Bank Strike: जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इस दिन है हड़ताल

Bank
Bank Strike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Nov 2022 09:05 PM
bookmark

Bank Strike: अगर आपको इस सप्ताह बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। इस सप्ताह बैंकिंग सेवा के साथ-साथ ATM सेवा भी बाधित रहने वाली है। दरअसल, इस सप्ताह बैंक कर्मचारियों के 19 नवंबर 2022 को हड़ताल पर जाने के चलते बैंक के कामकाज प्रभावित रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉय एसोसिएशन ने एक एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है।

Bank Strike

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉय एसोसिएशन के महासचिव ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर 2022 को हड़ताल पर जाने की बात कही है। इससे जाहिर है कि 19 नवम्बर को बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे।

बैंक ने यह भी कहा है कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में में ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं, लेकिन अगर हड़ताल पर बैंक कर्मचारी जाते हैं तो बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। दरअसल 19 नवंबर 2022 शनिवार पड़ रहा है और हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बैंक वैसे ही बंद रहता है। लेकिन इस महीने के तीसरे शनिवार को भी हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।

ऐसे में, शनिवार को हड़ताल होने से कामकाज बंद रहेंगे, और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में, अगर आपको भी बैंक से जुदा कोई काम निपटाना है तो इस सप्ताह ही निपटा लें। आपको बता दें कि अगले ही दिन रविवार होने के चलते एटीएम पर दो दिनों तक कैश की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है।

Mainpuri byelection 2022: डिंपल यादव ने ​दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Assam News: संदिग्ध आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी

Tinsukia Assam
Assam News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:49 PM
bookmark

Assam News: असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को सेना के जवानों और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तब सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था। अभियान अब भी जारी है।

Assam News

सैन्य सूत्रों से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों के हमले में पेट्रोलिंग काफिले के एक गाड़ी को नुकसान हुआ है। हमले के बाद सेना जवान तुरंत हरकत में आए और मोर्चा संभाला। दूसरी तरफ जंगल में सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बड़े धमाके की आवाज सुनी है। जानकारी के अनुसार पेंगेरी-डिग्बोई रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है तथा असम पुलिस समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है।

Mainpuri byelection 2022: डिंपल यादव ने ​दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

G-20 Summit इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए PM मोदी, बताया भारत का एजेंडा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

G-20 Summit इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए PM मोदी, बताया भारत का एजेंडा

12 11 2022 pmmodi 23199109
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:45 PM
bookmark

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इंडोनेशिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में भारत के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा।

G-20 Summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा। उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

आपको बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसके वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यहां चर्चा का विषय रहेगा। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सोमवार को होने वाली एक बैठक पर भी सभी की नज़र है।

क्या है जी 20? आपको बता दें कि जी-20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

Delhi Traffic Alert: 27 नवंबर तक बंद रहेंगी दिल्ली ये सड़कें, जानें वजह

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।