कौन सा रुम हीटर इन सर्दियों मे रहेगा आपके रुम के लिए फिट, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

आज मार्केट में अलग-अलग हीटिंग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं।

Heat e1700301902703
6 Best Room Heaters
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2023 09:06 PM
bookmark
6 Best Room Heaters सर्दियां शुरु होते ही सबके रजाई कंबल और गर्म कपड़े निकल आते है । सब लोग अपने आप को गर्म रखने की कवायद करने लगते हैं । शहरो मे अपने आप को गर्म रखने का एक विकल्प और भी हैं वो है रुम हीटर जो आज कल शहर के अधिकतर घरो में रुम हीटर का प्रयोग होता है । आज मार्केट में अलग-अलग हीटिंग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं। आने वाली ठंड को देखते हुए रुम हीटर खरीदना एक बेहतर विकल्प है । आज हम आपको भारतीय बाजार मे मिलने वाले बेस्ट रुम हीटर के बारें मे बताने जा रहें हैं । जो आपको किफायती दाम मे  मिलेंगे ,बिजली की खपत भी कम करेंगे और साथ-साथ कही भी कैरी करने मे आसान होंगे।

उषा रुम हीटर विद ओवर हिटिंग प्रोटेक्शन

(USHA Quartz Room Heater with Overheating Protection ): इस रुम हीटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की आप अपने आराम के अनुसार हिटिंग पोजीशन को सेट कर सकतें है । इसके साथ इसमे ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो ज्यादा गर्म होने पर आपको सेफ्टी प्रदान करता है ।इससे आने वाला बिजली का खर्चा भी कम आता है । इसके दाम USHA Room Heater Price: 1,270 रुपये है । ओरिएन्ट रुम हीटर( Orient Electric Areva Fan Room Heater):यह रुम हीटर छोटा ,पोर्टेबल रस्ट फ़्री प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है । यह रुम हीटर एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ आता है । इसकी मोटर को लॉन्ग लाईफ देने के लियें इसे कॉपर का बनाया गया है । जबकि इसके एक्सटीरियर को एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया गया है। इसके दाम  Room heater for home Price: Rs 1,440 . बजाज रुम हीटर (Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Room Heater): यह रूम हीटर स्वचालित थर्मल सुरक्षा कट-ऑफ सुविधा से लैस है जो उपयोग के दौरान किसी भी क्षति को रोकता है। इसमे दो हीट सेटिंग और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ बनाया गया है इसे कैरी करने मे आसानी हो। । इसे 1000 वॉट और 2000 वॉट की दो हीट सेटिंग के साथ पेश किया जाता है। Bajaj Room Heater Price: Rs 1,940. हैवेल्स फ़ैन हीटर Havells Calido PTC Fan Heater :यह रुम हीटर 2000 वाट की क्षमता वाला फैन हीटर है । इसमे दो हीट सेटिंग हैं एक 1300 वाट और 2000 वाट की सेटिंग के साथ आता है ।इसमे आप तापमान के हिसाब से गर्म का चुनाव कर सकतें है । इसके हीटिंग एलिमेंट आरामदायक गर्म का अहसास कराने के लियें सुरक्षित हैं । इसके दाम Havells Fan Heater Price: Rs 4,169. उषा हैलोजन हीटर Usha Halogen Heater: उषा कंपनी का नाम रुम अप्लायंस मे प्रमुख हैं । इसमे हैलोजन हीटर लगे है जो काफी तेजी से गर्म करता है । इसमे तीन हैलोजन टयूब हैं जिसे आप अपनी सुविधानुसार एक या दो जला सकतें है । कंपनी के मुताबिक हैलोजन हीटर बिजली की खपत कम करते हैं। इसकी कीमत 4,090 रुपये रखी गई है। हैवेल्स फैन हीटर (Havells OFR Heater ): यह रुम हीटर अपके घर के छोटे या मीडियम साइज़ के रुम को गर्म करने के लिये उपयुक्त हैं । इसमे लगे हुए PTC fanकी वजह से तुरंत ही कमरे को गर्म कर देता है । कंपनी ने इसमें चार कैस्टर व्हील्स भी दिए हैं जिसकी वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह करना आसान हो जाता है। पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है। बात इसकी कीमत की करें तो Havells OFR Heater 10,499 रुपये में मिल रहा है

