बिना दुकान-बिना खर्च शुरू करें ये बिजनेस, रोज की कमाई पक्की

कम लागत, बिना दुकान और बिना मार्केटिंग के शुरू किया जा सकने वाला यह बिजनेस मॉडल आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। सही रणनीति, ईमानदारी और मेहनत के साथ छोटे स्तर पर शुरू किया गया बिजनेस भी बड़ी कमाई दे सकता है—यह बात मैराजुद्दीन की सफलता साफ साबित करती है।

New employment model
रोजगार का नया मॉडल (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar05 Dec 2025 06:26 PM
bookmark

आज के समय में जब बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत मानी जाती है, वहीं छतरपुर और महोबा जिले में एक ऐसा बिजनेस मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें इन सबकी कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत नहीं बल्कि एक मोटरसाइकिल और कुछ मेहनत की जरुरत है। यह बिजनेस है—घर-घर जाकर साड़ी बेचने का मॉडल, जो बिना दुकान और बिना प्रचार के भी तगड़ी कमाई दे रहा है।

कैसे चलता है यह बिजनेस मॉडल?

बता दें कि महोबा जिले के रहने वाले मैराजुद्दीन ने बताया कि वह पिछले 10 साल से महोबा और छतरपुर जिले में घर-घर जाकर साड़ी बेचते हैं। पहले वे टेलरिंग का काम करते थे, लेकिन कमाई कम होने के कारण उन्होंने साड़ी बेचने का काम शुरू किया और आज उनका यह मॉडल बेहद सफल रहा है। मैराजुद्दीन बताते हैं कि वे सूरत (गुजरात) से थोक में साड़ियां खरीदकर लाते हैं। एक साड़ी उन पर 60 से 80 रुपये तक का खर्च आता है, जबकि वह इसे 100 रुपये में बेचते हैं। इस तरह एक साड़ी पर उन्हें 20 रुपये तक का मुनाफा मिल जाता है।

गांव हो या शहर, हर जगह मांग

बता दें कि यह बिजनेस उनकी यह किफायती और मजबूत साड़ियां गांव और शहर दोनों जगह की महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं और वह बताते हैं कि हम दिनभर बाइक से घूमते हैं और एक दिन में 40–50 साड़ियां आसानी से बेच लेते हैं। सस्ती कीमत, अच्छी क्वालिटी और घर तक पहुंचकर सामान मिलने की सुविधा—तीनों वजहों से इन साड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

ग्राहकों का विश्वास है सबसे बड़ी पूंजी

बता दें कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं करते और एक ही गांव में कई-कई बार जाकर महिलाओं से सीधे संपर्क बनाते हैं। धीरे-धीरे भरोसा इतना बढ़ गया कि लोग उन्हें पहचानने लगे और बार-बार उनसे साड़ियां खरीदते हैं। हमारी साड़ियां सस्ती भी हैं और टिकाऊ भी, इसलिए ग्राहक हमें खुद बुलाते हैं।

6 महीने की गारंटी—100 रुपये में बेहतर सौदा नहीं

बता दें कि मैराजुद्दीन की सबसे खास बात यह है कि मैराजुद्दीन अपनी साड़ियों पर 6 महीने की गारंटी देते हैं और वह जिसने भी यह साड़ियां खरीदी हैं, सभी कहते हैं कि ये बहुत मजबूत होती हैं। सिर्फ 100 रुपए में 6 महीने की गारंटी, इससे अच्छा और क्या मिलेगा? इस गारंटी ने भी ग्राहकों का भरोसा और बिक्री दोनों बढ़ाई है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

NHAI का नया InvIT IPO, निवेश से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें

NHAI ₹8,000 करोड़ का नया InvIT IPO लेकर आ रहा है। जानिए कैसे यह टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर (TOT) मॉडल के जरिए निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बन रहा है। रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए फायदे, जोखिम और IPO का टाइमलाइन पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

InvIT IPO 2025
NHAI InvIT IPO से रिटेल निवेशकों तक पहुंचेगी बड़ी संभावनाएं
locationभारत
userअसमीना
calendar05 Dec 2025 04:35 PM
bookmark

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यह अपने नए इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) IPO के माध्यम से निवेशकों के सामने आ रहा है। InvIT  (Infrastructure Investment Trusts), टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर (TOT) मॉडल के साथ NHAI के लिए एसेट मोनेटाइजेशन का एक बेहद सफल तरीका बन चुका है। इस IPO के जरिए NHAI न केवल बड़ी राशि जुटाएगा बल्कि रिटेल निवेशकों समेत निवेशकों के एक व्यापक समूह तक अपनी पहुंच भी बढ़ाएगा।

करोड़ों जुटाने की योजगा

सूत्रों के अनुसार, NHAI इस प्रस्तावित IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल को फाइनल कर चुका है। यह पहला मौका है जब NHAI सीधे रिटेल निवेशकों की ओर रुख कर रहा है। इस पब्लिक इश्यू के जरिए NHAI लगभग ₹8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है। तुलना के लिए मई 2021 में आए PowerGrid InvIT IPO ने ₹7,735 करोड़ जुटाए थे जो उस समय तक का सबसे बड़ा InvIT IPO था।

