Pension: लापता होने के बावजूद सरकार से मिलेगी पेंशन, नियम में किया गया बदलाव

Images 11 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:48 PM
bookmark
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी दिया है कि केंद्र सरकार के लापता कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन (Pension) नियमों में बदलाव करना शुरू किया गया है, जो जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के साथ-साथ नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में सेवा करने वालों के परिजनों के लिए काफी बड़ी राहत मानी जा रही है। एक आदेश के मुताबिक, उन सभी मामलों में जहां राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सरकारी कर्मचारी सेवा के दौरान लापता (Pension) होना शुरू होती है, परिवार पेंशन का लाभ तुरंत परिवार को देने का कार्य किया जाएगा और यदि वह फिर से आना शुरू होता है तथा सेवा शुरू की जा रही है। तो लापता होने की अवधि के दौरान देखा जाए तो समय में पारिवारिक पेंशन के तौर पर दी गई रकम उसके वेतन से कटना शुरू होने लगती है। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले, परिवार पेंशन का भुगतान तब तक नहीं किया जा रहा था जब तक कि लापता सरकारी कर्मचारी को कानून के अनुसार मृत घोषित नहीं किया जा रहा था या उसके लापता होने के सात साल बीत नहीं जाते हैं।   पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के आदेश का जिक्र करने के बाद मंत्री ने जानकारी दिया है कि इससे बड़ी राहत मिलने जा रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सरकारी कर्मचारियों के लापता होने की घटनाएं अधिक होना शुरू हो चुकी है।   कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने बताया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अपहरण के काफी मामले सामने आ चुके हैं और इसलिए उनमें विश्वास जगाने और उन्हें और उनके परिवार के हितों की रक्षा को लेकर पेंशन नियमों में बदलाव कर दिया गया है। मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के तहत आने वाला कोई सरकारी कर्मचारी लापता हो चुका है। तो लापता कर्मचारियों के परिवारों को वेतन, पारिवारिक पेंशन, सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, आदि के बकाये का लाभ दिनांक 25 जून 2013 को जारी निर्देशों को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है। उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, वित्तीय सेवा विभाग और व्यय विभाग के परामर्श से मामले की जांच कराई जा चुकी है और ऐसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखने के बाद , समान लाभ (जैसा कि सीसीएस (पेंशन) नियम में लागू है) का विस्तार एनपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के परिवार तक भी करने का फैसला किया जा चुका है।            
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: सेंसेक्स में 18 अंक की बढ़त के साथ खुला बाज़ार, निफ्टी 16241 पर कर रहा कारोबार

Stock b 660 100321091042
(Share Market) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:30 AM
bookmark
नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुल गया था। सेंसेक्स 18.95 पॉइंट 0.03% की बढ़त करने के बाद 54,307.56 पर खुल गया था और निफ्टी 26.30 अंक या 0.16% ऊपर 16241 पर खुलकर (Stock Market) कारोबार कर रहा है। लगभग 1079 शेयर में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 91 शेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। निफ्टी पर ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, जबकि HUL, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और डिविस लैब्स में गिरावट हो चुकी हैं

रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से अधिक हुई गिरावट

सीईओ (Stock Market) और सीएफओ के इस्तीफे हो जाने के तुरंत बाद रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरना शुरू गई है। रूपा एंड कंपनी ने कहा कि उसने कंपनी के CEO के पद से दिनेश कुमार लोढ़ा का इस्तीफा स्वीकार किया जा चुका है। साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से रमेश अग्रवाल के इस्तीफे को भी स्वीकार कर लिया है, जो 31 मई, 2022 से लागू होने जा रहा है।

FMCG और IT इंडेक्स में काफी हुई गिरावट

निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में बढ़त और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में FMCG है, जिसमें 1% से ज्यादा गिरावट है। इसके बाद IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है। जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।
अगली खबर पढ़ें

शानदार लुक के साथ Mahindra Scorpio-N होगी लाॅन्च, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

