद मिलाकर उपयोग करें। यदि सूखी खांसी के साथ छाती में घर-घर हो तो तुलसी के बीज और मिश्री बराबर मात्रा में लेकर पीस ले इसकी तीन-तीन ग्राम मात्रा पानी के साथ लें।24 घंटे में ही खांसी ठीक हो जाएगी। यदि खांसी के साथ-साथ कफ भी आ रहा हो तो श्याम तुलसी का रस एक एक चम्मच सुबह दोपहर और रात को पिए। काली तुलसी का रस और मधुमक्खी का शहद मिलाकर चाटने से एक सप्ताह में किसी भी प्रकार की खांसी ठीक हो जाती है।

तुलसी की सूखी पत्तियों का चूर्ण शहद के साथ लेकर चाटने से भी खांसी और सीने से होने वाले घर-घर की आवाज ठीक हो जाती है। काली मिर्च और तुलसी के पत्ते समान मात्रा में लेकर पीस ले और उनकी छोटी-छोटी मूंग के दाने के बराबर गोलियां बना ले। दिन भर में चार-पांच बार चूसे। इससे कुकर खांसी भी ठीक हो जाती है। एक चम्मच तुलसी के रस में दो चम्मच शहद और आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से खांसी और बुखार दोनों में आराम होता है। तुलसी की चाय बनाकर पिए आपको हमेशा स्फूर्ति का अनुभव होगा। अगर आप चाय की पत्ती की जगह तुलसी दल को सुखा कर रख ले और उसी की चाय पिए तो कफ ,सर्दी ,जुकाम, थकान, बुखार या सर दर्द आपके पास भी नहीं भटकेंगे।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार को गोली मार उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भगवान का यह वरदान आपके घर में लाता है धन-दौलत और खुशियां

भगवान का यह वरदान आपके घर में लाता है धन-दौलत और खुशियां
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:44 PM
bookmark

Tulsi ke Upay : परम पिता परमात्मा कहें, अथवा प्रकृति कहें वह परमशक्ति सब पर मेहरबान रहती है। उसी परम शक्ति को हम भगवान कहते हैं। भगवान ने मानवता को सुखी रखने के अनेक उपाय कर रखे हैं। उन्हीं उपायों में भगवान के वरदान के रूप में हमें तुलसी का पौधा मिला है। तुलसी कोई सामान्य पौधा नहीं है। असल में तुलसी पूरी मानवता को दिया गया भगवान का वरदान है। हम यहां विस्तार से आपको बता रहे हैं कि जिसके घर-आंगन में तुलसी का पौधा रहता है उस घर में धन-दौलत व खुशियां कैसे मौजूद रहती हैं।

Tulsi ke Upay

तुलसी का महत्व

एक समय था जब हर सनातनी हिंदू के आंगन में तुलसी का पौधा अपनी पूरी गरिमा के साथ लहलहाता था। घर की महिलाएं प्रात: काल स्नान कर तुलसी माता को जल अर्पित करती एवं संध्या के समय तुलसी के चौरे पर दिया जलाती। हिंदू संवत्सर का एक पूरा माह कार्तिक तो तुलसी पूजा के लिए ही विशेष रूप से जाना जाता है। तुलसी की पूजा एक धार्मिक कर्तव्य था क्योंकि हमारे ऋषियों एवं मनीषियों ने यह जान लिया था कि तुलसी ईश्वर प्रदत्त अमृत है।

यह ऐसी जड़ी बूटी है जो मनुष्य के शरीर में उत्पन्न होने वाले अनेक रोगों का न केवल उपचार करती है बल्कि इसके निकट खड़े होने ,स्पर्श करने, रोपने एवं जल चढ़ाने मात्र से अनेक रोगों से बचाव हो जाता है। तुलसी मैया वातावरण को शुद्ध कर आक्सीजन प्रदान करती हैं। ऑक्सीजन ही तो प्राण वायु है जिसके बिना जीवन की कल्पना असंभव है। तुलसी रोगाणु नाशक औषधि है, अत: तुलसी मैया की पूजा अर्चना का विधान किया गया ताकि पवित्र भारत भूमि में प्रत्येक घर के आंगन में तुलसी का बिरवा फले फूले।

