बिग बॉस में चौथी बार राखी सावंत की एंट्री? एयरपोर्ट पर कहा- 'मुझे वोट करना...'

बिग बॉस में चौथी बार राखी सावंत की एंट्री? एयरपोर्ट पर कहा- 'मुझे वोट करना...'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark
Rakhi Sawant Bigg Boss 19: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि वो बिग बॉस के घर जा रही हैं। वीडियो में राखी मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर कहती हैं, “मैं बिग बॉस के घर जा रही हूं, मुझे वोट करना।” इस वीडियो के सामने आते ही फैंस में हलचल मच गई है और हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या राखी सावंत वाकई बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं?

दुबई से लौटकर भारत पहुंचीं राखी सावंत

कुछ महीनों से दुबई में रह रहीं राखी सावंत अब भारत लौट आई हैं। हाल ही में वो कलर्स टीवी के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आई थीं। अब एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने बिग बॉस जाने की बात कह दी, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। राखी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और कई लोग कह रहे हैं कि अगर राखी बिग बॉस में गईं तो शो की टीआरपी आसमान छू लेगी।

फैंस बोले- राखी से बढ़कर कोई एंटरटेनर नहीं

राखी सावंत के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राखी सावंत के बिना बिग बॉस अधूरा है।” दूसरे ने कहा, “अब तो शो मजेदार होने वाला है।” वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी की एंट्री से घर में नई एनर्जी आएगी। राखी हमेशा अपनी बेबाक बातों और मस्ती भरे अंदाज से बिग बॉस के घर में जान डाल देती हैं।

क्या चौथी बार होगी राखी सावंत की एंट्री?

अगर राखी सावंत बिग बॉस 19 में एंट्री करती हैं, तो यह उनका चौथा मौका होगा। उन्होंने पहली बार बिग बॉस सीजन 1 में हिस्सा लिया था। इसके बाद सीजन 14 में बतौर चैलेंजर घर में पहुंचीं और फिर सीजन 15 में भी नजर आईं। अब देखना यह होगा कि क्या सच में वो इस बार फिर घर का हिस्सा बनेंगी या ये सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैंस में बढ़ा इंतजार

हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक राखी सावंत की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन राखी का ये वीडियो फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। अब सबकी नजरें सलमान खान के शो बिग बॉस 19 पर टिकी हैं कि क्या राखी एक बार फिर घर के अंदर धमाल मचाने लौटेंगी। दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के ससुर बने आर माधवन बोले– स्क्रीन शेयर कर नर्वस था!
अगली खबर पढ़ें

दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के ससुर बने आर माधवन बोले– स्क्रीन शेयर कर नर्वस था!

दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के ससुर बने आर माधवन बोले– स्क्रीन शेयर कर नर्वस था!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Oct 2025 01:14 PM
bookmark
De De Pyaar De 2: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अब एक दिलचस्प किरदार में नज़र आने वाले हैं। आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में वे सुपरस्टार अजय देवगन के ससुर का रोल निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही माधवन ने अपने इस नए अनुभव को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं।

ससुर के किरदार पर बोले आर माधवन

माधवन ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने करियर में कभी भी किसी पिता या ससुर का किरदार नहीं निभाया था, इसलिए इस फिल्म को शुरू करते समय वे काफी नर्वस थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मैंने कभी पिता का किरदार नहीं निभाया है और अजय के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए मैं बहुत नर्वस था। अजय सर बेहद समर्पित एक्टर हैं। वो सेट पर हमेशा मौजूद रहते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हैं। उनके साथ काम करते हुए मैंने एक अलग तरह का कनेक्शन महसूस किया।”

सीक्वल को लेकर बोले आर माधवन

फिल्म के सीक्वल को लेकर माधवन ने कहा कि उन्हें सीक्वल करने में कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते कहानी दमदार हो। उन्होंने कहा, “मुझे सीक्वल्स से कोई परेशानी नहीं है, बस कहानी अच्छी होनी चाहिए। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। हम सबको भरोसा है कि हमने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है।”

फिल्म की कहानी और रिलीज़ डेट

साल 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति आशिष मेहरा की थी, जिसे अपनी बेटी की उम्र से छोटी लड़की आयेशा से प्यार हो जाता है। पहले पार्ट में अजय देवगन के परिवार को दिखाया गया था, जबकि सीक्वल में कहानी का फोकस आयेशा के परिवार पर है। इस बार आर माधवन रकुल प्रीत सिंह के पिता यानी अजय देवगन के ससुर के रूप में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है और यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक इस बार रोमांस के साथ-साथ ढेर सारा फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का मज़ा लेने के लिए तैयार हैं। अगस्त्य नंदा की धमाकेदार एंट्री, इस फिल्म में काटेंगे गदर
अगली खबर पढ़ें

अगस्त्य नंदा की धमाकेदार एंट्री, इस फिल्म में काटेंगे गदर

अगस्त्य नंदा की धमाकेदार एंट्री, इस फिल्म में काटेंगे गदर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Oct 2025 12:46 PM
bookmark
इस बार बॉलीवुड में एक ऐसे चेहरे ने एंट्री मारी है जो भले ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हों लेकिन उनकी एक्टिंग जनता के दिल में ऐसे छाप छोड़ने को तैयार है जिसकी तुलना कर पाना मुश्किल है। हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की जिनकी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। Agastya Nanda

आंखों में चमक और चेहरे पर जबरदस्त जोश

यूनिफॉर्म में सजे अगस्त्य की आंखों में चमक, चेहरे पर जोश और किरदार में झलकता देश के लिए मर-मिटने का जज्बा सबके रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि, अगस्त्य नंदा ने भारत के सबसे महान युवा परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में डेब्यू किया है। लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल देश के एक ऐसे वीर रहे जिन्होंने जलते टैंक में बैठकर पाकिस्तान के 10 टैंकों को तबाह कर दिया था। अगस्त्य इस किरदार के जरिए देश के असली हीरो की कहानी को फिर से जिंदा करने जा रहे हैं।

कौन थे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल? Who was Lieutenant Arun Khetrapal?

लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल भारतीय सेना की पन्ना स्क्वाड्रन (17th हॉर्स रेजिमेंट) में तैनात थे। 1971 के युद्ध में सिरसा सेक्टर में उन्होंने अपनी सेंचुरियन टैंक से पाकिस्तान के 10 टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। उनका टैंक जल रहा था मगर फिर भी वो पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। आखिरी सांस तक वो रणभूमि में डटे रहे और देश के लिए शहीद हो गए। उनके इस अदम्य साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया हैं जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। अरुण खेत्रपाल का नाम आज भी हर भारतीय के दिल में अमर शौर्य का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मिक्स! अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो!

इक्कीस नए जोश के साथ देशभक्ति का सिनेमा लौटेगा

निर्देशक आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म इक्कीस रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन तले तैयार हो रही है। इस फिल्म के जरिए अगस्‍य नंदा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं बल्कि देशभक्ति बलिदान और जज्बे की गाथा है। दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और कह रहे हैं अब आ रहा है बॉलीवुड का नया हीरो जो सिर्फ रोमांस नहीं, देश के लिए जुनून दिखाएगा। Agastya Nanda