Air India : एअर इंडिया स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए विशेष उड़ान का परिचालन करेगी

Screenshot 2023 02 23 154201
Air India: Air India will operate a special flight to bring back stranded passengers in Stockholm
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:59 PM
bookmark
Air India : एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेवॉर्क से आने वाली उड़ान बुधवार को स्वीडन की राजधानी मोड़े जाने की वजह से वहां फंसे यात्रियों को लाने के लिए वह विशेष उड़ान का परिचालन स्टॉकहोम के लिए करेगी। उल्लेखनीय है कि नेवार्क से दिल्ली आ रहे विमान बोइंग 777-300 को बुधवार को इंजन से तेल का रिसाव होने की वजह से स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया था।

Air India :

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए बोइंग 777 विमान को अपराह्न करीब दो बजे मुंबई से रवाना किया जाएगा और वह भारतीय समयानुसार रात 11 बजे स्टॉकहोम पहुंचेगा।उन्होंने बताया कि विशेष विमान स्टॉकहोम से भारतीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे उड़ान भरेगा और शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार आठ बजे दिल्ली पहुंचेगा। नेवार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में आठ नवजात शिशुओं सहित 292 यात्री, चालक दल के 15 सदस्य और चार पायलट सवार थे। विमान की आपात लैंडिंग स्टॉकहोम के अर्लांडा हवाई अड्डे पर कराई गई। विमान सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतरा था।

MCD : एमसीडी स्थायी समिति चुनाव में भाजपा ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, पुनर्मतदान की मांग

बुधवार देर रात एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि विमानन कंपनी स्वीडिश अधिकारियों से कुछ यात्रियों के लिए आव्रजन मंजूरी देने को लेकर चर्चा कर रही है जो अबतक हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव हो रहा था जिसकी वजह से उसे बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बाद में विमान ने स्टॉकहोम में आपात लैंडिंग की

Noida News: लॉन्ड्री में धुल गए 8 लाख रुपये

अगली खबर पढ़ें

MCD : एमसीडी स्थायी समिति चुनाव में भाजपा ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, पुनर्मतदान की मांग

Mcd
BJP alleges irregularities in MCD standing committee elections, demands re-polling
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:04 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए नए सिरे से मतदान की मांग की।

MCD

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा पार्षदों की आपत्ति के बावजूद ‘आप’ की नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने मतदान के दौरान सदस्यों को मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि एमसीडी के सचिव ने अधिकारियों को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में भी नए सिरे से मतदान कराने की सिफारिश की है। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर ने ‘आप’ पार्षदों की ‘क्रॉस वोटिंग’ पर नजर रखने के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति दी। वर्मा ने दावा किया कि वोट डालने वाले ‘आप’ पार्षद तस्वीरें खींचकर पार्टी नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भेज रहे थे।

JET Airways के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ ईडी की प्राथमिकी रद्द

चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रही महापौर द्वारा पार्षदों को मतदान के दौरान मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दिए जाने का भाजपा ने विरोध किया। इस कारण चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई। रातभर कई बार के स्थगन के बाद एमसीडी सदन की कार्यवाही को स्थायी समिति के सदस्यों का चयन किए बिना बृहस्पतिवार सुबह दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

MCD

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि आप के नेतृत्व को अपने पार्षदों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की आशंका थी, इसलिए उसके महापौर ने वोट डालने के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति दी। तिवारी ने ‘आप’ पार्षदों पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ पार्षदों ने भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि भाजपा, स्थायी समिति के चुनाव में पार्षदों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने के महापौर के फैसले का विरोध करती रहेगी। तिवारी ने आप पार्षदों की गुंडागर्दी के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने बुधवार को महापौर पद के चुनाव में भाजपा की हार के बाद ट्वीट करके इसे ‘गुंडों की हार’ बताया था, जिससे ‘आप’ पार्षदों को उकसावा मिला।