Wedding Skin Care : फ़ॉलो करें ये टिप्स, शादी में अलग दिखेगा आपका ग्लो

अगली खबर पढ़ें

कौन सा रुम हीटर इन सर्दियों मे रहेगा आपके रुम के लिए फिट, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

आज मार्केट में अलग-अलग हीटिंग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं।

Heat e1700301902703
6 Best Room Heaters
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2023 09:06 PM
bookmark
6 Best Room Heaters सर्दियां शुरु होते ही सबके रजाई कंबल और गर्म कपड़े निकल आते है । सब लोग अपने आप को गर्म रखने की कवायद करने लगते हैं । शहरो मे अपने आप को गर्म रखने का एक विकल्प और भी हैं वो है रुम हीटर जो आज कल शहर के अधिकतर घरो में रुम हीटर का प्रयोग होता है । आज मार्केट में अलग-अलग हीटिंग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं। आने वाली ठंड को देखते हुए रुम हीटर खरीदना एक बेहतर विकल्प है । आज हम आपको भारतीय बाजार मे मिलने वाले बेस्ट रुम हीटर के बारें मे बताने जा रहें हैं । जो आपको किफायती दाम मे  मिलेंगे ,बिजली की खपत भी कम करेंगे और साथ-साथ कही भी कैरी करने मे आसान होंगे।

उषा रुम हीटर विद ओवर हिटिंग प्रोटेक्शन

(USHA Quartz Room Heater with Overheating Protection ): इस रुम हीटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की आप अपने आराम के अनुसार हिटिंग पोजीशन को सेट कर सकतें है । इसके साथ इसमे ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो ज्यादा गर्म होने पर आपको सेफ्टी प्रदान करता है ।इससे आने वाला बिजली का खर्चा भी कम आता है । इसके दाम USHA Room Heater Price: 1,270 रुपये है । ओरिएन्ट रुम हीटर( Orient Electric Areva Fan Room Heater):यह रुम हीटर छोटा ,पोर्टेबल रस्ट फ़्री प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है । यह रुम हीटर एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ आता है । इसकी मोटर को लॉन्ग लाईफ देने के लियें इसे कॉपर का बनाया गया है । जबकि इसके एक्सटीरियर को एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया गया है। इसके दाम  Room heater for home Price: Rs 1,440 . बजाज रुम हीटर (Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Room Heater): यह रूम हीटर स्वचालित थर्मल सुरक्षा कट-ऑफ सुविधा से लैस है जो उपयोग के दौरान किसी भी क्षति को रोकता है। इसमे दो हीट सेटिंग और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ बनाया गया है इसे कैरी करने मे आसानी हो। । इसे 1000 वॉट और 2000 वॉट की दो हीट सेटिंग के साथ पेश किया जाता है। Bajaj Room Heater Price: Rs 1,940. हैवेल्स फ़ैन हीटर Havells Calido PTC Fan Heater :यह रुम हीटर 2000 वाट की क्षमता वाला फैन हीटर है । इसमे दो हीट सेटिंग हैं एक 1300 वाट और 2000 वाट की सेटिंग के साथ आता है ।इसमे आप तापमान के हिसाब से गर्म का चुनाव कर सकतें है । इसके हीटिंग एलिमेंट आरामदायक गर्म का अहसास कराने के लियें सुरक्षित हैं । इसके दाम Havells Fan Heater Price: Rs 4,169. उषा हैलोजन हीटर Usha Halogen Heater: उषा कंपनी का नाम रुम अप्लायंस मे प्रमुख हैं । इसमे हैलोजन हीटर लगे है जो काफी तेजी से गर्म करता है । इसमे तीन हैलोजन टयूब हैं जिसे आप अपनी सुविधानुसार एक या दो जला सकतें है । कंपनी के मुताबिक हैलोजन हीटर बिजली की खपत कम करते हैं। इसकी कीमत 4,090 रुपये रखी गई है। हैवेल्स फैन हीटर (Havells OFR Heater ): यह रुम हीटर अपके घर के छोटे या मीडियम साइज़ के रुम को गर्म करने के लिये उपयुक्त हैं । इसमे लगे हुए PTC fanकी वजह से तुरंत ही कमरे को गर्म कर देता है । कंपनी ने इसमें चार कैस्टर व्हील्स भी दिए हैं जिसकी वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह करना आसान हो जाता है। पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है। बात इसकी कीमत की करें तो Havells OFR Heater 10,499 रुपये में मिल रहा है