20220520050805 Scorpio 3 1
Pic Source: Autocar India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2022 06:20 PM
bookmark
Mahindra Scorpio-N: 2022 में महिंद्रा की शानदार कार लाॅन्च करने जा रही है। कंपनी 27 जून को इसकी लॉन्चिंग होने जा रही है जिसका ग्राहकों का काफी समय से इंतजार है। लेकिन उससे पहले कंपनी द्वारा इसका लेटेस्ट टीजर और फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इसके टॉप-10 फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से- Mahindra & Mahindra ने Mahindra Scorpio-N 2022 को नए बॉडी-ऑन-प्लेटफॉर्म पर डेवलप कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को पुरानी स्कॉर्पियो का ऑप्शन भी मिलने जा रहा है। इसे नया नाम Scorpio Classic भी मिल सकता है।

4x4 वाली व्हील ड्राइव का उठा सकेंगे मजा

महिंद्रा ने कंफर्म कर दिया है कि Mahindra Scorpio-N 2022 में राइडर्स को 4x4 व्हील ड्राइव भी दिया जाएगा। इस तरह ये कार ऑफ-रोड ट्रैवेल करने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है। नई Mahindra Scorpio-N 2022 का कोडनेम Z101 दिया गया है।

Dual LED Projector वाला हेडलैंप होगा शानदार

Mahindra Scorpio-N 2022 में डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलने वाला है। नए ए टीजर में भी ये कंफर्म कर दिया गया है। इसकी वजह से कार को काफी स्पोर्टी लुक मिल रहा है।

XUV700 के जैसी डायनामिक में मिलेंगे इंडिकेटर्स 

Mahindra Scorpio-N 2022 में इंडिकेटर्स को डायनामिक मिलने जा रहा है। ये स्लीक डिजाइन के होंगे और एलईडी के साथ दिया जाएगा। ये कुछ-कुछ Mahindra XUV700 की तरह दिखाई देगी।

इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी बड़ी 

Mahindra Scorpio-N 2022 में इंफोटेनमेंट स्क्रीन वर्टिकल मिलने वाली है। इसका साइज भी काफी बड़ा होने जा रहा है। अब तक सामने आई के हिसाब से ये कार के डैशबोर्ड के बीचोंबीच होने वाली है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का उठा पाएंगे लुत्फ

कंपनी नई Mahindra Scorpio-N 2022 की बात करें तो ये किसी भी एंगल में Mahindra XUV700 से कमतर नहीं दिखना चाहती है। इसलिए नई Big Daddy of SUVs में ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह डिजिटल होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

स्टीयरिंग व्हील से कार होगी कंट्रोल

इस नई एसयूवी में मल्टीफंक्शन स्टीयरिेंग व्हील भी मिलने जा रहा है। ये स्पोर्टी लुक में फ्लैट-बॉटम डिजाइन भी दिया जाएगा।

सनरूफ और रूफ रेल्स भी दिया जाएगा

Mahindra Scorpio-N 2022 के नए टीजर से साफ हो चुका है कि इसमें सनरूफ दिया जाएगा पीछे की तरफ शार्क एंटीना भी रहेगा।

मिल जाएगा 360 डिग्री कैमरा

हालांकि कार में 360 डिग्री कैमरा को लेकर कोई अघिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वहीं कुछ तस्वीरों से स्पष्ट हो गया है कि कार को 360 डिग्री कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाना है।

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा SUV

कंपनी की ये कार 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन ऑप्शन के साथ मिल सकती है। कार में डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा।

कई ड्राइविंग मोड का मिलेगा विकल्प

लीक हुई जानकारियों से मालूम चला है कि Mahindra Scorpio-N 2022 में एक से ज्यादा ड्राइविंग मोड के ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इससे कार को नया मॉर्डन टच मिलने जा रहा है। वहीं इस कार में Mahindra का New Logo, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सराउंड साउंड जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं।