रिबिका हत्याकांड - हत्या के 14 दिन बाद बरामद हुआ कटा हुआ सिर, चमड़ी छील कर शव के किए गए थे 50 टुकड़े

यह पूरा मामला है-
पूरा मामला है झारखंड के साहिबगंज का। 22 वर्षीय रिबिका पहाड़िन का 25 वर्षीय दिलदार अंसारी के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था। दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे। खासतौर से रिबिका के पिता सुरजा पहाड़िया और मां चांदी पहाड़िन को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। अभी 1 महीने पहले ही दोनों ने घर से भागकर थाने में जाकर शादी रचा ली। चूंकि दोनों बालिग थे तो पुलिस वालों ने इनकी मदद की। लेकिन इसका अंजाम बहुत ही भयानक हुआ। 17 दिसंबर को रिबिका की हत्या हो गई। और उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि 1 महीने पहले प्रेमी से पति बना दिलदार अंसारी और उसका परिवार था। हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े कर दिए गए। कुछ टुकड़े घर में छुपा दिए गए और अन्य टुकड़ों को सुनसान जगहों पर फेंक दिया गया।पुलिस को हुआ शक –
सुनसान जगह पर फेंके गए रिबिका के शव के टुकड़ों को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाना शुरू किया। लोगों ने जब कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिलदार पर शक हुआ और पुलिस उसके घर पर पहुंच गई। रिबिका के बारे में पूछताछ करने पर पूरा मामला खुलकर सामने आया।परिवार वालों के साथ मिल पति ने ही की रिबिका की हत्या -
रिबिका की हत्या करने, शव को काटने और उस को ठिकाने लगाने में दिलदार का साथ उसके परिवार और दोस्तों ने दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े किए गए। अब तक पुलिस ने 28 टुकड़े बरामद कर लिए हैं जो पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। अभी तक पुलिस सिर, फेफड़ा, बाएं हिस्से की पसली, पेट के हिस्से समेत कई अंग बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार रिबिका की हत्या करने वाले आरोपी दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा ने रिबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मोइनिल अंसारी को सुपारी दी थी।पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया था दिल दहलाने वाला खुलासा -
इस हत्या मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने दिल को दहला देने वाला खुलासा किया है। डॉक्टरों के अनुसार रिबिका की हत्या को 2 से 3 दिन हो चुके हैं, क्योंकि शव डी कंपोस्ट होना शुरू हो चुका था। डॉक्टरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के लिए शरीर के 28 टुकड़े लाए गए थे। हत्यारे ने शरीर को बहुत बेरहमी से छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। यहां तक रिबिका के शरीर की चमड़ी तक छील डाली गई थी। डॉक्टरों के अनुसार जिस तरह से शव के छोटे-छोटे टुकड़े देखने को मिल रहे हैं, उस हिसाब से शरीर को काटने में 7 से 8 घंटे का समय लगा होगा। यहां तक की पोस्टमार्टम के लिए आए हुए शरीर के हिस्सों में दोनों किडनियां भी आधी मिली है।मछुआरों ने दी कटा हुआ सिर मिलने की सूचना -
पुलिस को रिबिका के कटे हुए सिर मिलने की सूचना तालाब के आसपास रहने वाले मछुआरों से मिली। मछुआरों के अनुसार जब वह तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें तालाब के पास एक कटा हुआ सिर दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर कंफर्म हुआ कि यह एक मनुष्य का सिर है, तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।इस हत्या मामले में अब पुलिस को है मुख्य हथियार की तलाश -
पुलिस ने रिबिका हत्याकांड (Ribika Murder Case) में इस्तेमाल होने वाले हथियारों में अब तक दो छोटे आकार के छूरे जब्त किए हैं। लेकिन जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इसके लिए किसी बड़े हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस हत्या में किए गए इस मुख्य हथियार के तलाश में लगी हुई है।Crime News लुटेरों ने परिवार पर किया हमला, महिला की गोली मारकर हत्या
