JMM सांसद महुआ मांझी हुई सड़क हादसे का शिकार, रांची के अस्पताल में भर्ती

Mahua Maji Accident
Mahua Maji Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:15 AM
bookmark
Mahua Maji Accident : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, वह महाकुंभ में स्नान करने के बाद प्रयागराज से लौट रही थीं। जब वह लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास नेशनल हाइवे-39 पर यात्रा कर रही थीं, तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

महुआ मांझी को आई गंभीर चोटें

दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी को गंभीर चोटें आईं। यह हादसा बुधवार सुबह लगभग चार बजे हुआ था। महुआ मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रांची के निजी अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद तुरंत ही लातेहार जिला पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी और अन्य घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजने की सलाह दी गई। हालांकि, रिम्स अस्पताल के बजाय महुआ मांझी और उनके बेटे समेत सभी घायलों को रांची के निजी अस्पताल, आर्किड मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला, नए चेहरे को…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला, नए चेहरे को...

Bihar Cabinet Expansion
Bihar Cabinet Expansion 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:16 AM
bookmark
Bihar Cabinet Expansion : बिहार में 28 फरवरी से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। कैबिनेट में कुल 5 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है, जिसमें बीजेपी के 3 और जेडीयू के 2 चेहरे हो सकते हैं। खास बात यह है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह किसी और को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को करना है।

BJP कोटे से तैयार की गई नए मंत्री की सूची

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई बैठक में इस विस्तार पर सहमति बनी है। बीजेपी कोटे से नए मंत्रियों की सूची तैयार कर ली गई है और केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद विस्तार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े भी इस मामले में दिल्ली रवाना होने वाले हैं, ताकि केंद्रीय नेतृत्व से आवश्यक सहमति प्राप्त की जा सके। कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है, ताकि विभिन्न वर्गों को संतुष्ट किया जा सके। इस समय बिहार सरकार के पास कुल 30 मंत्री हैं जबकि 6 पद खाली हैं। बीजेपी कोटे से कम से कम तीन नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं, जबकि जेडीयू कोटे से दो नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास 15 मंत्री हैं, जबकि जेडीयू के पास 13 मंत्री हैं, और बाकी मंत्री अन्य गठबंधन पार्टियों से हैं।

दिलीप जायसवाल की कैबिनेट से बाहर होने की संभावना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की कैबिनेट से बाहर होने की संभावना इस बात को लेकर चर्चा में है कि, प्रदेश अध्यक्ष पद पर उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व उनके स्थान पर किसी अन्य नेता को प्राथमिकता दे सकता है। कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया के बाद, 28 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में सरकार अपनी आर्थिक नीति और वित्तीय योजनाओं को पेश करेगी। इसमें सरकार 2025-26 के वार्षिक बजट के साथ-साथ राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण को भी पेश करेगी।

आज़म ख़ान के बेटे अब्दुला को मिली जमानत, 17 महीने बाद हुआ जेल से रिहा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें

अगली खबर पढ़ें

आज़म ख़ान के बेटे अब्दुला को मिली जमानत, 17 महीने बाद हुआ जेल से रिहा

Picsart 25 02 25 13 55 22 845
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश न्यूज: उत्तर प्रदेश राज्य के सपा नेता आज़म खान को एक बड़ी राहत मिली है। उनका बेटा अब्दुल्ला 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गया है। जानकारी के लिए बता दे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान, जो कि उत्तर प्रदेश राज्य में सपा पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके है, को 17 महीने पहले धोखाधड़ी के मामले में हरदोई जेल में बंद किया गया था। अब कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है और पूरे 17 महीने बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली है।

2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुला आजम खान को हुई थी जेल

गौरतलब है अब्दुल्ला आजम खान को दो जन्म प्रमाण पत्र पेश करने के मामले में, धोखाधड़ी का मुकदमा लगाते हुए अक्टूबर 2023 में कोर्ट द्वारा 7 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके उपरांत अब्दुल्ला आजम को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए रामपुर जिला जेल भेज दिया था। इनके अलावा पिता आजम खान और मां तजीन फात्मा को भी जेल भेजा गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आजम खान को सीतापुर जेल और अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल में डाला गया था। तब से ये दोनों जेल में ही बंद थे, हालांकि इनकी मां तजीन फात्मा को जमानत मिल गई थी। अब पूरे 17 महीने बाद अब्दुल्ला की भी जमानत की अर्जी मंजूर हो गई है। अब्दुल्ला के वकील नासिर सुल्तान ने बताया कि जमानत की अर्जी कुछ दिन पहले ही मंजूर हो गई थी लेकिन कुछ कार्यवाही करना बाकी था, जिसकी प्रक्रिया में थोड़ा टाइम लग गया। सोमवार को रिहाई परवाना जारी हुआ, जिसके बाद मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ अब्दुल्ला को रिहाई मिल गई।

देश से बाहर नहीं जा सकते अब्दुल्ला:

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान जेल से बाहर भले ही आ गए हैं, लेकिन उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना पड़ेगा। शर्तों के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान जमानत अवधि के दौरान बिना अनुमति के देश के बाहर नहीं जा सकते। न्यायालय की तिथि पर हमेशा मौजूद रहेंगे। गवाहों के साथ कोई छेड़छाड़ न करने की भी हिदायत दी गई है। पूर्व क्रिकेटर के विवादास्पद बयान से उठा बवाल, जानें कौन है वो