Kanpur News : वोट चाहिए तो पहले सुनाओ शुद्ध राष्ट्रगान

Kanpur News :
शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा
अगली खबर पढ़ें
Kanpur News :
शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter[/caption]
क्षेत्र को मिल रहे फायदे
फतेहपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने इस जंगल को विकसित करने में बहुत मेहनत की है। जंगल के धीरे धीरे अपने रूप मे आने से वे काफी खुश हैं। वे बताते हैं कि गंगा कटरी की जमीन पर प्रस्ताव तैयार करके वृक्षारोपण कराकर जंगल तैयार किया गया है। जंगल तैयार होने से वन्य जीवों के लिए अच्छा प्राकृतिकवास मिला है जो वन्य जीवों को आकर्षित कर रहे हैं। गंगा नदी में बालू का गिरना भी कम हुआ है। यहां का भूजल स्तर भी बढ़ा है। इसके क्षेत्र को काफी फायदे मिल रहे हैं। यह पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, इससे वन्य जीवों को बसेरा मिल रहा है, गांव का भूजल स्तर बढ़ रहा है और गंगा नदी का कटान भी रुका है।
Special Story: Forest made in sandy desert, animals and birds found shelter[/caption]