UP Board 10th Result: जेल में रहते हुए 17 कैदियों ने पास की दसवीं की परीक्षा

Hardoyi
UP Board 10th Result: जेल में रहते हुए 17 कैदियों ने पास की दसवीं की परीक्षा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

UP Board 10th Result:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए है। जिसमें से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा तो वहीं बारवीं का रिजल्ट 85.33 प्रतिशत रहा। लेकिन पढ़ाई की लगन को हरदोई जेल में बंद कैदियों ने भी साबित कर दिया है।

UP Board 10th Result

दरअसल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम उत्तर प्रदेश के हरदोई  जिला कारागार व बाल सम्प्रेषण गृह में भी खुशियों का माहौल है क्योंकि विभिन्न आरपाधिक मामलों में हरदोई जेल में बंद 17 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।

कैदियों के पास होने के बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के आठ बाल अपचारी व जिला कारागार के नौ बंदी 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं। उन्होंने इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिन्होंने जेल में बंद रहने के बावजूद मेहनत और लगन से पढ़ाई की परीक्षा पास की है। कैदियों ने साबित कर दिया कि पढ़ने के लिए कोई जगह या कोई सुविधा जरूरी नहीं है।

कैदियों को लेकर संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज राकेश सक्सेना ने बताया कि सीडीओ के प्रयास के द्वारा चार शिक्षक यहां पर तैनात किए गए थे। जिन्होंने काफी मेहनत की।

शिक्षकों की कैदियों के साथ मेहनत रंग लाई। टीचर और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ ही उनकी देखरेख के चलते अच्छे नंबर लाए है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गलत राह में पड़े लोगों में भी शिक्षा की चिंगारी जल चुकी है और आज सभी पास हो गए। जेल अधीक्षक ने सभी कैदियों को बधाई दी है।

अगली खबर पढ़ें

bulldozer craze: दुल्हन को लेने बुल्डोजर पर चढ़कर आए बाराती

Bahraich
bulldozer craze:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jun 2022 07:32 PM
bookmark

bulldozer craze: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यूपी में बुलडोज़र का क्रेज बढ़ गया है। अपराधियों के मकान व अवैध अतिक्रमण बुलडोज़र से गिराए जा रहे हैं। बाबा के बुलडोज़र का क्रेज इस कदर बढ़ गया है क‍ि अब लोग बारात में लगज़री कारों की जगह बुलडोज़र का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहे है। यूपी के बहराइच में बुलडोज़र पर सवार होकर बराती पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

bulldozer craze

बहराइच में एक गज़ब का मामला देखने को मिला है। जहां पर दुल्हन को लेने दुल्हा बुलडोज़र से आया है। दरअसल बहराइच के रिसिया ब्लॉक के लक्ष्मणपुर के रहने वाले सलीम की बेटी की रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के आला गांव निवासी बादशाह से तय हुई थी। शनिवार को जैसे ही बादशाह की बारात सलीम के दरवाजे तक पहुंची तो लोग दंग रह गए, क्योंकि बाराती एक दो नहीं बल्कि 6 बुलडोज़र पर चढ़कर आए थे।

गांव के चौराहे पर बुलडोज़र पर सवार दूल्हे और बारातियों को घुमाया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर बाबा की जय हो के नारे भी लगाये। इसी को लेकर बाराती ने कहा कि पहले हाथी और घोड़े पर बारात लाने का चलन था, लेकिन इस बार हमने सोचा कि क्यों ना बुलडोजर पर बारात लेकर चला जाए जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है।

आपको बता दें कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तबसे बुलडोज़र को लेकर लोगों में क्रेज़ देखने को मिल रहा है। बाबा का बुलडोज़र अवैध अतिक्रमण के साथ- साथ माफियाओं और गुंडों की भी प्रॉपर्टी पर चलता हुआ दिख रहा है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल लोगों ने शादी में करना शुरूकर दिया है। जो कि एक अलग तरह की पहल और लोगों इसको पसंद भी कर रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में सक्रिय हैं 'जल माफिया', प्रतिदिन कर रहे हैं 12 करोड लीटर जल दोहन

Administrator protest to illegal water plant 3 e1655550305174
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:10 AM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद। सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र आर्य ने आरोप लगाया है कि अकेले गाजियाबाद जिले में 12 करोड लीटर से भी अधिक पानी बर्बाद किया जा रहा है। यह बर्बादी जिले में सक्रिय "जल माफिया"कर रहा है। इन माफियाओं ने जगह-जगह अवैध रूप से पानी के आर.ओ. प्लांट लगा रखे हैं। अवैध रूप से जल का दोहन करके बेशकीमती पानी को बर्बाद किया जा रहा है। श्री आर्य ने उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है। यह सवाल उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उठाया है। श्री आर्य ने लिखा है कि उप्र जल मंत्री स्वतंत्र देव जी से पूछना चाहता हूँ कि भूगर्भ जल दोहन उप्र 2019 एक्ट लागू होने पर भी आर.ओ. प्लांट गा.बाद और उप्र में  धड़ल्ले से क्यों चालू है? जब की मैं रविंद्र आर्य जल दोहन की शिकायत एक महीने से कर रहा हूँ।  ग़जिय़ाबाद मे पानी का लेवेल बहुत कम हुआ है, जैसा की आपने न्यूज़ पेपर आदि में भी देखा होगा कि खोड़ा कलोनी में पानी का लेवेल बहुत कम हो गया है, जो खोड़ा कॉलोनी दिल्ली बॉर्डर से मात्र करीब 1 किलोमीटर दूर है। और आर.ओ. प्लांट दुकानदार सरेआम जल दोहन कर रहे है। जिसकी शिकायत मैंने गाजियाबाद डीएम, एसडीएम, एडीएम और सिचाई विभाग के नोडल ऑफिसर हरिओम से भी की है। गाजियाबाद जिले में अनुमानित अवैध आर.ओ. प्लांट एक दिन में 250000 लाख लीटर पानी खराब कर रहे हैं। जबकि अकेले गाजियाबाद जिले में अनुमानित 500 प्लांट हैं।  इस प्रकार 12 करोड 50 लाख लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद किया जा रहा है। अवैध आरओ प्लांट दुकानदार पैसे कमा रहे है जल दोहन करके, जब की भूगर्भ जल दोहन 2019 एक्ट में नियमावली के अनुसार आर ओ प्लांट को लाइसेंस और एन.ओ.सी. का प्रावधान ही नहीं है तो आर ओ प्लांट दुकानदार बिना लाइसेंस और एन.ओ.सी. कैसे चालू हो गए। जिसमे जल सिचाई विभाग बहुत सुस्त रवैया अपना रहा है। भूगर्भ जल दोहन का नोटिस एवं चालन ना करना इसका एक प्रमाण रहा है। श्री आर्य ने सभी अवैध आर.ओ. प्लांट त्वरित प्रभाव से बंद कराने की मांग की है।