Wedding Skin Care : फ़ॉलो करें ये टिप्स, शादी में अलग दिखेगा आपका ग्लो

अगली खबर पढ़ें

Chanakya Niti : शादीशुदा भा​भी को क्यों पसंद करते हैं मर्द, ये है बड़ी वजह

10 21
Chanakya Niti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:14 AM
bookmark

Chanakya Niti : अक्सर आपने देखा होगा कि शादीशुदा मर्द अपनी बीवी के होते हुए भी गैर औरत की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो दूसरी विवाहित स्त्रियों को पसंद करना शुरू कर देते हैं। आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की घटनाएं भी प्रकाश में आती रहती है। कुछ घटनाएं तो ऐसी होती है कि दूसरी ​स्त्री के लिए पुरुष अपनी पहली वाली बीवी को छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है।

Chanakya Niti

​पाश्चात्य देशों के साथ साथ भारत में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे कुछ लोग लिव इन रिलेशनशिप का नाम भी दे देते हैं। यह रिश्ते तब खतरनाक हो जाते हैं, जब इनमें फंसा व्यक्ति अपराधिक कदम उठा लेता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों हो रहा है ? दरअसल, इस तरह के रिश्तों को लेकर भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, महान ज्ञानी आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल में अपने नीतिशास्त्र 'चाणक्य नीति' में लिख दिया था।

स्त्री और पुरुष का एक दूसरे की तरफ आकर्षित होना सामान्य बात भी है। गलती वहां होती है जब आकर्षण गलत रिश्ते में तब्दील हो जाए। ऐसा होने पर शादीशुदा जिंदगी बर्बाद भी हो सकती है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को हमेशा से गलत माना गया है। इस तरह के संबंधों को लेकर आचार्य चाणक्य लिखते हैं...

छोटी उम्र में शादी होना हैं कारण

छोटी उम्र में शादी होना पति-पत्नी के रिश्ते के लिए गलत है। छोटी उम्र में इंसान करियर के प्रति संजीदा होता है। इस उम्र में समझदारी भी कम होती है। इस उम्र में करियर को लेकर चिंता इतनी होती है कि किसी और चीज पर ध्यान नहीं जाता। समय के साथ जब जिंदगी में ठहराव आता है और करियर सुचारू रहता है तो इंसान अपनी इच्छाओं पर ध्यान देता है। ऐसे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खतरा बढ़ने लगता है।

शारीरिक संतुष्टि न होना

पति-पत्नी के रिश्तों में शारीरिक संतुष्टि का भी अहम रोल है। इसकी कमी के कारण दोनों के बीच आकर्षण कम होने लगता है। ऐसे में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर कदम बढ़ने लगते हैं।

संबंध में भरोसा जरूरी

कुछ लोग पत्नी के रहते हुए एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को सही मानते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के संबंध में भरोसा बहुत अहम रोल निभाता है। भरोसा रहेगा तो दोनों ही एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे।

जीवनसाथी से मन भर जाना

शादीशुदा जीवन में कई बार देखने में आता है कि पार्टनर का मन उचटने लगता है। ऐसे में लोगों को दूसरी महिलाएं या पुरुष ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं। यहां दोनों ही पति या पत्नी को ध्यान देना चाहिए कि एक दूसरे की केयर करें। जिससे प्यार हमेशा बना रहे।

बच्चों के बाद रिश्ते में फर्क

शादीशुदा जीवन में प्यार की प्रगाढ़ता तब तक होती है जब तक आप मां-बाप नहीं बन जाते. ऐसा देखा गया है कि बच्चे के जन्म के बाद मर्द अपनी पत्नी से दूर जाने लगते हैं। इसके पीछे वजह यह बताई गई है कि पत्नी अपने बच्चे की जगह पति को कम महत्व देने लगती है।

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।