Friday, 17 May 2024

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

Noida Airport : ग्रेटर नोएडा के नजदीक बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही…

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

Noida Airport : ग्रेटर नोएडा के नजदीक बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए देश के अग्रणी ताजसेट्स और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए है। इस समझौते के अनुसार ताजसेट्स इन-फ्लाइट कैटरिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा।

Noida Airport News

इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ही ताजसेट्स और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

इस अवसर पर ताजसेट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष गुप्ता ने कहा कि भारत में हवाई अड्डों को जोड़ने की गति, जिसमें नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे प्रमुख विकास शामिल हैं, एयरलाइन खानपान के लिए एक जबरदस्त विकास का अवसर पेश करते हैं। हमें खुशी है कि ताजसेट्स ने एनआईए के साथ इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए साझेदारी की है।

उन्होंने बताया कि अपने मजबूत नेटवर्क और बाजार नेतृत्व के साथ ताजसैट्स अपने चार दशकों के अनुभव का लाभ उठाते हुए, उड़ान के दौरान प्रीमियम और लाउंज खानपान प्रदान करेगा। यह हस्ताक्षर दिल्ली एनसीआर में हमारी उपस्थिति को मजबूत करता है क्योंकि यह इस क्षेत्र में दूसरी सुविधा होगी।

इस दौरान बताया गया कि ताजसेट्स 37 वर्षों की अवधि के लिए डिजाइन, वित्त, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मॉडल पर इन-फ्लाइट किचन सुविधा विकसित करेगा। इसमें यात्री और चालक दल की भोजन सेवाएं, उड़ान के दौरान खानपान उपकरण संभालना, भोजन की लोडिंग और अनलोडिंग शामिल होगी।

आज का समाचार 27 अक्टूबर 2023 : नोएडा में सुबह की सैर पड़ रही भारी, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post