Alcohol Earning यूपी सरकार शराब से कमाती है 100 में से 10, जानें अन्य राज्यों की कमाई

Alcohol Earning
Alcohol Earning
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:18 AM
bookmark

Alcohol Earning : देशी विदेशी शराब (Alcohol Earning) से यूपी की योगी सरकार एक सौ रुपये में केवल करीब दस रुपये ही कमाई करती है। शराब से कमाई (Alcohol Earning)  करने में कनार्टक राज्य सबसे उपर है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली का नंबर आता है। दिल्ली सरकार शराब से कमाई करने में दूसरे नंबर पर है। आइए जानते हैं कि देश का कौन से कौन से राज्य में शराब की बिक्री पर राज्य सरकार कितना कमाती है।

Alcohol Earning

शराब का सेवन करने के शौकीन हर राज्य में हैं। कुछ लोग देसी का सेवन करते हैं तो कुछ अंग्रेजी शराब का। कुछ ऐसे हैं, जो बीयर से ही अपनी मृगतृष्णा को शांत करते हैं। देश के प्रत्येक राज्य में बिकने वाली शराब की बिक्री में राज्य सरकार भी कमाती है। कनार्टक देश का वो राज्य है, जिसमें शराब की बिक्री कनार्टक सरकार को एक सौ रुपये में 14.24 प्रतिशत रकम राज्य सरकार को जाती है।

आरबीआई स्टेट फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार कनार्टक के बाद दिल्ली सरकार शराब से सबसे ज्यादा कमाई करती है। शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार को 11.31 प्रतिशत राजस्व जाता है। तीसरे नंबर पर हरियाणा राज्य है। यह राज्य 10.49 प्रतिशत कमाई शराब की बिक्री से करता है। चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश सरकार है। यूपी सरकार शराब से होने वाली बिक्री पर 100 रुपये में 9.92 प्रतिशत कमाती है। इसके अलावा तेलंगाना 9.65, पश्चिम बंगाल 8.62, मध्य प्रदेश 7.35, पंजाब 7.35, उत्तराखंड 7.19, छत्तीसगढ़ 6.93, महाराष्ट्र 5.28, हिमाचल प्रदेश 5.04, गुजरात 0.09 प्रतिशत रकम शराब का राजस्व जाता है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां पर यह शून्यू है।

अगली खबर पढ़ें

GST की दरोें में बदलाव कर सकती है सरकार, आम आदमी पर पड़ेगा असर

Gst 1
GST
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:03 PM
bookmark

GST: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार टैक्स (GST) से होने वाले राजस्व में बढ़ोत्तरी के चलते GST स्लैब में बड़ा बदलाव करने की तैयारी बना रही है। ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो इस योजना के मद्देनज़र ऐसा बताया जा रहा है कि GST के स्लैब दरों को चार से कम कर तीन किया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद जीएसटी में निचले स्लैब की दरों में इजाफा देखनें को मिल सकता है।

GST की दरों में बदलाव के संकेत

प्राप्त जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा विशेषकर यह निर्णय आने वाले समय में जीएसटी से होने वाली राजस्व कमाई में इजाफे को लेकर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अत्यधिक उपयोग वाली वस्तुओं पर भी नए सिरे से जीएसटी निर्धारण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वर्तमान में जीएसटी के चार स्लैब प्रभावी हैं, जो कि 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं। इसी के मद्देनज़र सरकार द्वारा इन चार जीएसटी स्लैब को कम कर 3 के रूप में किया जाएगा, जिसके मद्देनज़र 12 और 18 प्रतिशत के स्लैब को 15 प्रतिशत तथा 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को करीब 7 प्रतिशत तक किए जाने के आसार हैं। केंद्र सरकार की इस योजना के मद्देनज़र यदि 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब के कम होने से आमजन को थोड़ा फायदा पहुंचेगा तो वहीं दूसरी ओर 5 और 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब बढ़ने से आम की जेब पर भारी असर पड़ सकता है।

आपको बता दें कि 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब के तहत करीब 480 वस्तुएं शामिल हैं और 12 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में अधिकतर दवाइयां और खान-पान की चीजें शामिल है, जिसके चलते आमजन को अपना घर चलाने में समस्या का सामना करना ऑड सकता है। केंद्र सरकार द्वारा इस फेरबदल को लेकर प्रस्ताव इसी माह के अंतिम तक जीएसटी समिति को सौंपे जा सकते हैं, जिसपर अंतिम फैसला जीएसटी समिति द्वारा लिया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

Tata Power: टाटा का शेयर बन जाएगा रॉकेट, कंपनी को 4000 करोड़ विदेश निवेश का मिलेगा फायदा

Images 8 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Apr 2022 03:09 PM
bookmark
नई दिल्ली: टाटा पावर (Tata Power) की सब्सिडियरी टाटा पावर की बात करें तो रीन्यूएबल एनर्जी टाटा पावर लिमिटेड को बड़ा विदेशी निवेश मिलेगा जिसके लिए ऐलान हुआ है।टाटा समूह (Tata Group) वाली कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को जानकारी दिया कि उसने विदेशी निवेशकों के एक समूह के फॉरेन इन्वेस्टमेंट से संबंधित समझौता कर लिया है। जिससे तहत टाटा पावर की रीन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी को ब्लैकरॉक रियल एसेट्स का ध्यान रखने वाले समूह से 4000 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा। टाटा पावर (Tata Power) ने बीएसई (BSE) को कहा है कि निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों के समूह में ब्लैकरॉक के साथ मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) को सूची में शामिल किया गया है। कंपनी ने बताया है कि 'मुबाडला से हाथ मिलकर ब्लैकरॉक रियल एसेट्स 4,000 करोड़ रुपये (करीब 525 मिलियन डॉलर) का निवेश करने की तैयारी कर चुकी है। यह निवेश टाटा पावर रीन्यूएबल्स की 10.53 फीसदी वाली हिस्सेदारी को लेकर किया जाएगा। इस सौदे के को देखा जाए तो टाटा पावर रीन्यूएबल्स की वैल्यू 34 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.'

आज से चार दिन दिन शेयर बाजार रहेगा बंद

इस डील तुरंत बाद जानकारी मिली है कि सोमवार को जब शेयर मार्केट खुलने के बाद कारोबार करेगा। टाटा पावर का स्टॉक रॉकेट बनकर शामिल होगा। शेयर बाजार आज से रविवार तक बंद रहने वाला है। हर सप्ताह शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को बंद हो जाता है। इस सप्ताह गुरुवार को महावीर जयंती को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में कारोबार नही हुआ। इसके बाद शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर भी बाजार में कारोबार बंद रहने वाला है। इस कारण अब बाजार सीधे सोमवार को खुलने जा रहा हैऔर तब टाटा पावर के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है।

टाटा पावर के सीईओ है काफी खुश

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने इन्वेस्टमेंट को लेकर बताया है कि 'टाटा पावर रीन्यूएबल्स अगली पीढ़ी के व्यवसाय वाले ब्रॉड एंड डीप पोर्टफोलियो के साथ इंडस्ट्री इंडस्ट्री का लीडर है।