तुलसी के प्रकार

तुलसी दो प्रकार की होती है श्वेत व श्याम ,जिन्हें आमजन की भाषा में रामा व श्यामा तुलसी कहा जाता है ।रामा तुलसी का ही प्रयोग पूजा में किया जाता है किंतु उपचार की दृष्टि से श्यामा तुलसी अधिक लाभ देने वाली मानी जाती है। तुलसी की महिमा का वर्णन वेदों में भी किया गया है तुलसी के अनेक नाम है । तुलसी के नाम उसके गुणो के आधार पर रखे गए हैं ।तुलसी के हमारे वैदिक ग्रन्थो में नाम इस प्रकार पाए जाते हैं-

1-कायस्था -क्योंकि यह शरीर को दृढ़ बनाती है

2-सरला-इसकी उपलब्धता आसान है।

3-पूत पत्री -इसके पत्ते अत्यंत शुद्ध एवं पवित्र होने के कारण इसे पूतपत्री भी कहा जाता है ।

4-तीव्रा-क्योंकि यह अत्यंत तीव्र गति से प्रभाव डालती है।

5-दैत्याघ्नि-क्यों कि यह रोग के कारकों का विनाश करती है।

6-सुरसा-क्यों की यह रस ग्रंथियां को स्फूर्तिदायक बनाती है।

7- पावनी-शुद्ध करती है पावन बनाती है।

8-सुलभा-कोमलता व पुष्टता प्रदान करती है।

9-देव दुन्दुभि-देवताओं के समान गुणो से युक्त है।

10-हरी प्रिया-तुलसी हरि प्रिया नाम से भी प्रसिद्ध है ।हमारे घर में जब तुलसी की पूजा होती थी तो एक आरती गाई जाती थी।

तुलसी की आरती

नमो नमो तुलसा महारानी कौन तेरो बाप कौन महतारी किसकी हो तुम अधिक पियारी तुलसी का जवाब है कि- धर्म मेरो बाप मेघ महतारी, शालिग्राम की अधिक प्यारी । और 56 भोग धरे प्रभु आगे, बिन तुलसी प्रभु एक न मानी। नमो नमो तुलसा महारानी।

तुलसी सर्दी कफ एवं बुखार में परम उपयोगी है

आईए अब बात करते हैं जुकाम खांसी एवं बुखार में तुलसी से उपचार कैसे करें-

जुकाम : छोटी इलायची (हरी इलायची )के कुल दो दाने और एक ग्राम तुलसी की बौर( मंजरी) डालकर काढ़ा बनाकर चाय की तरह दूध एवं चीनी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम जड़ से ठीक हो जाता है इस प्रयोग को दिन में 4 से 5 बार कर सकते हैं।

दालचीनी : (सिनेमन) सोंठ (अदरक को सुखाकर बनाया जाता है एवं किराने की दुकान में आसानी से उपलब्ध हो जाता है) व हरी इलायची,(छोटी इलायची) तीनों एक-एक ग्राम व तुलसी दल 6 ग्राम इन्हें पीसकर चाय बनाए और एक-एक घूंट पिए।दिन में ऐसी चाय चार बार भी ले सकते हैं। 3-यदि जुकाम के साथ बुखार भी हो तो चाय के अलावा तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर दिन में चार बार चाट ले। जुकाम के कारण होने वाला ज्वर शांत हो जाएगा।

खांसी -

सूखी खांसी हो तो तुलसी के बीज, अदरक और प्याज समान मात्रा में लेकर कूटें और मिश्रण में शहद मिलाकर उपयोग करें। यदि सूखी खांसी के साथ छाती में घर-घर हो तो तुलसी के बीज और मिश्री बराबर मात्रा में लेकर पीस ले इसकी तीन-तीन ग्राम मात्रा पानी के साथ लें।24 घंटे में ही खांसी ठीक हो जाएगी। यदि खांसी के साथ-साथ कफ भी आ रहा हो तो श्याम तुलसी का रस एक एक चम्मच सुबह दोपहर और रात को पिए। काली तुलसी का रस और मधुमक्खी का शहद मिलाकर चाटने से एक सप्ताह में किसी भी प्रकार की खांसी ठीक हो जाती है।

तुलसी की सूखी पत्तियों का चूर्ण शहद के साथ लेकर चाटने से भी खांसी और सीने से होने वाले घर-घर की आवाज ठीक हो जाती है। काली मिर्च और तुलसी के पत्ते समान मात्रा में लेकर पीस ले और उनकी छोटी-छोटी मूंग के दाने के बराबर गोलियां बना ले। दिन भर में चार-पांच बार चूसे। इससे कुकर खांसी भी ठीक हो जाती है। एक चम्मच तुलसी के रस में दो चम्मच शहद और आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से खांसी और बुखार दोनों में आराम होता है। तुलसी की चाय बनाकर पिए आपको हमेशा स्फूर्ति का अनुभव होगा। अगर आप चाय की पत्ती की जगह तुलसी दल को सुखा कर रख ले और उसी की चाय पिए तो कफ ,सर्दी ,जुकाम, थकान, बुखार या सर दर्द आपके पास भी नहीं भटकेंगे।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार को गोली मार उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पौष अमावस्या के दिन करें अपनी राशि के अनुसार उपाय, दूर होगा पितृ एवं सर्प दोष 

पौष माह में आने वाली अमावस्या तिथि के दिन किए जाने वाले धार्मिक कृत्यों का प्रभाव समस्त राशि वालों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है

पौष अमावस्या के दिन करें अपनी राशि के अनुसार उपाय, दूर होगा पितृ एवं सर्प दोष 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2024 07:28 PM
bookmark
Paush Amavasya 2024 : पौष माह में आने वाली अमावस्या तिथि के दिन किए जाने वाले धार्मिक कृत्यों का प्रभाव समस्त राशि वालों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है. हर साल पौष माह की अमावस्या तिथि को दान स्नान की परंपरा को निभाते हुए लोग पवित्र स्थानों में जाकर इन कार्यों को करते हैं. इसके अलावा भक्त अपने अपने सामर्थ्य अनुसार इस दिन दान पुण्य से जुड़े कार्यों को अवश्य करते हैं. शास्त्रों में इस दिन का विशेष उल्लेख प्राप्त होता है तथा पौष अमावस्या के दिन पितरों का पूजन करना विशेष माना गया है. पौष अमावस्या के दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये विशेष कार्य  Paush Amavasya remedies according to zodiac sign पौष माह की यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस अवसर पर स्नान और दान का विशेष प्रभाव प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस अमावस्या पर राशि के अनुसार कौन से उपाय कर लेने से मिलेगा मुक्ति तथा दोष निवारण का फल. मेष राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  मेष राशि वालों को पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए . वृषभ राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  वृष राशि वालों को पितृ एवं ग्रह दोष से मुक्ति के लिए पौष अमावस्या के दिन दूध का दान करना चाहिए. मिथुन राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  मिथुन राशि वालों को ग्रह दोष बचाव हेतु पौष अमावस्या के दिन हरे रंग के वस्त्र दान करने चाहिए. कर्क राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  कर्क राशि वालों को पौष अमावस्या के दिन सफेद रंग के तिलों का दान करना चाहिए.

मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अब नहीं रहेगा कोई भ्रम, इस दिन मनाएं मकर संक्रांति

सिंह राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  सिंह राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गेहूं का दान करना चाहिए . कन्या राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  कन्या राशि वालों को पौष अमावस्या के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए. Paush Amavasya 2024 तुला राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  तुला  राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गरीबों में खीर का दान करना चाहिए. वृश्चिक राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  वृश्चिक  राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गुड़ और चने का दान करना चाहिए . धनु राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  धनु राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन चंदन और हल्दी का दान करना चाहिए. मकर राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  मकर राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन काले कंबल का दान करना चाहिए . कुंभ राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  कुंभ राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन काली उड़द की दाल  का दान करना चाहिए . मीन राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय  पितृ एवं ग्रह दोष से मुक्ति के लिए इस दिन घी का दान करना चाहिए . अचार्या राजरानी Paush Amavasya 2024

इतने क्विंटल का है राम मंदिर का घंटा, बनाने में लगे 70 कारीगर