Business : Elon Musk ने फिर चौंकाया, अब Twitter के CEO की कुर्सी पर बैठेगी कोई महिला

3 2
Elon Musk surprised again, now a woman will sit on the chair of CEO of Twitter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 04:39 PM
bookmark
एलन मस्क ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। अपने फैसलों पर बरकरार रहने वाले एलन मस्क ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को चौंका दिया है। मस्क ने 12 मई को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी कि अब, वो टि्वटर के CEO पद पर नहीं रहेंगे। इस कुर्सी पर अब किसी महिला को बैठाया जाएगा। हालांकि उसका नाम अभी सामने नहीं आया है। लेकिन, लगभग एक महीने के अंदर उस कुर्सी पर Twitter के नए CEO को बैठा दिया जाएगा।

Business

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि वह माइक्रो ब्लॉकिंग कंपनी Twitter के CEO का पद छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के नए CEO की भी घोषणा की है। मस्क ने कहा कि वह करीब 6 हफ्तों में CEO का पद संभाल लेंगी। यानी ट्विटर की अगली मुखिया कोई महिला होगी। हालांकि, एलन मस्क ने महिला नाम नहीं बताया है।

The Kerala Story Movie Controversy : क्यों विवादों के घेरे में है ‘The Kerala Story’

सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि Twitter में उनकी अलग भूमिका होगी। मस्क ने बताया कि वे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। इसके अलावा प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर और sysops का काम देखेंगे। मस्क के ऐलान से टेस्ला के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली। शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूट गया। बता दें कि एलन मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tesla के भी CEO हैं। इसके अलावा SpaceX के भी CEO हैं।

Business

अब ज्यादा समय देंगे ऑटो कंपनी पर

टेस्ला के कई निवेशकों को चिंता थी कि ट्विटर चलाने के चक्कर में एलन मस्क कंपनी पर कम ध्यान दे रहे हैं। इसीलिए टेस्ला के बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि मस्क ज्यादा से ज्यादा समय ऑटो कंपनी के लिए दें। एलन मस्क ने पिछले साल ही अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके लिए 44 अरब डॉलर का पेमेंट किया था। अधिग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, जिसमें कंपनी के शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे।

Noida News : रिश्तों को शर्मसार करने वाला कलयुगी कंस धरा गया, अब रहेगा जेल में

ट्विटर ब्लू टिक की हर कोई कर रहा चर्चा

ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से कंपनी का कोर एडवर्टीजमेंट बिजनेस को लेकर दिक्कत चल रही है। क्योंकि कई कंपनियों ने अपने पेड प्रोमोशनल कैंपेन को रोक दिया। इसके सॉल्यूशन के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग ने सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है, जिसका नाम ट्विटर ब्लू है। इसमें कंपनी लंबे पोस्ट, लेगेसी जैसे कई फीचर ऑफर कर रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

World Business : डब्ल्यूटीओ की बैठक में ई-कॉमर्स और कृषि मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

Wto
E-commerce and agriculture issues expected to be discussed in WTO meeting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:17 AM
bookmark
नई दिल्ली। विश्व व्यापार संगठन की पेरिस में होने वाली बैठक में ई-कॉमर्स कारोबार में सीमा शुल्क पर लगी रोक समाप्त करने तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

World Business

Noida News: गारमेंट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक झुलसा

भारत, आस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत कई देशों के शामिल होने की संभावन

सात जून को होने वाली बैठक में भारत, आस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत कुछ देशों के व्यापार मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। डब्ल्यूटीओ की यह बैठक आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के सम्मेलन के दौरान हो रही है। यह मंत्रिस्तरीय बैठक डब्ल्यूटीओ के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में हो रही है। यह सम्मेलन अगले साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में होगा। मंत्रिस्तरीय बैठक जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। अधिकारी ने कहा कि बैठक में कृषि, ई-कॉमर्स के जरिये व्यापार पर सीमा शुल्क रोक, कोविड से संबंधित दवाओं और अन्य उपकरणों के लिये पेटेंट छूट जैसे मुद्दे उठ सकते हैं।

दुनिया में 164 देश हैं डब्ल्यूटीओ के सदस्य

पिछले साल जून में जिनेवा में 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में, डब्ल्यूटीओ सदस्यों ने एक जिनेवा पैकेज की घोषणा की थी। इसमें नुकसान पहुंचाने वाली मछली पकड़ने की सब्सिडी पर अंकुश लगाना और कोविड-19 टीकों के उत्पादन को लेकर अस्थायी पेटेंट छूट शामिल थी। डब्ल्यूटीओ के 164 सदस्य देश हैं। यह वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम बनाता है और दो या दो से अधिक देशों के बीच विवादों का निर्णय करता है। इसके नियमों के अनुसार, सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिये जाते हैं। सदस्य राष्ट्र किसी निर्णय को वीटो कर सकता है।

Email Features : अब अकाउंट हैक करना होगा मुश्किल

World Business

ई-कॉमर्स व्यापार पर सीमा शुल्क पर रोक जारी रखने विरोध में भारत

भारत विश्व व्यापार संगठन में ई-कॉमर्स व्यापार पर सीमा शुल्क पर रोक जारी रखने का विरोध करता रहा है। इसका कारण यह है कि इस मुद्दे का विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों ने 1998 से ई-कॉमर्स पर सीमा शुल्क नहीं लगाने पर सहमति जतायी थी। इसकी अवधि समय-समय पर विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलनों में बढ़ायी गयी। भारत ने फरवरी 2024 में अबू धाबी में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्तरीय बैठक में खाद्य सुरक्षा के लिये सार्वजनिक भंडारण रखने के मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने पर भी जोर दिया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Share Market : बुधवार को हरे निशान के साथ खुले बाजार 

WhatsApp Image 2023 05 10 at 11.45.08 AM
Share Market: Open market with green mark on Wednesday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:42 PM
bookmark
  Share Market : घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले। सुबह के समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 140.44 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 61,901.77 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 41.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18,307.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। शुरुआती कारोबार में Sanofi India के शेयर में तीन फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही थी। दूसरी ओर, मैनकाइंड फार्मा में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी।

Share Market :

  सेंसेक्स के कई शेयरों में दिखा उछाल बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा था। इसी तरह बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही थी। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टीसीएस (TCS), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), विप्रो (Wipro), एक्सिस बैंक (Axis Bank), लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), आईटीसी (ITC) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। आज दिखेगे इन कंपनियां के तिमाही नतीजे लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), डॉक्टर रेड्डीज (Dr. Reddy's), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), Bosch, प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजिन, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, सैनोफी इंडिया और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और कई अन्य कंपनियां आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Noida News: 15 मई को हजारों की संख्या में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचेगे किसान