National Crime News : दिल्ली के होटल को 23 लाख का चूना लगाने वाले 'यूएई के अधिकारी' के साथ क्या हुआ

Uae 1 final
What happened to the 'UAE official' who defrauded a Delhi hotel of Rs 23 lakh?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:16 AM
bookmark
नई दिल्ली। खुद को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शाही परिवार का अधिकारी बताकर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में चार महीने तक ठहरने और 23 लाख रुपये से अधिक का बिल चुकाए बिना फरार होने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

National Crime News

पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आरोपी महमेद शरीफ पिछले साल एक अगस्त को नयी दिल्ली स्थित होटल लीला पैलेस पहुंचा था। वह कमरा नंबर 427 में करीब चार महीने तक रहा और 20 नवंबर को बिल चुकाए बिना होटल से भाग गया। होटल की ओर से शिकायत में कहा गया था कि बकाया बिल का भुगतान न कर होटल को 23.46 लाख रुपये का चूना लगाने के अलावा आरोपी ने होटल से कुछ कीमती सामान भी चुराया था।

National News : 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी राष्ट्रपति

पुलिस ने बताया कि शरीफ को 19 जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उसके घर से पकड़ा गया। आरोपी ने स्वयं को यूएई सरकार के ‘महामहिम शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय’ का एक महत्वपूर्ण अधिकारी बताकर होटल में पंजीकरण कराया और एक फर्जी बिजनेस कार्ड तथा यूएई का निवास कार्ड भी सौंपा।

National Crime News

होटल प्रबंधन ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसा लगता है कि अतिथि ने अपनी फर्जी छवि दिखाकर होटल को धोखा देने के इरादे से अतिरिक्त विश्वास हासिल करने के लिए जानबूझकर ये कार्ड दिए। अतिथि ने अगस्त और सितंबर 2022 में कमरे के शुल्क के कुछ हिस्से के रूप में 11.5 लाख रुपये का भुगतान भी किया था। अभी तक कुल बकाया 23,48,413 रुपये है। इसके वास्ते उसने 21 नवंबर 2022 के लिए 20 लाख रुपये का ‘पोस्ट-डेटेड’ चेक जारी किया था, जो विधिवत हमारे बैंक में 22 सितंबर 2022 को जमा किया गया, लेकिन अपर्याप्त धन के कारण चेक बाउंस हो गया।

UP BJP: आज दुनिया में बज रहा भारत का डंका : आदित्यनाथ

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 20 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह व्यक्ति कीमती सामान लेकर होटल से फरार हो गया। शिकायतकर्ता होटल ने कहा कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित लगता है, क्योंकि हमें यह लग रहा था कि 22 नवंबर 2022 तक होटल को उसके द्वारा जमा किए गए चेक के माध्यम से बकाया राशि मिल जाएगी। इससे साफ पता चलता है कि शरीफ का गलत और होटल अधिकारियों को धोखा देने का स्पष्ट इरादा था। यह नयी दिल्ली स्थित लीला पैलेस में चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी का स्पष्ट मामला है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

National News : 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी राष्ट्रपति

Murmu 2
President will give National Child Award to 11 children
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:45 AM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2023 प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पीएमआरबीपी विजेताओं के साथ संवाद करेंगे।

National News : (PMRBP)

आधिकारिक बयान के मुताबिक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में विजेता बच्चों के साथ संवाद करेंगी और उन्हें बधाई देंगी। पीएमआरबीपी पाने वाले बच्चों में 11 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के छह लड़के तथा पांच लड़कियां शामिल हैं। प्रत्येक विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

UP BJP: आज दुनिया में बज रहा भारत का डंका : आदित्यनाथ

National News : President

केंद्र सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार प्रदान करती है। यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को कला एवं संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शिक्षा, सामाजिक सेवा और खेल क्षेत्र में उनकी उन असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के योग्य हैं।

Hyderabad News : आग की चपेट में आई इमारत से मिला एक व्यक्ति का कंकाल

बयान के अनुसार, इस साल कला एवं संस्कृति क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए चार, वीरता में एक, नवाचार में दो, समाजसेवा में एक और खेल क्षेत्र में तीन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Hyderabad News : आग की चपेट में आई इमारत से मिला एक व्यक्ति का कंकाल

Skeleton
Skeleton of a person found from a building that caught fire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:17 PM
bookmark
Hyderabad News : हैदराबाद। कुछ दिन पहले भीषण आग की चपेट में आई एक वाणिज्यिक इमारत से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Hyderabad News

पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति की हड्डियों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी गांधी अस्पताल भेजा गया है, ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके। पोस्टमॉर्टम के बाद नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे। 19 जनवरी को लगी आग के कारण इमारत में और भी लोगों के शव होने की आशंका के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे हैं।

UP BJP: आज दुनिया में बज रहा भारत का डंका : आदित्यनाथ

Fire in Hyderabad 

पुलिस के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह इमारत कभी भी ढह सकती है। इसके आधार पर पास की इमारतों के मालिकों/किरायेदारों से आगामी सूचना तक अपने-अपने परिसर खाली करने को कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इमारत से मिला झुलसा कंकाल किस व्यक्ति का है, यह पता लगाने के लिए डीएनए जांच की आश्यकता है।

Political News : पटना में भाजपा के किसान सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह

Skeleton Recovered in Hyderabad

पुलिस ने बताया कि इमारत में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव और राहत अभियान में शामिल कर्मी उस दिन इमारत के अंदर नहीं जा सके थे, क्योंकि इमारत ढहने की आशंका थी। सात घंटे के लंबे अभियान के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। अधिकारियों ने भीषण गर्मी और धुएं को देखते हुए कहा था कि यदि कोई व्यक्ति इमारत में फंसा है, तो उसके बचने की संभावना न के बराबर है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida