Murder-Suicide: पांच परिजनों की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

Capture8 3
Murder-Suicide
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:16 PM
bookmark
Murder-Suicide: तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु)। तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम तालुक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों की तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Murder-Suicide

पुलिस ने बताया कि उसकी नौ वर्षीय एक बेटी को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति की पहचान पलानीसामी (45) के तौर पर हुई है, जो चेंगम के पास ओरांथावाडी गांव में खेत में काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की उचित वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पड़ोसियों ने संदेह होने पर आज पुलिस को बुलाया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पलानीसामी का शव छत से लटका मिला। उसकी 37 वर्षीय पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा भी मौके पर मृत मिले, जबकि उसकी करीब नौ साल की एक बेटी घायल मिली जिसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।

UP News: वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे 52 औद्योगिक समूह

अगली खबर पढ़ें

New Delhi: श्री सम्मेद शिखर जी शाकाहारी पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित हो

15 10
New Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:21 AM
bookmark
New Delhi: झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित श्री सम्मेद शिखर जी, जिसे पारसनाथ के नाम से भी जाना जाता है। जैन धर्म का अनादि निधन, सबसे बढ़ा तीर्थ क्षेत्र है, जहां से 24 में से 20 तीर्थकरों के साथ कोड़ा-कोड़ी महामुनिराज भी सिद्धालय गए हैं।

New Delhi

इस तीर्थ क्षेत्र का कण-कण इतना पवित्र है कि कहा जाता है जो यहां निर्मल भावों से एक बार वंदना कर लेता है, उसको कभी नरक तिर्यंच गति का बंध नहीं होता। राष्ट्र संत महायोगी श्रमण श्री 108 विहर्ष सागर जी गुरुदेव ने पत्रकारों वार्ता में स्पष्ट कहा कि ऐसे पवित्र पावन तीर्थ पर कुछ समय से लगातार अप्रिय घटनाओं के होने से श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा व पवित्रता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि वहां पर बनी पवित्र टोंके (मंदिर रूप जहां से तीर्थंकर मोक्ष गए) पर हजारों लोग घूमने, मस्ती करने की भावना से चढ़ते है, जूते-चप्पल उन चरणों पर लेकर खड़े होकर, फोटो शूट कराते दिखे, वही चरण, जिन पर मस्तक रखकर हर व्यक्ति अपने को धन्य समझता है। साथ ही वहां पर पवित्र पारसनाथ की तलहटी में मंदिरों के बीच मांस पकाते भी फुटेज में कैद हुए। ऐसे पवित्र तीर्थ पर मांस मदिरा जहां बिल्कुल निषेध होनी चाहिए।

International: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करें आस्ट्रेलियाई कंपनियां: रितु माहेश्वरी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करें आस्ट्रेलियाई कंपनियां: रितु माहेश्वरी

Image 2
International
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark

International: सिडनी। फरवरी-2023 में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के मददेनजर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में निवेशकों से चर्चा की।

International

[caption id="attachment_49255" align="alignnone" width="700"]International International[/caption]

सिडनी के सांस्कृतिक केन्द्र में उद्यमियों व निवेशकों को संबोधित करते हुए सीईओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र उद्योग स्थापित करने के लिए हर दृष्टि से उपयुक्त है। यहां पर उद्योगों के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे समेत सभी प्रकार की सुविधाए मौजूद हैं। आवागमन की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी उपयुक्त है। चर्चा के दौरान बड़ी संख्या में आस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीय भी मौजूद रहे। सीईओ ने आस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित बैठकों में हिस्सा लिया तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास मॉडल को आस्ट्रेलियाई कॉपरेटरों तथा निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया।

बता दें कि नोएडा, ग्रेेटर नोएडा क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश के मददेनजर सीईओ रितु माहेश्वरी, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी समेत अन्य अधिकारियों को आस्ट्रेलिया तथा सिंगापुर के दौरे पर भेजा गया है। वहां पर वे निवेशकों को आकर्षित करने तथा यहां उद्योगों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी देने के लिए रोड शो का आयोजन भी करेंगी।

इस मौके पर केन्द्रीय शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग के सचिव अरविंद कुमार, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Alien: झील में हेलिकॉप्टर से आए एलियन! अंतरिक्ष से आई रहस्यमयी रोशनी से दहशत में लोग

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।