अगली खबर पढ़ें
यह पूरा मामला है-
पूरा मामला है झारखंड के साहिबगंज का। 22 वर्षीय रिबिका पहाड़िन का 25 वर्षीय दिलदार अंसारी के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था। दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे। खासतौर से रिबिका के पिता सुरजा पहाड़िया और मां चांदी पहाड़िन को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। अभी 1 महीने पहले ही दोनों ने घर से भागकर थाने में जाकर शादी रचा ली। चूंकि दोनों बालिग थे तो पुलिस वालों ने इनकी मदद की। लेकिन इसका अंजाम बहुत ही भयानक हुआ। 17 दिसंबर को रिबिका की हत्या हो गई। और उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि 1 महीने पहले प्रेमी से पति बना दिलदार अंसारी और उसका परिवार था। हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े कर दिए गए। कुछ टुकड़े घर में छुपा दिए गए और अन्य टुकड़ों को सुनसान जगहों पर फेंक दिया गया।पुलिस को हुआ शक –
सुनसान जगह पर फेंके गए रिबिका के शव के टुकड़ों को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाना शुरू किया। लोगों ने जब कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिलदार पर शक हुआ और पुलिस उसके घर पर पहुंच गई। रिबिका के बारे में पूछताछ करने पर पूरा मामला खुलकर सामने आया।परिवार वालों के साथ मिल पति ने ही की रिबिका की हत्या -
रिबिका की हत्या करने, शव को काटने और उस को ठिकाने लगाने में दिलदार का साथ उसके परिवार और दोस्तों ने दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े किए गए। अब तक पुलिस ने 28 टुकड़े बरामद कर लिए हैं जो पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। अभी तक पुलिस सिर, फेफड़ा, बाएं हिस्से की पसली, पेट के हिस्से समेत कई अंग बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार रिबिका की हत्या करने वाले आरोपी दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा ने रिबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मोइनिल अंसारी को सुपारी दी थी।पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया था दिल दहलाने वाला खुलासा -
इस हत्या मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने दिल को दहला देने वाला खुलासा किया है। डॉक्टरों के अनुसार रिबिका की हत्या को 2 से 3 दिन हो चुके हैं, क्योंकि शव डी कंपोस्ट होना शुरू हो चुका था। डॉक्टरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के लिए शरीर के 28 टुकड़े लाए गए थे। हत्यारे ने शरीर को बहुत बेरहमी से छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। यहां तक रिबिका के शरीर की चमड़ी तक छील डाली गई थी। डॉक्टरों के अनुसार जिस तरह से शव के छोटे-छोटे टुकड़े देखने को मिल रहे हैं, उस हिसाब से शरीर को काटने में 7 से 8 घंटे का समय लगा होगा। यहां तक की पोस्टमार्टम के लिए आए हुए शरीर के हिस्सों में दोनों किडनियां भी आधी मिली है।मछुआरों ने दी कटा हुआ सिर मिलने की सूचना -
पुलिस को रिबिका के कटे हुए सिर मिलने की सूचना तालाब के आसपास रहने वाले मछुआरों से मिली। मछुआरों के अनुसार जब वह तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें तालाब के पास एक कटा हुआ सिर दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर कंफर्म हुआ कि यह एक मनुष्य का सिर है, तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।इस हत्या मामले में अब पुलिस को है मुख्य हथियार की तलाश -
पुलिस ने रिबिका हत्याकांड (Ribika Murder Case) में इस्तेमाल होने वाले हथियारों में अब तक दो छोटे आकार के छूरे जब्त किए हैं। लेकिन जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इसके लिए किसी बड़े हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस हत्या में किए गए इस मुख्य हथियार के तलाश में लगी हुई है।Crime News लुटेरों ने परिवार पर किया हमला, महिला की गोली मारकर हत्या
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







