India Energy Week 2023 : कर्नाटक में पीएम मोदी एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री और ई 20 इंजन की करेंगे शुरुआत

Modi 1 1
Pm Modi: Prime Minister Modi will address the participants of 'Jaipur Mahakhel'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:40 PM
bookmark
India Energy Week 2023 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ (India Energy Week 2023) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘ई20’ ईंधन की शुरुआत करेंगे और तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान विभिन्न विकास पहलों के लिए आधारशिला रखेंगे। चुनावी राज्य में एक महीने से भी कम समय में यह मोदी की तीसरी यात्रा होगी।  

India Energy Week 2023 :

  प्रधानमंत्री ने 12 जनवरी को हुबली की यात्रा की थी और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्धाटन किया था। बाद में 19 जनवरी को उन्होंने यादगिरी और कलबुर्गी जिलों में रोड शो किया था जहां उन्होंने विकास एवं समाज कल्याण कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया, जिससे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक ‘लॉन्चपैड’ मिल गया।

कन्नौज की कंपनी ने न्यूयॉर्क के बाद भारत में पेश किया अपना वैश्विक इत्र ब्रांड ‘जिघराना’

मोदी बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week 2023) 2023’ का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन छह से आठ फरवरी तक होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के जरिए चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा के लिए पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों एवं अकादमिक क्षेत्रों के एकसाथ आने की संभावना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में दुनिया भर से 30 से अधिक मंत्री मौजूद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता भी शामिल होंगे जो भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मोदी वैश्विक तेल एवं गैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता करेंगे। वह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 की पेशकश करेंगे। ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी। सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है।विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और तेल की बिक्री करने वाली कंपनियां 2जी-3जी इथेनॉल संयंत्रों की स्थापना कर रही हैं जिससे इसमें प्रगति होगी।

Mathura शाही ईदगाह में चल रहा था अवैध बिजली कनेक्शन, वसूला 3 लाख का जुर्माना, रिपोर्ट दर्ज

मोदी ‘ग्रीन मोबिलिटी रैली’ को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस रैली में हरित ऊर्जा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी होगी और इससे हरित ईंधन के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत ‘यूनिफॉर्म’ की भी शुरूआत करेंगे। ‘सिंगल-यूज’ यानी एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल ने रीसाइकिल किए हुए पॉलिएस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी यह वर्दी खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों के लिए अपनाई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल के इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकर्पण करेंगे और इसकी व्यावसायिक शुरुआत के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मोदी तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसकी आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। यह एक समर्पित ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर कारखाना है जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इसके अनुकूल तंत्र को बढ़ावा देगा। यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है और शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन करेगी। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) जैसे अन्य हेलीकॉप्टरों के निर्माण के साथ भविष्य में एलसीएच, एलयूएच, सिविल एएलएच एवं आईएमआरएच की मरम्मत के लिए फैक्ट्री का विस्तार किया जाएगा। फैक्ट्री में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है। इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टरों की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा। मोदी तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत तुमकुरु में तीन चरणों में 8,484 एकड़ भूभाग में फैले औद्योगिक टाउनशिप का विकास चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर के तहत किया गया है। प्रधानमंत्री तुमकुरु के तिपतुर और चिक्कानायकनहल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
अगली खबर पढ़ें

दुनिया भर में सुगन्ध फैलाने बाज़ार में आया कन्नौज इत्र का नया ब्रांड

06 5
New York
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:13 AM
bookmark

New York : इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज की एक कंपनी ने न्यूयॉर्क के बाद अब भारत में भी अपने वैश्विक ब्रांड ‘जिघराना’ के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल (पेड़-पौधे से हासिल होने वाले वाष्पशील तेल) लॉन्च कर दिए हैं।

New York News

कंपनी ने भारत के पारंपरिक इत्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की अपनी तरह की पहली कोशिशों के तहत पिछले साल 14 फरवरी को न्यूयॉर्क के बाजारों में ‘जिघराना’ ब्रांड के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल पेश किए थे। भारत में ‘जिघराना’ ब्रांड के उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

‘जिघराना’ ब्रांड के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल पूरी तरह से भारत में तैयार किए जाते हैं। मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना के सहयोग से तैयार ये उत्पाद भारतीय मसालों और पारंपरिक इत्र से प्रेरित हैं।

‘जिघराना’ की मालकिन और मशहूर उद्यमी स्वप्निल पाठक शर्मा ने कहा कि उनका ब्रांड अपनी भारतीय जड़ों और संस्कृति को बरकरार रखते हुए विश्व स्तरीय इत्र एवं अन्य सुगंधित उत्पादों की पेशकश करता है।

उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें अपने उत्पाद को वैश्विक बाजार के केंद्र में लाने का मौका मिला, क्योंकि न्यूयॉर्क से अधिक वैश्वीकृत कोई दूसरा शहर नहीं हो सकता। न्यूयॉर्क में हमारे ब्रांड को बहुत बड़ी पहुंच मिली।”

शर्मा ने दावा किया कि ‘जिघराना’ के उत्पाद ‘इत्र बाजार में मौजूद किसी भी वैश्विक ब्रांड से कमतर नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, “उच्च गुणवत्ता वाले इन उत्पादों को अब हमने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भी लॉन्च कर दिया है। न्यूयॉर्क में मिली प्रतिक्रिया से हमें इन उत्पादों को और बेहतर बनाने में मदद मिली।”

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bihar News : युवक की पिटाई से मौत के बाद आगजनी, तोड़फोड़, धारा 144 लागू

04 3
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:36 PM
bookmark

Bihar News: छपरा/पटना। बिहार के सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बंधक बनाकर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण एक युवक की मौत और दो अन्य के जख्मी होने पर हुए उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Bihar News

पुलिस मुख्यालय से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार सारण के मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बयान के मुताबिक़ वीडियोग्राफर भी रखे गए हैं, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी मे संलिप्त लोगों का लगातार वीडियो बनाएंगे। जिले के बाहर से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया है।

हत्या कांड में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। दोनों मामलों (हत्या व उपद्रव/उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

गांव के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर दो फरवरी को तीन युवकों अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को बंधक बना कर उनकी बेरहमी से पिटाई किये जाने का आरोप है, जिसमें से अमितेश की मौत हो गई है जबकि अन्य दो युवकों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के विरोध में रविवार को उक्त गांव में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त होने की सूचना है।

रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाले दो के खिलाफ लगा रासुका, स्वामी प्रसाद के बयान के बाद बढ़ा विवाद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।