Delhi News: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर बखेड़ा, किए गए गिरफ्तार

इस बीच, वर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव के लिए कुल 55 मतपत्र वितरित किए गए थे, जिनमें से 45 मतपत्र वोट डालने के लिए इस्तेमाल किए गए थे, जबकि शेष की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसी भाजपा पार्षद की उपस्थिति के बिना ही महापौर के निर्देश के बाद मतपेटी को सील कर दिया गया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi MCD: शर्मनाक, दिल्ली एमसीडी बनी जंग का अखाड़ा

14 18
Delhi MCD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:14 PM
bookmark

Delhi MCD: नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर बवाल हुआ। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन की गरिमा को तार-तार करते हुए एक-दूसरे को धक्का दिया, सदन में बोतलें फेंकी गईं और थप्पड़ मारा गया। हंगामे के चलते सदन को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया जिसके चलते स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टल गया। हंगामे के बाद आज सुबह भाजपा ने एक वीडियो जारी कर भाजपा पार्षद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। वहीं आप पार्षदों का आरोप है कि भाजपा के पार्षद लगातार हंगामा कर रहे हैं।

Delhi MCD

दरअसल, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदस्यों को फोन लेकर जाने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया। भाजपा का कहना था कि वोटिंग के दौरान सदस्यों को फोन न ले जाने दिया जाए। इसी मुद्दे ने इतना तूल पकड़ा जिसके चलते सदन में रातभर हंगामा हुआ और आज सुबह सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान पार्षदों को सदन में ही खाना परोसा गया। वहीं कई पार्षद सदन की बैंच पर ही सो गए।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट कर बीती रात सदन में हुए हंगामे का एक वीडियो डालकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं। भाजपा की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता की हार की बौखलाहट देखिए! सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद, पूरी रात सदन में हंगामा किया, तोडफ़ोड़ की, मारपीट और गुंडागर्दी की। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होने दिया।

हंगामें के बाद 'आप' नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, अब फिर से वोट कराएं, तब 50 वोट कराकर फिर से वोटिंग शुरू कराने की मांग करेंगे। ये क्या हो रहा है? जिनके वोट डल गए हैं, उन्हें कैंसल करवा रहे हैं। अब 200 वोट पड़ जाएंगे, तब फिर बीजेपी खड़ी होगी और फिर से वोट करवाएंगे। भाजपा ने 15 साल एमसीडी में शासन किया। अब जनता ने बीजेपी को हरा दिया है, निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया है। 5 साल काम करने दीजिए, यदि काम नहीं कर पाते हैं, तो जनता हटा देगी। तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ : संजय सिंह

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है। जिन लोगों ने वोट डाल दिया, उसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी के भी लोग हैं। एक्ट में मोबाइल फोन नहीं ले जाने का कोई जिक्र नहीं है। हर जगह हार गए हैं। दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने हरा दिया, मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में हार गए। अब स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में हार रहे हैं। ये हार नहीं पचा पा रहे हैं। संविधान, उच्च न्यायलय को चुनौती दे रहे हैं।

संजय सिंह आगे बोले, एमसीडी के चुनाव में लिखा था कि पोल बूथ पर वोटर मोबाइल ले जा सकता है। अगर गोपनीयता का वायलेशन होता, तो चुनाव आयोग ऐसा क्यों कहता? यहां चुने हुए पार्षद पर रोक लग रही है। क्या चोर छिपा है मन में? एक आदमी वोट देने गया, वोट देकर आ गया, अपना वोट किसी को दिखाया नहीं। तो क्या परेशानी है? मोबाइल लेकर नहीं जाओगे, शर्ट पहनकर नहीं जाओगे, मुस्कुराकर नहीं जाओ, घुटने के बल जाओगे... आखिर ये क्या है...? हमें क्रॉस वोटिंग का डर क्यों होगा?

JET Airways के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ ईडी की प्राथमिकी रद्द

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।