Kanpur News : वोट चाहिए तो पहले सुनाओ शुद्ध राष्ट्रगान

WhatsApp Image 2023 04 29 at 5.20.40 PM
Kanpur News: If you want votes, first recite national anthem
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2023 10:57 PM
bookmark
सैय्यद अबू साद  Kanpur News : चुनाव के दौरान बड़े मजेदार किस्से सुनने व देखने को मिलते हैं। यूपी में नगर निकाय, नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव का बिगुल बजने के बाद से प्रत्याशी हर रोज घर घर जाकर अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं के घर की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं। कानपुर देहात के एक समझदार वोटर ने वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों के लिए अपने घर के बाहर एक बोर्ड टांग दिया है कि पहले इसे पढ़ो और फिर वोट मांगो।

Kanpur News :

  शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।

Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा

 
अगली खबर पढ़ें

UP News : खाने का लालच देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, बंदी बनाकर 3 दिनों तक किया रेप

WhatsApp Image 2023 04 29 at 4.16.23 PM
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:11 PM
bookmark
UP News : रजत भट्ट  UP News : गोरखपुर में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग को बंदी बनाकर 3 दिनों तक उसके साथ तीन युवकों ने उसका शारीरिक शोषण किया। नाबालिग चीखती चिल्लाती रही लेकिन इन युवकों को कोई फर्क नहीं पड़ा। एक-एक करके तीनों ने मासूम का रेप किया इस घिनौनी घटना को लगातार 3 दिनों तक अंजाम दिया जाता रहा। रेप करने के बाद युवक उसे घर में बंद कर बाहर चले जाते और मासूम की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच पाती।

UP News :

घरवालों के डांटने पर घर छोड़ घर पहुंची गोरखपुर बिहार के बक्सर की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। भाभी से किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई जिस पर किशोरी नाराज होकर घर से निकल गई और ट्रेन पकड़कर गोरखपुर पहुंच गई। यहां गेट नंबर 2 पर नाबालिक खड़ी थी तभी एक ऑटो चालक उसके पास पहुंचा और उसे रहने खाने के लिए जगह देने की बात कह कर उसे अपने ऑटो में बैठा लिया। फिर गोरखनाथ क्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा में अपने दोस्त के किराए के कमरे पर ले आया। 3 दिनों तक किशोरी का करते रहे शारीरिक शोषण किशोरी को किराए के कमरे पर लाने के बाद ऑटो ड्राइवर ने अपने तीसरे साथी को फोन किया और उसे भी वहां बुला लिया। फिर तीनों एक-एक कर नाबालिक का रेप करते रहे नाबालिक के चीखने चिल्लाने पर उसे डांट के चुप करा देते, फिर इस तरह 3 दिनों तक इन तीनों युवकों मासूम का शारीरिक शोषण करते फिर उसको कमरे में बंद कर चले जाते। कमरे से बाहर आकर किशोरी ने बताई आपबीती वहीं गुरुवार की ब रात किशोरी कमरे से बाहर निकल कर पड़ोस में रहने वाले युवक को आपबीती बताई तो युवक ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक चौरी चौरा के निवासी राजू हुसैन, स्टेशन पर पान बेचने वाले बिहार के बेतिया का रहने वाला कृष्णा शाह और उसका साथी मऊ जिले के मधुबन का रहने वाला संतोष राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया पीड़ित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जेल भेजे गए आरोपियों पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

Noida News: नोएडा के प्रसिद्ध इंदिरा मार्केट जाए बिना पूरी नहीं होती नोएडा की महिलाओं की शॉपिंग

अगली खबर पढ़ें

Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा

WhatsApp Image 2023 04 29 at 3.50.22 PM 1
Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:41 PM
bookmark
  सैय्यद अबू साद Special Story : फतेहपुर। हमारे जीवन मे पेड़-पौधों, वनों और उनसे मिलने वाली ऑक्सीजन का कितना महत्व है, इसका अंदाजा तो हमें कोविड के दौरान अच्छे से पता चल गया था। हरे भरे पौधे लगाकर और वनों को सरंक्षित करके हम न सिर्फ अपनी बल्कि, आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य तैयार कर सकते हैं। इसी से प्रेरणा लेते हुए वन तथा वन्य जीवों के संरक्षण व संवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आलमपुर नहरी ग्राम पंचायत ने गांव के गंगा किनारे कटरी के 32 हेक्टेयर बलूयी क्षेत्र को घने जंगल में बदल दिया गया है और यहां पशु-पक्षियों ने अपना आशियाना भी बनाना शुरू कर दिया है। यहां पर घायल बारहसिंघा, अजगर, मोर समेत अन्य जीवों को स्वस्थ करके जंगल में छोड़ा गया है। वहीं जंगल तैयार होने से नदी में बालू का कटाव रुका है, साथ ही भूजल स्तर भी बढ़ा है।

