Supreme Court : उच्चतम न्यायालय राणा अय्यूब की याचिका पर 31 जनवरी को करेगा सुनवाई

Picsart 22 05 02 15 06 09 291
The Supreme Court will hear the petition of Rana Ayyub on January 31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:44 AM
bookmark
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामले की सुनवाई 31 जनवरी को करेगा। पहले इसकी सुनवाई आज 27 जनवरी को गाजियाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत में होनी थी।

Supreme Court : Enforcement Directorate

राणा अय्यूब ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में गाजियाबाद की विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी है। अदालत ने उन्हें 27 जनवरी को पेश होने को कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह राणा की याचिका पर 31 जनवरी को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि मामले को 31 जनवरी के लिए सूचीबद्ध करें। इस बीच गाजियाबाद विशेष अदालत से मामले की सुनवाई स्थगित करने और 27 जनवरी को निर्धारित सुनवाई को 31 जनवरी के बाद की तारीख पर रखने का आग्रह किया जाता है।

Anant Ambani Engagement: अनंत अम्बानी ने अपनी सगाई पर पहना ‘कार्टियर पैंथर ब्रोच’!

अय्यूब की ओर से पेश हुईं अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने अदालत को बताया था कि गाजियाबाद की विशेष अदालत ने याचिकाकर्ता को 27 दिसंबर को तलब किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह आदेश इसलिए पारित किया गया है, क्योंकि समय की कमी के कारण अय्यूब की याचिका पर बुधवार से पहले सुनवाई नहीं की जा सकती। अय्यूब ने अपनी रिट याचिका में अधिकार क्षेत्र के बाहर कार्रवाई करने का हवाला देते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गाजियाबाद में शुरू की गई कार्रवाई को रद्द करने का अनुरोध किया है, क्योंकि धन शोधन का कथित अपराध मुंबई में हुआ था।

Supreme Court : Money Laundering

Political News : केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के हर परिवार को महंगाई की आग में झोंका : अलका लांबा

गाजियाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत ने पिछले साल 29 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया था और अय्यूब को तलब किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 12 अक्टूबर को अय्यूब के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें उन पर लोगों को धोखा देने और अपनी निजी संपत्ति बनाने के लिए 2.69 करोड़ रुपये के ‘चैरिटी फंड’ (परमार्थ निधि) का इस्तेमाल करने तथा विदेशी चंदा कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Political News : केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के हर परिवार को महंगाई की आग में झोंका : अलका लांबा

Alka
BJP government at the Center blows every family in the country in inflation: Alka Lamba
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 08:05 PM
bookmark
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलका लांबा ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जमकर खरी—खोटी सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई और देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया।

Political News : Narendra Modi Government

अलका लांबा ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो’ अभियान को और अधिक व्यापक रूप देने के 26 जनवरी से लिए देशभर में जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी। इसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी।

National Voter Day एडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

लांबा ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। साल 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, आज वह 1,050 रुपये के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम 55 रुपये से बढ़कर 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रुपये और 60 रुपये प्रति किलो थी, वह 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है। उन्होंने कहा, इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।

Political News : Rahul Gandhi and alka Lamba

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है, मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। बीते 8 सालों में पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से निकाले गए हैं। भाजपा ने किसानों को आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा दिया। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया। अवसर अपने धन्ना सेठ दोस्तों के लिए सृजित किए गए और इन सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया।

GHAZIABAD SAMACHAR: प्रदेश में होगा 20 लाख करोड़ से अधिक का निवेशःसचान

भारत जोड़ो यात्रा के बारे में लांबा ने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई है। 3,900 किलोमीटर लम्बी यात्रा का आज 131वां दिन है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी इस ‘भारत जोड़ो’ अभियान को और अधिक व्यापक रूप प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी, जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी। अलका लांबा ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत के 6 लाख गांवों, 2.50 लाख ग्राम पंचायतों और 10 लाख मतदान बूथों तक पहुंचकर राहुल गांधी का संदेश और मोदी सरकार की नाकामियों की ‘चार्जशीट’ हर घर तक पहुंचाई जाएगी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Bengaluru News: मैसुरु में तेंदुआ पकड़ने के लिए कार्यबल गठित करें: बोम्मई

2022 12largeimg 2133175722
Bengaluru News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:02 AM
bookmark
Bengaluru News: बेंगलुरु। मैसुरु जिले के टी नरसीपुर तालुक में अब तक चार लोगों की जान लेने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए अधिकारिक तात्कालिक रूप से कार्यबल गठित कर उसे पकड़ें। यह आदेश कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अधिकारियों को दिये।

Bengaluru Hindi News

बोम्मई ने वन विभाग एवं मैसुरु जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक में तेंदुए के हमलों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की अैर संबंधित अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि टी नरसीपुर तालुक में तेंदुए को खोजने के अभियान में 158 लोग शामिल हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बोम्मई ने वन विभाग से उस जगह के तीन से चार किलोमीटर के दायरे में गश्त करने को कहा, जहां तेंदुए के हमले की ताजा घटना हुई हैं। उन्होंने इस बात पर गौर किया कि तालुक के कुल 21 गांव तेंदुए के खतरे से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र रिजर्व पुलिस की भी मदद ली जाए। तालुक के होरालहल्ली गांव में पिछले सप्ताह तेंदुए के कथित हमले का शिकार हुए 11 वर्षीय बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला था।

GHAZIABAD SAMACHAR: प्रदेश में होगा 20 लाख करोड़ से अधिक का निवेशःसचान

News uploaded from Noida