Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro : Redmi के बाद अब जल्द ही ओप्पो कंपनी भी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज (Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro) को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में ओप्पों ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G को शामिल किया है। लॉन्च होने से पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई थी। जिससे यह साफ पता चल गया था कि नए साल के पहले ही महीने में ओप्पो की तरफ से उसके चाहने वालों को तोहफा मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों ही नए स्मार्टफोन के बारे में ।
इसी हफ्ते लॉन्च होगी ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज
नई सीरीज की डिटेल लीक होने के बाद आखिरकार कंपनी ने भी स्मार्टफोन लॉन्च होने की डेट को कंफर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नए स्मार्टफोन को 12 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएंगा। भारत में लॉन्च होने से कुछ महीने पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके बाद इनके प्रोसेसर में कुछ नए बदलावों को करके इसे 12 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें बीते सालों में ओप्पो के आई रेनो सीरीज कई भारतीय यूजर्स को बेहद पसंद आए हैं। जिस वजह से इस नई सीरीज का इंतजार ओप्पो यूजर्स को बड़ी ही बेसब्री से है।
Oppo Reno 11 5G में क्या है खास ?
इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा, 8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी भी नए Oppo Reno 11 5G में मिल सकता है। इसके अलावा फोन के वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Oppo Reno 11 Pro 5G में मिलेगा क्या बदलाव ?
वहीं बात करें Oppo Reno 11 Pro 5G की तो इसमें 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा, 8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बात करें चार्जिंग की तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
क्या रखी गई है ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज की कीमत ?
हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो अपने यूजर्स को निराश नहीं करेगा। लेकिन फिलहाल इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की कीमत जारी नही कि गई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो रेनो 11 5जी की कीमत 28,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, रेनो 11 प्रो 5जी की कीमत 35,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि क्या ओप्पो के इस नए सीरीज को यूजर्स अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कितना पसंद करते हैं।
ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।