Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर मार्केट

Stock market today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2023 03:27 PM
bookmark
Stock Market Today: शेयर मार्केट की शुरआत मंगलवार भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यू हाई को छू लिया है। सेंसेक्स 231.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,103.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.59 फीसदी अप के साथ 20,808.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर्स में IOC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक,  अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज (प्रत्येक में लगभग 5% की वृद्धि), हैं। वहीं टॉप लूजर्स में अडानी एनर्जी, बजाज होल्डिंग्स और अडानी विल्मर हैं। Sensex-Nifty Today फार्मा और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद हुए। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया हुआ है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स इस समय 1.53% ऊपर कारोबार कर रहा है। आज के सत्र में सूचकांक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप गेनर्स हैं। Stock Market Today गौरतलब है कि 4 दिसंबर को भी बेंचमार्क इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। निफ्टी 20 हजार के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1383 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 68,865.12 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। निफ्टी 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ था।   ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मुकेश अंबानी ने खरीदी नई सुपर कार, कीमत और खूबियां सुन हैरान हो जाएंगे आप

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन और सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने एक नई सुपर कार खरीदी है। इस कार की कीमत करोड़ों में है।

Mukesh Ambani bought a new super car you will be surprised to know the price and features
Mukesh Ambani bought a new super car you will be surprised to know the price and features
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2023 10:13 PM
bookmark
Mukesh Ambani Car: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर चर्चा में हैं। वे इस बार अपनी नई कार को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी ने एक नई कार कार ली है जिसकी कीमत करोड़ों में है और बहुत कम लोगों के पास से इस कार का यह मॉडल जो अंबानी परिवार के घर आया है। बता दें कि अंबानी परिवार कार के बड़े फैन हैं और यही कारण है कि उनकी गैराज में कई बेशकीमती कारें मौजूद है। ऐसे में रिलांयस के मालिक ने कौन सी कार खरीदी है और उसकी क्या-क्या खुबियां है, आइए आज के इस पोस्ट में हम यह जान लेते हैं।

मुकेश अंबानी की नई कार

दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहने वाले मुकेश अंबानी ने फरारी कंपनी की सुपर कार रोमा का खरीदा है। यह कार दुनिया के अमीरों की पहली पसंद है। इस कार की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लाल रंग की ये गाड़ी बेहद खूबसूरत है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि फेरारी रोमा में 3.9 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 690 PS का पावर और 760 Nm का टॉर्क देता है। इस कार को 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से ये अमीर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। कुछ खबरों के अनुसार, कई सारे सेलिब्रिटीज इस कार को पहले ही खरीद चुके हैं।

अंबानी परिवार के पास ये हैं लगजरी गाड़ियां

अंबानी परिवार लगजरी गाड़ियों के बहुत बड़े शौकिन हैं। उनके गैराज में पहले से ही कई महंगी गाड़ियां पहले से मौजूद हैं। उन गाड़ियों की लिस्ट में फरार की रोमा भी शामिल हो गई है। अंबानी परिवार के पास मर्सिडीज AMG G63s, रेंज रोवर SUVs, रोल्स रॉयस कलिनन समेत कई और महंगी गाड़ियां हैं। वहीं अगर बात करेंगे मुकेश अंबानी की तो उनके गैरेज में कई और सुपर कार्स भी मौजूद है। उनके यहां फेरारी 812 सुपरफास्ट, मैकलेरन 5705, लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर, फेरारी 488 GTB, फेरारी पोर्टोफिनो और एस्टन मार्टिन DB11 जैसे बेशकीमती गाड़ियां पहले से मौजूद है। खबरों के अनुसार, मुकेश अंबानी के इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं।
अगली खबर पढ़ें

दुनिया की हैं ये 5 बेशकीमती घड़ियां, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप

ये केवल घड़ियां ही नहीं है बल्कि यह कला, इंजीनियरिंग और धन का अद्भुत मिश्रण हैं। इनकी कीमत लाख और करोड़ों में हैं।

