Lakhimpur Kheri : किसान की मौत पर जमकर रोया बंदर, देखने वाले रह गए हैरान

16 9
Lakhimpur Kheri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:10 AM
bookmark

Lakhimpur Kheri :  कहते हैं कि जानवर और इंसान के बीच भी प्यार का रिश्ता होता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जो इंसानी रिश्ते से भी बड़ा कहलाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आया है। लखीमपुर खीरी में एक बंदर और एक किसान के प्रेम को देखकर लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब किसान की मौत हो गई। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक किसान की मौत पर एक बंदर इस कदर रोया कि देखने वाले हैरान रह गए। लखीमपुर खीरी का यह बंदर कभी जमीन पर लेटकर राया तो कभी परिवार की महिलाओं की गोद में सिर रखकर आंसू बहाए।

Lakhimpur Kheri News

मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र के गोंधिया गांव का है। गांव गोंधिया निवासी 62 वर्षीय किसान चंदन वर्मा का निधन हो गया था। चंदन काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था। जब चंदन के निधन के बाद घर पर लोग आए हुए थे और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी वक्त एक बंदर घर में आ गया। वहां बैठे लोगों के बीच वह बंदर काफी देर तक बैठा रहा और चंदन की मौत का शोक मनाता रहा है।

सावधान : नोएडा में सक्रिय है बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले

अंतिम यात्रा में शामिल हुआ बंदर

किसान चंदन के शव के पास उसके परिजन बैठे थे जिनमें कुछ महिलाएं भी थी और वह रो रही थीं। बंदर उनके पास गया और उनके हाथ पर हाथ रखकर बैठ गया। ऐसा लग रहा था मानों बंदर उन्हें सांत्वना दे रहा हो। काफी देर तक अपने दोस्त के निधन का शोक मनाने के बाद भी बंदर वहीं बैठा रहा। किसान का शव चादर से ढका हुआ था तो बंदर ने उस चादर को हटाया और अपने दोस्त के अंतिम दर्शन भी किए। जब किसान की अंतिम यात्रा शुरू हुई तो बंदर कुछ दूर तक अंतिम यात्रा के साथ भी चला जिसके बाद वह जंगल की ओर चला गया।

बंदर के लिए रोटी ले जाता था किसान

स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदन वर्मा जब भी खेतों की ओर जाते थे तो वह रोजाना बंदरों के लिए रोटियां ले जाया करते थे। उनके साथ खेत पर यह बंदर ज्यादा रहता था। किसान चंदन घर से निकलने से पहले उसके नाम की रोटी जरूर ले जाते थे। लेकिन पिछले करीब 2 महीने से चंदन की तबीयत खराब चल रही थी और उन्हें पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। इसके बाद से उनका घर से निकलना बंद हो गया था। सोमवार को जब उनका निधन हुआ तो बंदर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा। सभी इस बात से हैरान थे कि आखिर बंदर की किसान चंदन की मौत की खबर कैसे लगी ? Lakhimpur Kheri

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पूरा काम रोक देंगे किसान, लगा देंगे ताला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Prayagraj News : रेल संचालन में लोको पायलटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण, रनिंग कर्मियों के लिए ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संगोष्ठी आयोजित

Brahmakumari sangoshthi
Prayagraj News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:24 PM
bookmark

Prayagraj News : सुरक्षित रेल संचालन में लोको पायलट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। लोको पायलटों की दक्षता शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही रूपों में चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। इस विषय पर ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से रनिंग कर्मियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में 65 लोको पायलट, सह लोको पायलट एवं 5 मुख्य लोको निरीक्षकों ने हिस्सा लिया। ब्रह्मकुमारी संस्था की श्वेता बहन, श्रद्धा बहन एवं कुंदन जी ने वीडियो प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रनिंग कर्मचारियों के तनाव को कम करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

Prayagraj News in Hindi

कार्यस्थल और घर के बीच हो सामंजस्य

Prayagraj News : श्रद्धा बहन ने संगोष्ठी में आए रनिंग कर्मचारियों को समझाया कि तनाव क्या है और उसे कैसे कम किया जा सकता है। उन्होंने कहानी के माध्यम से जीवन में एकाग्र होकर कार्य निर्वहन के गुर बताए। साथ ही कार्यस्थल और घर के बीच सामंजस्य के लाभ भी गिनाए।

संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए श्वेता बहन ने रनिंग कर्मचारियों को तनाव को कम करने में समय प्रबंधन का महत्व समझाया। उन्होंने रनिंग कर्मियों को ब्रह्मकुमारी के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी।

10 बुरी आदतों से उत्पन्न होता है तनाव

Prayagraj News : कुंदन जी ने संगोष्ठी में आए रनिंग कर्मियों को टेंशन यानी तनाव की व्याख्या करते हुए बताया कि टेंशन 10 बुरी आदतें हैं। इनके कारण ही तनाव उत्पन्न होता है। उन्होंने इन 10 बुरी आदतों से बचाने के तरीके पर विस्तृत चर्चा कराते हुए रनिंग कर्मियों को तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाए।

