Wednesday, 8 May 2024

shraddha murder: कुछ इस तरह गुजरी हत्यारोपी की पहली रात

shraddha murder: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश के बाद शनिवार को उसे…

shraddha murder: कुछ इस तरह गुजरी हत्यारोपी की पहली रात

shraddha murder: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश के बाद शनिवार को उसे तिहाड़ जेल लाया गया था। यहां उसे जेल संख्या चार में रखा गया था, शाम को जब उसे उसकी सेल में लाया गया तब तक वह सामान्य था लेकिन उस देर बाद वह तनाव में हो गया। सेल में साथी कैदियों ने जब उससे बात करनी शुरू की तो वो सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रहा था। इसके बाद जेल वार्डन ने आफ़ताब को बाकी कैदियों से अलग रहने को कहा, जिसके बाद वो तनाव में आ गया। आफ़ताब ने जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला सादा खाना खाया, पूरी रात कंबल ओढ़कर सोता रहा। इस दौरान CCTV से उस पर नजर रखी जा रही है।

shraddha murder

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आफताब को जेल नंबर चार में रखा गया है, जहां पहली बार अपराध करने वालों को रखा जाता है। अधिकारी ने बताया कि उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए आफताब का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि वह सेल में अकेला नहीं है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

आपको बता दें कि श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को फिर से पेश किया गया और उसकी हिरासत अवधि पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी थी। पिछले मंगलवार को उसकी पुलिस हिरासत चार दिन के लिए एक बार और बढ़ा दी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने उस महिला से भी पूछताछ की है जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक डेटिंग ऐप के माध्यम से इस मनोवैज्ञानिक महिला के संपर्क में आया था और उसे अपने आवास पर बुलाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब आफताब ने मनोवैज्ञानिक को अपने यहां बुलाया था तब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज के अंदर रखे हुए थे।

Covid-19 : कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 343 नए मामले

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post