National News : असम-मेघालय सीमा पर तनाव, भारी सुरक्षाबल तैनात, धारा—144 लागू

Asam meghalay
Tension on the Assam-Meghalaya border, heavy security forces deployed, Section-144 in force
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2022 04:58 PM
bookmark
National News : गुवाहाटी। असम और मेघालय के बीच रविवार को लगातार छठे दिन यात्रा पाबंदी होने के साथ ही दोनों राज्यों की सीमा पर विवादित इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है। वहां धारा—144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि असम-मेघालय सीमा पर बीते दिनों ​विवादित इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी।

shraddha murder: कुछ इस तरह गुजरी हत्यारोपी की पहली रात

इस बीच, असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मेघालय में अब भी स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण नहीं है। असम के लोगों या वाहनों पर हमले हो सकते हैं, इसलिए हम लोगों से राज्य की यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं। अगर किसी को जाना ही है तो हम उनसे मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों से जाने के लिए कहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि असम से मेघालय में प्रवेश करने के दो अहम बिन्दुओं-गुवाहाटी में जोराबाट और कछार जिले में पुलिस के अवरोधक अब भी लगे हुए हैं। बहरहाल, सामान लेकर जा रहे ट्रक जैसे व्यावसायिक वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है। हिंसा वाले स्थान और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगायी गयी हैं।

National News :

गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया।
अगली खबर पढ़ें

shraddha murder: कुछ इस तरह गुजरी हत्यारोपी की पहली रात

Tihar Jail me Aaftab
shraddha murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2022 04:39 PM
bookmark

shraddha murder: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश के बाद शनिवार को उसे तिहाड़ जेल लाया गया था। यहां उसे जेल संख्या चार में रखा गया था, शाम को जब उसे उसकी सेल में लाया गया तब तक वह सामान्य था लेकिन उस देर बाद वह तनाव में हो गया। सेल में साथी कैदियों ने जब उससे बात करनी शुरू की तो वो सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रहा था। इसके बाद जेल वार्डन ने आफ़ताब को बाकी कैदियों से अलग रहने को कहा, जिसके बाद वो तनाव में आ गया। आफ़ताब ने जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला सादा खाना खाया, पूरी रात कंबल ओढ़कर सोता रहा। इस दौरान CCTV से उस पर नजर रखी जा रही है।

shraddha murder

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आफताब को जेल नंबर चार में रखा गया है, जहां पहली बार अपराध करने वालों को रखा जाता है। अधिकारी ने बताया कि उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए आफताब का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि वह सेल में अकेला नहीं है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

आपको बता दें कि श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को फिर से पेश किया गया और उसकी हिरासत अवधि पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी थी। पिछले मंगलवार को उसकी पुलिस हिरासत चार दिन के लिए एक बार और बढ़ा दी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने उस महिला से भी पूछताछ की है जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक डेटिंग ऐप के माध्यम से इस मनोवैज्ञानिक महिला के संपर्क में आया था और उसे अपने आवास पर बुलाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब आफताब ने मनोवैज्ञानिक को अपने यहां बुलाया था तब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज के अंदर रखे हुए थे।

Covid-19 : कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 343 नए मामले

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 343 नए मामले

Covid 19
Covid-19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:50 AM
bookmark
Covid-19 : नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,71,562 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,263 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,612 हो गई है। इन चार मरीजों में वे तीन मरीज भी शामिल हैं, जिनका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में हुई।

Rashifal 27 November 2022 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

  स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,263 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 132 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

Covid-19 :

देश में अभी तक कुल 4,41,35,216 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Entertainment: बॉलीवुड फिल्मों तक पहुँचना ही रिमसा अल्वी का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Covid-19 :

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।