Sunday, 17 November 2024

Amazon-Flipkart नहीं..इस जगह से करें iPhone 16 ऑर्डर, मिनटों में पहुंचेगा घर

IPhone 16 Series : अगर आप भी आईफोन की 16 Series लेने के लिए बेताब है और लंबी लाइन में…

Amazon-Flipkart नहीं..इस जगह से करें iPhone 16 ऑर्डर, मिनटों में पहुंचेगा घर

IPhone 16 Series : अगर आप भी आईफोन की 16 Series लेने के लिए बेताब है और लंबी लाइन में खड़े होना नहीं चाहते, तो ये खबर आपके काम की है। हर बार ती इस बार भी एप्पल लवर्स 16 सीरीज को लेने के लिए पागल है। लेकिन ऑफलाइन स्टोर्स के बाहर लोग घंटों तक लाइन में खड़े हो रहे है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूर नहीं है। आज हम आपकी ये झंझट दूर कर देता है। आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे बस कुछ ही मिनटों में आपका नया आईफोन आपके हाथों में होगा?

अब मिनटों में घर मंगाए आईफोन की 16 सीरीज IPhone 16 Series

दरअसल iPhone 16 Series की सेल आज यानी 20 सितंबर से ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है। जिसके जारिए आप कुछ मिनटों में ही Iphone की 16 सीरीज खरीद सकते है। बता दें Blinkit और Big Basket जैसे ऐप्स भी नई आईफोन सीरीज की बिक्री कर रहे हैं। जिसके जारिए आप 10 मिनट में आप Ipnone 16 घर बैठे मंगवा सकते है।

इसके लिए आपको बस इनमें से कोई एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप फोन को ऑर्डर कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में नया iPhone आपके हाथों में होगा, यानी अब नो मोर लंबा इंतजार।

iPhone Offers

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स से ऑर्डर करने पर आपको ऑफर्स भी मिलेगा। Blinkit से खरीदारी करते वक्त अगर आप आईसीआईसीआई, कोटक या फिर एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

iPhone 16 कीमत

बात कें Phone 16 की कीमत की तो यह आपको 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 89,900 रुपये और 512GB वाले मॉडल के लिए 1,09,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं iPhone 16 Pro की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है। प्रो वेरिएंट का ये 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट में मिलेगा, इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये रखी गई है। ये फोन आईफोन 16 सीरीज में सबसे महंगा फोन माना जा रहा है, इस फोन की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। IPhone 16 Series

गोताखोर हुए नाकाम, तो कुत्ते ने ऐसे ढूंढ निकाला अपने मालिक का शव, नम हो जाएंगी आंखे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post