संगोष्ठी में रनिंग कर्मियों ने प्रश्न मंच के माध्यम से कई प्रकार के प्रश्न पूछे। श्रद्धा बहन ने सभी प्रश्नों का सहजतापूर्वक उत्तर देकर सभी का भ्रम दूर किया।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पांडेय ने किया। उन्होंने रनिंग कर्मियों को संचालन के दौरान एकाग्रचित होकर गाड़ी संचालन व स्वस्थ सहज जीवन में योग, ध्यान की भूमिका को सरलता से समझाया।

इस संगोष्ठी में उपस्थित सभी रनिंग कर्मियों संगोष्ठी की भूरी-भूरी सराहना करते हुए हर माह ऐसी संगोष्ठियां आयोजित करने की सलाह भी दी।

Aditya L1 News : पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया सफल, 2 सितंबर को आदित्य एल1 हुआ था लॉन्च

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : भाजपा नेता ने धोखे से हड़पी जमीन, किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

Train track
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:01 AM
bookmark

Kanpur News : कानपुर में एक भाजपा नेता (BJP Leader) ने किसान की साढ़े छह बीघा जमीन हड़प ली, जिससे आहत होकर किसान ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पहले कानपुर के उसी भाजपा नेता ने किसान से उस जमीन की अपने नाम रजिस्ट्री करवाई थी। इसके बदले कानपुर के उस नेता ने किसान को 6 करोड़ 29 लाख रुपए का चेक भी दिया था। लेकिन तुरंत बाद ही उसने चेक में कुछ गड़बड़ी की बात कहते हुए चेक वापस ले लिया। फिर उसने किसान को न तो चेक दिया और न ही कोई पैसे दिए।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी गांव (Chakeri Village) निवासी 52 वर्षीय किसान बाबू सिंह यादव अपनी पत्नी बिटान और दो बेटियों के साथ रहते थे। उनकी बेटी रूबी बीएससी फाइनल ईयर में थी, जबकि काजल इंटर की छात्रा थी। अहिरवां में उनकी साढ़े छह बीघा जमीन थी।

Kanpur News in Hindi

करोड़ों की जमीन पर थी दलालों की नजर

Kanpur News : परिजनों के अनुसार उनकी जमीन पर कुछ दलालों की नजर गड़ी हुई थी। वे बाबू सिंह को जमीन बेचने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे थे। इसी दौरान दलालों ने उनकी मुलाकात श्यामनगर निवासी एक भाजपा नेता (BJP Leader) से करवाई। भाजपा नेता उस जमीन को खरीदने के लिए तैयार हो गया।

भाजपा नेता ने किया बड़ा धोखा

Kanpur News : आरोप है कि उक्त भाजपा नेता ने षड्यंत्र के तहत बाबू सिंह के साथ धोखेबाजी की। पहले उसने किसान बाबू सिंह को रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर 18 मार्च, 2023 को इस जमीन की अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। उस समय भाजपा नेता ने किसान को जमीन की कीमत के रूप में 6 करोड़ 29 लाख रुपए का चेक भी दे दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद चेक में कुछ गड़बड़ी बताते हुए उसने किसान से चेक वापस ले लिया।

किसान के पूछने पर भाजपा नेता ने बताया कि चेक में कुछ गड़बड़ी है, इसलिए वह उसे एक दूसरा चेक दे देगा। किसान ने भाजपा नेता की बात पर भरोसा कर लिया। लेकिन बाद में बार-बार टोकने के बाद भी उक्त भाजपा नेता ने किसान को न तो पैसे दिए, न कोई दूसरा चेक दिया।

भाजपा नेता ने मुकदमा होने के बावजूद बेच दी जमीन

Kanpur News : आत्महत्या करने वाले किसान के घर वालों के अनुसार बाबू सिंह ने उक्त भाजपा नेता की शिकायत पुलिस-प्रशासन से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बाबू सिंह ने उक्त भाजपा नेता के ऊपर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया।

बताया जाता है कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद भाजपा नेता ने उस जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम कर दी। जब किसान बाबू सिंह अपनी जमीन देखने अहिरवां गए, तो उन्होंने वहां कुछ लोगों को प्लॉटिंग करते देखा। पूछने पर पता चला कि भाजपा नेता ने वह जमीन किसी और को बेच दी है और अब उसपर प्लॉटिंग हो रही है।

पटरी के किनारे मिले शव के टुकड़े

Kanpur News : अपनी जमीन पर प्लॉटिंग होते देखकर बाबू सिंह को गहरा सदमा लगा। दुःखी मन से घर लौटने के बाद उन्होंने कुछ भी नहीं खाया-पिया। घर वालों ने उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगली सुबह ग्रामीणों ने पटरी के किनारे दो टुकड़ों में उनका शव देखा, तब घर वालों को इस घटना की जानकारी मिली।

बताया जा रहा है कि बाबू सिंह ने आत्महत्या से पहले मुख्यमंत्री के नाम एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार भाजपा के उसी नेता को बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

चीन पर लगेगी लगाम, 112 मुद्दों पर बनी सहमति, G20 में भारत की सबसे बड़ी जीत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।