5 most precious watches of the world whose price will surprise you Patek Philippe Breguet
5 most precious watches of the world whose price will surprise you Patek Philippe Breguet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2023 12:55 AM
bookmark
World Costly & Luxury Watches: आमतौर पर एक घड़ी क्या करती है....वह केवल समय ही बताती है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी भी घड़ियां हैं जो न केवल समय बताती है बल्कि यह उसके पहनने वालों की क्लास बताती है। दुनिया में कुछ घड़ियां ऐसे भी हैं जो अपने समय बताने के लिए नहीं बल्कि ये घड़ियाँ धन और शान की प्रतीक हैं। ये घड़ियां अक्सर मूल्यवान धातुओं, हीरों और अन्य दुर्लभ सामग्रियों से बनाई जाती है। ये घड़ियाँ केवल समय बताने के लिए नहीं हैं बल्कि वे कला, इंजीनियरिंग और धन का अद्भुत मिश्रण हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम उन खास घड़ियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो अपने आप में खास है और उनकी कीमत लाखो और करोड़ों में हैं। आइए उन घड़िओं के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं साथ ही उनकी खुबियों के बारे में भी बात कर लेते हैं। 1. ग्रैफ डायमंड्स हॉलूसिनेशन- कीमत: $55 मिलियन इस घड़ी की कीमत 406 करोड़ और 50 लाख है। यह एक बेशकीमती घड़ी है जिसमें 110 कैरेट के दुर्लभ और रंगीन हीरे हैं। इन हीरों को प्लेटिनम ब्रेसलेट में जोड़े गए हैं जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। इसका क्वार्ट्ज डायल हीरों के बीच में छिपा हुआ है जिससे इसकी लुक को एक नया रूप मिल रहा है। इसकी कीमत के कारण यह घड़ी बहुत ही कम लोगों के पास मौजूद है। 2. ग्रैफ डायमंड्स द फैसिनेशन- कीमत: $40 मिलियन यह केवल एक घड़ी ही नहीं है बल्कि एक लक्जरी घड़ी और एक शानदार अंगूठी दोनों है। इस घड़ी की कीमत 296 करोड़ है। इस घड़ी की खूबी यह है कि इसके बीच में 38 कैरेट के नाशपाती के आकार का हीरा इसमें दिया गया है जिसे अलग किया जा सकता है और अंगूठी के रूप में भी इसे पहना जा सकता है। 3. पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम- कीमत: $31 मिलियन इसकी कीमत करीब 226 करोड़ बताई जा रही है। पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम की यह खूबी है कि यह घड़ी परिष्कृत कार्यक्षमता और आश्चर्यजनक सौंदर्यशास्त्र का एकदम सही मिश्रण है। यह समय बताने के साथ-साथ 20 और इसकी विशेषताएं भी हैं जो इस घड़ी को और भी खास बनाती है। यह घड़ी एक सफेद सोने के केस में बनी है। 4. ब्रेगुएट ग्रांड कम्प्लेकेशन मैरी एंटोनेट- कीमत: $30 मिलियन ब्रेगुएट ग्रांड कम्प्लेकेशन मैरी एंटोनेट भी तमाम कीमती घड़ियों में से एक है। इस घड़ी की कीमत लगभग 222 करोड़ बताई जा रही है। यह केवल एक घड़ी नहीं है बल्कि एक ऐतिहासिक चमत्कार है। इस घड़ी को 1783 में फ्रांस की महारानी के लिए बनाई गई थी। इस घड़ी में समय बताने के साथ कैलेंडर और थर्मोमिटर भी मौजूद है। 5. जेगर-लेकुल्ट्रे जोएलरी 101 मैनचेट- कीमत: $26 मिलियन यह भी एक बहुत ही खास और कीमती घड़ी है जिसकी कीमत करीब 191 करोड़ बताई जा रही है। बता दें कि यह घड़ी दुनिया की सबसे छोटी मैकेनिकल इंजन के साथ बनाई गई है। इस घड़ी को डायमंड-सेट लिंक के साथ एक सफेद सोने के ब्रेसलेट से सजाया गया है जिससे इसकी खूबसूरती को चार चांद लग गया है।