Friday, 29 November 2024

CNG Price Hike: महंगाई ने दोबारा दिया लोगों को झटका, सीएनजी का दाम 2.50 रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: देश में लोगों को महंगाई से दोबारा झटका लग चुका है। महंगाई से लोगों को काफी परेशानी हो…

CNG Price Hike: महंगाई ने दोबारा दिया लोगों को झटका, सीएनजी का दाम 2.50 रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: देश में लोगों को महंगाई से दोबारा झटका लग चुका है। महंगाई से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से लेकर कम समय में देखा जाए तो सीएनजी (CNG Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। सीएनजी की कीमतें ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ाई जा चुकी है। जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपये पर पहुंच गया है।

कुछ समय से सीएनजी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की गई है। पिछले गुरुवार के दिन भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ने के बाद पहुंच गई थी। अब तक दो हफ्तों में देखा जाए तो सीएनजी (CNG Price Hike) पर 11.60 रुपये बढ़ा दिया गया है। एडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 74.17 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भीृ 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी उपलब्ध है।

इसके साथ गुरुग्राम में 79.94 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये बढ़ने के दाम हो गई है। वहीं यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG के दाम 81.88 रुपये हो चुका है।

दिल्ली-NCR में पीएनजी के दाम में हुई बढ़ोतरी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा पीएनजी की कीमत को बढ़ाकर 4.25 रुपये प्रति एससीएम किया गया है। ये दाम 14 अप्रैल यानी गुरुवार रात से लागू कर दिए गए हैं। दस दिन पहले की बात करें तो पीएनजी की कीमतों में ₹5.85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अब दिल्ली में पीएनजी वाली कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित), गाजियाबाद-नोएडा में गैस की प्रति एससीएम कीमत 45.96 रुपये हो गई है। मंगलवार को मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में घरेलू पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में 4.50 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की है।

 

Related Post