Unique wedding एक मंडप,एक दूल्हा और दो दुल्हन, झारखंड में हुई अनोखी शादी

Marrige
अनूठी शादी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:21 AM
bookmark

Unique wedding : झारखंड में एक अनोखी शादी (Unique wedding) का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने एख ही मंडप दो लड़कियों से शादी की। बड़ी बात ये है कि दूल्हे का पहले से एख बेटा भी है। दरअसल मामला झारखंड के लोहरदगा जिले का है। यहां के भंडरा प्रखंड के बंडागांई के रहने वाले संदीप उरांव ने एख साथ दो लड़कियों से एक ही मंडप पर शादी की। संदीप का दोनों लड़कियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। संदीप एक लड़की के साथ पहले से लीव इन रिलेशन में था जबकि दूसरी लड़की से उसका एक साल पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Unique wedding

संदीप पहले कुसुम के साथ कई सालों से लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। उन दोनों का एक बेटा भी है। संदीप मजदूरी करता है। एक साल पहले जब उसे पश्चिम बंगाल में ईंट के भट्टे में काम मिला तो उसका अफेयर स्वाति कुमारी से भी हो गया, स्वाति भी वहां रहा करती थी। स्वाति और कुसुम दोनों ही झारखंड की रहने वाली हैं।

स्वाति और संदीप का अफेयर करीब एक साल तक चला। जब इस मामले की जानकारी दोनों लड़कियों के परिजनों को हुई तो उन्होंने शादी करवाने से इंकार कर दिया। लेकिन संदीप दोनों ही लड़कियों से शादी करने की जिद करता रहा।

जब इस शादी के लिए दोनों फैमली तैयार नहीं हुई तो संदीप अपनी बात को लेकर पंचायत में पहुंचा। उसने कहा कि वह दोनों लड़कियों से शादी करना चाहता। काफी बहस के बाद पंचायत ने इस शादी के लिए सहमति दे दी। इसके बाद संदीप ने पूरे गांव और पंचायत के सामने दोनों लड़कियों की मांग भरकर शादी की।

इस शादी में जहां गांव वाले और पंचायत के सदस्य शामिल हुए वहीं, बड़ी बात ये है संदीप की शादी में उसका बेटा भी बाराती बना। संदीप ने कहा कि उसे दोनों लड़कियों से प्यार है और वो किसी को भी नहीं छोड़ सकता है।

संदीप ने दोनों लड़कियों के साथ सामाजिक रीति रिवाज अनुसार शादी। अब इस शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा मामला आया था। जब एक दूल्हे ने एक साथ दो लड़कियों के साथ शादी की थी।

अगली खबर पढ़ें

Presidential Election टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा हो सकते हैं विपक्ष के साझा राष्ट्रपति उम्मीदवार

Yashwant sinha
Presidential Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:30 AM
bookmark

Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए विपक्ष लगातार अपने उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रहा है। पहले फारुक अब्दुल्ला का नाम सामने आ रहा था लेकिन फारुक अब्दुल्ला ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। फारुक अब्दुल्ला के अलावा शरद पवार और गोपालकृष्ण गांधी के नाम पर भी विपक्ष में चर्चा हो चुकी है। लेकिन अब एक नया चेहरा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विपक्ष यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार बना सकता है।

Presidential Election

खुद यशवंत सिन्हा ने खुद एक ट्वीट करके इस ओर इशारा किया है। यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करके लिखा, मैं ममता बनर्जी जी का आभारी हूं उन्होंने मुझे तृणमूल कांग्रेस में सम्मान और प्रतिष्ठा दी। अब समय आ गया है कि मैं एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए पार्टी से अलग हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करूं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि ममता बनर्जी मेरे इस कदम को स्वीकार करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व केंद्र मंत्री और टीएमसी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा को विपक्ष राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार बना सकता है। न्यूज 18 की खबर के अनुसार खुद टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पिछले ही साल यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल हुए हैं।

टीएमसी नेता ने कहा कि यशवंत सिन्हा के नाम को कुछ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ाया, जिसे 3-4 दलों ने अपना समर्थन भी दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यशवंत सिन्हा के नाम को लेकर फोन भी किया गया है और ममता बनर्जी भी यशवंत सिन्हा के नाम का समर्थन कर रही हैं।

https://twitter.com/YashwantSinha/status/1539107126026584064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1539107126026584064%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Fyashwant-singha-likely-to-be-joint-candidate-of-opposition-for-next-president-election-688858.html

Agnipath- अग्निवीरों को 4 साल बाद गारंटी के साथ सरकारी नौकरी देगी इस राज्य की सरकार, राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

अगली खबर पढ़ें

Agnipath- अग्निवीरों को 4 साल बाद गारंटी के साथ सरकारी नौकरी देगी इस राज्य की सरकार, राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Picsart 22 06 21 10 44 08 156
Agnipath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark
Agnipath- भारत सरकार द्वारा भारतीय सैन्य बलों में भर्ती संबंधित लागू की गई नई योजना, अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर पूरे देश में मुद्दा गरमाया हुआ है। इस नई योजना को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोग इस योजना को सही बता रहे हैं, वही बहुत से लोग योजना का विरोध भी कर रहे हैं। देशभर में अग्नीपथ योजना को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है। नाराज युवा हिंसा पर उतर आए हैं। इसी बीच युवाओं के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Hariyana CM Manohar Lal Khattar) ने अग्निपथ योजना से जुड़ा एक खास ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि अग्नीपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत सेवा देने वाले 'अग्निवीरों ' को हरियाणा में गारंटी के तौर पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया कि -"मैं घोषणा करता हूं कि 'अग्निपथ योजना' के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले 'अग्निवीरों' को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी" हरियाणा सरकार से पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार ने भी अग्निवीरों को 4 साल के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा था कि -"मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि, प्रदेश के जो भी युवा 'अग्निवीर' के रूप में राष्ट्र की सेवा करेंगे, उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत, राज्य की पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। आप सभी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहें। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।"
International Yoga Day- जाने इस दिन के इतिहास, महत्व और साल 2022 की थीम के बारे में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट के जरिए युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा था कि -"युवा साथियों अग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में ना आए। मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे, व उत्तर प्रदेश सरकार 'अग्निवीरों' को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।"
World Music Day-विश्व संगीत दिवस के मौके पर इंदौर में सौ कलाकारों की प्रस्तुति से 24 घंटे सतत बहेगी संगीत की धारा