Jammu news: लोकतांत्रिक अधिकार दिये बिना जम्मू-कश्मीर का विकास संभव नहीं:फारूक

Capture3 2
Jammu news:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:24 PM
bookmark
Jammu news: श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वांगीण विकास का विचार तब तक सार्थक नहीं हो सकेगा, जब तक उनके बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार अपरिहार्य हैं और हर व्यक्ति की गरिमा में निहित हैं।

Jammu news:

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर दिए अपने संदेश में कहा, सत्तारूढ़ गठबंधन ऐसा व्याख्यान देकर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ने के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल कर रहा है, जो जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देना तो दूर की बात है, जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने वाली केंद्र सरकार ने सैकड़ों नौकरीपेशा युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब्दुल्ला ने कहा, एक भी चयन प्रक्रिया ऐसी नहीं है, जो किसी घोटाले के रूप में समाप्त न हुई हो। हमारे सरकारी कर्मचारी बहुत दबाव में काम कर रहे हैं। इस सरकार द्वारा श्रम अधिकारों का व्यापक अधिग्रहण हम सभी के लिए चिंता का मुख्य विषय है। इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की जरूरत है। नेकां अध्यक्ष ने क्षेत्र में प्रेस की आजादी पर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में एक मजबूत शासन के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।

National News: पुलिस ने शर्मिला का अनिश्चितकालीन अनशन तोड़वाया

अगली खबर पढ़ें

National News: पुलिस ने शर्मिला का अनिश्चितकालीन अनशन तोड़वाया

Capture2 2
National News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2022 05:17 PM
bookmark
National News: हैदराबाद। पुलिस ने राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ जारी रखने की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार करने के खिलाफ वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला का अनिश्चिकालीन अनशन तोड़वाया और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

National News:

शर्मिला ने शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। पार्टी ने बताया कि पुलिस ने मीडियाकर्मियों, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटनास्थल से जाने के लिए मजबूर किया और देर रात करीब एक बजे शर्मिला को ‘बलपूर्वक’ अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उनका अनशन तोड़वाया। वाईएसआरटीपी के मुताबिक, शर्मिला ने पानी तक नहीं पीया था, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शर्मिला का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया था कि उनका रक्तचाप और ग्लूकोज का स्तर चिंताजनक स्तर तक गिर गया था। विज्ञप्ति के अनुसार, चिकित्सकों ने शर्मिला के शरीर में पानी की कमी को लेकर चिंता जताई, जिससे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा हो सकता है और उनकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने ‘पदयात्रा’ की मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास आंबेडकर प्रतिमा पर एक ज्ञापन सौंपा था और वहां अनशन शुरू करने का एलान किया था। पुलिस ने कहा था कि आंबेडकर प्रतिमा पर ऐसे अनशन की अनुमति नहीं है, क्योंकि वहां आमतौर पर माल्यार्पण जैसी गतिविधियां होती रहती हैं। इसके बाद शर्मिला को हैदराबाद के लोटस पॉन्ड इलाके में स्थित उनके पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Nagpur news: नागपुर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी

अगली खबर पढ़ें

PM Modi प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में किया मेट्रो रेल का सफर

10 9
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2022 05:12 PM
bookmark

PM Modi: नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया।

PM Modi

मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री ने जीरो माइल फ्रीडम पार्क और खापरी स्टेशन के बीच मेट्रो रेल की सवारी की। उन्होंने ट्रेन में सवार होने से पहले जीरो माइल स्टेशन पर परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी।

परियोजना के पहले चरण के तहत 36 स्टेशन हैं। यह चरण 40 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के निर्माण में 8,650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई और दूसरा चरण 6,700 करोड़ रुपये से अधिक में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत 32 स्टेशन होंगे और 43.8 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी।

Noida News: ​बड़ी दिलचस्प है इस युवक के कार्डियोलाजिस्ट डॉक्टर बनने की कहानी

भारत में COVID-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 हुई

Himachal News : आज दोपहर होगा सुखविंदर सुक्खू शपथ ग्रहण समारोह

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।