IPO की टाइमलाइन और निवेश अवसर

सूत्रों ने यह भी बताया कि यह IPO अगले साल के मध्य या दूसरे हाफ तक मार्केट में आ सकता है। यह NHAI का दूसरा InvIT होगा। पहले से NHAI प्राइवेट InvIT ‘नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट’ (NHIT) को चला रहा है जिसमें ग्लोबल इनवेस्टर्स CPP इंवेस्टमेंट्स और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान का निवेश शामिल है।

एसेट मोनेटाइजेशन का सफल मॉडल

InvITs ने टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर रूट के जरिए NHAI के लिए एसेट मोनेटाइजेशन को सरल और प्रभावी बनाया है। इससे न केवल सरकार को फंड जुटाने में मदद मिली है बल्कि नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने की क्षमता भी बढ़ी है। इस नए InvIT IPO से NHAI को रिटेल और संस्थागत निवेशकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का मौका मिलेगा।

मार्केट में अन्य InvITs की तैयारी

इसके अलावा, कुछ अन्य InvITs भी IPO की तैयारी में हैं। जैसे वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और क्यूब हाईवेज InvIT जिनसे लगभग ₹5,000 करोड़ जुटाए जाने की उम्मीद है। इस साल जनवरी में कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट और फरवरी 2024 में भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आया था। NHAI का यह InvIT IPO निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। चाहे आप रिटेल निवेशक हों या संस्थागत इस IPO में निवेश करके आप भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हिस्सेदारी ले सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Google Gemini 3 Deep Think लॉन्च, क्यों है AI में गेम‑चेंजर?

Google ने Gemini 3 Deep Think लॉन्च किया है। अब AI Ultra सब्सक्राइबर्स को सबसे एडवांस रीजनिंग मोड मिलेगा। जानिए कैसे यह मोड जटिल मैथ, साइंस और लॉजिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है और इसे AI की दुनिया में गेम‑चेंजर क्यों माना जा रहा है।

Google Gemini 3 Deep Think
AI Ultra सब्सक्राइबर का सबसे एडवांस टूल
locationभारत
userअसमीना
calendar05 Dec 2025 03:55 PM
bookmark

AI की दुनिया में Google हमेशा नए इनोवेशन के लिए चर्चा में रहता है और अब गूगल ने Gemini ऐप में Gemini 3 Deep Think लॉन्च करके फिर से सबका ध्यान खींच लिया है। यह नया फीचर Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है और इसे कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस रीजनिंग मोड बताया जा रहा है। उन लोगों के लिए Deep Think मोड खास है जो मैथ, साइंस और लॉजिक से जुड़े जटिल काम करते हैं और अपने काम में जल्दी और सटीक हल चाहते हैं।

Gemini 3 Deep Think कितना पावरफुल है

Google के अनुसार, Gemini 3 Deep Think पिछले वर्जन की तुलना में काफी बड़ा अपग्रेड है। यह मोड एक साथ कई तर्कों और सोच की लाइनें प्रोसेस कर सकता है जिससे यह आम AI मॉडल्स के लिए मुश्किल सवालों का भी सही हल निकालने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि Gemini 3 Deep Think ने Humanity’s Last Exam में 41.0% और ARC-AGI-2 टेस्ट में 45.1% स्कोर हासिल किया जो किसी AI के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।

AI reasoning में मील का पत्थर

यह प्रगति Gemini 2.5 Deep Think पर आधारित है जिसने पहले ही इंटरनेशनल मैथेमैटिकल ओलंपियाड और ICPC वर्ल्ड फाइनल जैसी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आसान भाषा में कहें तो Google का यह नया मोड सच में AI reasoning में एक नया मील का पत्थर है।

यूजर्स नए मोड का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

अगर आप Ultra सब्सक्राइबर हैं तो Gemini 3 Deep Think का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बस Gemini ऐप खोलें, प्रॉम्प्ट बार में Deep Think चुनें और मॉडल ऑप्शन में Gemini 3 Pro सिलेक्ट करें। मोड ऑन होते ही आप बड़ी से बड़ी समस्याओं के लिए भी बेहतरीन और समझदार जवाब पा सकते हैं। Google ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर भी इस अपडेट की जानकारी दी और इसे अपनी सबसे एडवांस रीजनिंग तकनीक बताया। यह मोड खासकर उन लोगों के लिए मददगार है जो पढ़ाई, टेक्निकल काम या किसी भी तरह की डीप एनालिसिस वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं।

AI परफॉर्मेंस की अगली पीढ़ी

Gemini 3 Deep Think के साथ Google ने AI में एडवांस कम्प्यूटेशनल रीजनिंग के नए मुकाम को छू लिया है। पिछले महीने ही Gemini 3 लॉन्च हुआ था और इसे AI की दुनिया में सबसे नया और एडवांस सिस्टम कहा गया। अब Deep Think के साथ Ultra सब्सक्राइबर्स को अद्भुत क्षमता वाला रिजनिंग मोड मिल गया है जो उनके काम को और भी आसान और तेज बना देगा।

 

संबंधित खबरें