Special Story :

32 हेक्टेयर जमीन पर बना जंगल दरअसल, फतेहपुर जिले के आलमपुर नहरी ग्राम पंचायत के गंगा किनारे कटरी का 32 हेक्टेयर का क्षेत्र बलूयी था। वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया। चूंकि ये गंगा किनारे का गांव था, इसलिए गंगा में बालू गिरने से रोकने के लिए नदी के किनारे-किनारे मेड़ तैयार की गई। उन मेड़ के बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे पानी भरने के लिए बनाए गए। पूरे 32 हेक्टेयर जमीन पर 25 हजार 600 पौधे रोपित किए गए यानि पूरे क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर 800 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर आरएल सैनी के अनुसार हमने इस प्रकार के पौधों व पेड़ों को यहां पर लगाया है, जिनके जीवित रहने का रेशियो 90 से 95 प्रतिशत होता है। बलूयी मरुस्थल में अब भरपूर हरियाली चार वर्ष की मेहनत के पश्चात अब ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इस जंगल के ये पौधे अब छोटे-छोटे पेड़ का रूप ले चुके हैं और पूरा क्षेत्र जंगल के रूप में तैयार हो चुका है। इससे पर्यावरण को बढ़ावा मिल रहा है। विभिन्न नस्लों के वन्यजीवों और पक्षियों को रहने के लिए आशियाना बन गया है। वहीं गंगा में बालू का गिरना रुक गया है। आसपास के ग्रामीणों को धूप से बचने के लिए छांव मिलने लगी है। 2018 से पहले 32 हेक्टेयर का बलूयी मरुस्थल अब भरपूर हरियाली से लहलहा उठा है। वन्य जीवों को मिला बसेरा क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर आरएल सैनी कहते हैं कि वनों के लगातार कटने से वन्य जीवों का ठिकाना भी छिन गया था। उन्हें भी अपना ठिकाना मिल गया है। जंगल में जंगली सुअर, हिरण प्रजाति सांभर, खरगोश, हाइना, नीलगाय, मोर जैसे वन्य जीवों ने अपना बसेरा बनाना शुरू कर दिया हैं। रेस्क्यू घायल जानवरों को स्वस्थ करके जंगल में छोड़ा जाता है। वे अब यहां अपना बसेरा बना रहे हैं। देखकर अच्छा लगता है कि हमारी मेहनत रंग ला रही है। [caption id="attachment_85633" align="aligncenter" width="414"]Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter[/caption] क्षेत्र को मिल रहे फायदे फतेहपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने इस जंगल को विकसित करने में बहुत मेहनत की है। जंगल के धीरे धीरे अपने रूप मे आने से वे काफी खुश हैं। वे बताते हैं कि गंगा कटरी की जमीन पर प्रस्ताव तैयार करके वृक्षारोपण कराकर जंगल तैयार किया गया है। जंगल तैयार होने से वन्य जीवों के लिए अच्छा प्राकृतिकवास मिला है जो वन्य जीवों को आकर्षित कर रहे हैं। गंगा नदी में बालू का गिरना भी कम हुआ है। यहां का भूजल स्तर भी बढ़ा है। इसके क्षेत्र को काफी फायदे मिल रहे हैं। यह पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, इससे वन्य जीवों को बसेरा मिल रहा है, गांव का भूजल स्तर बढ़ रहा है और गंगा नदी का कटान भी रुका है।

Sonam Kapoor : किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में स्पोकन वर्ड पीस देंगी भारतीय एक्ट्रेस सोनम कपूर

आसपास तैयार हो रही ग्रीन बेल्ट सिर्फ आलमपुर नहरी गांव ही नहीं, इसी से मिले हुए क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट तैयार की जा रही है। पास ही डलमऊ के पुल के आसपास का 2 हेक्टेयर क्षेत्र भी मरुस्थल था। यहां पर 2019 में खैर का जंगल तैयार किया गया है। यहां पर अब पंक्षियों का बसेरा होने लगा है। इसी तरह भिटौरा श्मशान घाट से असनी पुल तक ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है। ये पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध हो रही है। [caption id="attachment_85630" align="aligncenter" width="540"]Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter[/caption]