रिबिका हत्याकांड - हत्या के 14 दिन बाद बरामद हुआ कटा हुआ सिर, चमड़ी छील कर शव के किए गए थे 50 टुकड़े

Picsart 22 12 31 13 22 32 308
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:18 AM
bookmark
झारखंड -17 दिसंबर को झारखंड के साहिबगंज में हुए रिबिका हत्याकांड (Ribika Murder Case) में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बोरियो पुलिस ने हत्याकांड (Ribika Murder Case) के 14 दिन बाद एक तालाब से रिबिका का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया है। अब इसी तालाब के पास शव के बाकी टुकड़ों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है रिबिका के शव के किए गए 50 टुकड़ों में से अब तक 29 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 21 टुकड़ों की तलाश अभी भी जारी है।

यह पूरा मामला है-

पूरा मामला है झारखंड के साहिबगंज का। 22 वर्षीय रिबिका पहाड़िन का 25 वर्षीय दिलदार अंसारी के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था। दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे। खासतौर से रिबिका के पिता सुरजा पहाड़िया और मां चांदी पहाड़िन को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। अभी 1 महीने पहले ही दोनों ने घर से भागकर थाने में जाकर शादी रचा ली। चूंकि दोनों बालिग थे तो पुलिस वालों ने इनकी मदद की। लेकिन इसका अंजाम बहुत ही भयानक हुआ। 17 दिसंबर को रिबिका की हत्या हो गई। और उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि 1 महीने पहले प्रेमी से पति बना दिलदार अंसारी और उसका परिवार था। हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े कर दिए गए। कुछ टुकड़े घर में छुपा दिए गए और अन्य टुकड़ों को सुनसान जगहों पर फेंक दिया गया।

पुलिस को हुआ शक –

सुनसान जगह पर फेंके गए रिबिका के शव के टुकड़ों को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाना शुरू किया। लोगों ने जब कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिलदार पर शक हुआ और पुलिस उसके घर पर पहुंच गई। रिबिका के बारे में पूछताछ करने पर पूरा मामला खुलकर सामने आया।

परिवार वालों के साथ मिल पति ने ही की रिबिका की हत्या -

रिबिका की हत्या करने, शव को काटने और उस को ठिकाने लगाने में दिलदार का साथ उसके परिवार और दोस्तों ने दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद रिबिका के शव के 50 टुकड़े किए गए। अब तक पुलिस ने 28 टुकड़े बरामद कर लिए हैं जो पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। अभी तक पुलिस सिर, फेफड़ा, बाएं हिस्से की पसली, पेट के हिस्से समेत कई अंग बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार रिबिका की हत्या करने वाले आरोपी दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा ने रिबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मोइनिल अंसारी को सुपारी दी थी।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया था दिल दहलाने वाला खुलासा -

इस हत्या मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने दिल को दहला देने वाला खुलासा किया है। डॉक्टरों के अनुसार रिबिका की हत्या को 2 से 3 दिन हो चुके हैं, क्योंकि शव डी कंपोस्ट होना शुरू हो चुका था। डॉक्टरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के लिए शरीर के 28 टुकड़े लाए गए थे। हत्यारे ने शरीर को बहुत बेरहमी से छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। यहां तक रिबिका के शरीर की चमड़ी तक छील डाली गई थी। डॉक्टरों के अनुसार जिस तरह से शव के छोटे-छोटे टुकड़े देखने को मिल रहे हैं, उस हिसाब से शरीर को काटने में 7 से 8 घंटे का समय लगा होगा। यहां तक की पोस्टमार्टम के लिए आए हुए शरीर के हिस्सों में दोनों किडनियां भी आधी मिली है।

मछुआरों ने दी कटा हुआ सिर मिलने की सूचना -

पुलिस को रिबिका के कटे हुए सिर मिलने की सूचना तालाब के आसपास रहने वाले मछुआरों से मिली। मछुआरों के अनुसार जब वह तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें तालाब के पास एक कटा हुआ सिर दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर कंफर्म हुआ कि यह एक मनुष्य का सिर है, तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस हत्या मामले में अब पुलिस को है मुख्य हथियार की तलाश -

पुलिस ने रिबिका हत्याकांड (Ribika Murder Case) में इस्तेमाल होने वाले हथियारों में अब तक दो छोटे आकार के छूरे जब्त किए हैं। लेकिन जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इसके लिए किसी बड़े हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस हत्या में किए गए इस मुख्य हथियार के तलाश में लगी हुई है।
Crime News लुटेरों ने परिवार पर किया हमला, महिला की गोली मारकर हत्या
अगली खबर पढ़ें

Fruad Gang : कम ब्याज दरों पर कर्ज की पेशकश कर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Cyber crime
Fruad Gang
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Dec 2022 01:01 AM
bookmark
Fruad Gang : नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो यह नोएडा स्थित एक कॉल सेंटर में एक बीमा कंपनी के छद्मवेश में कम ब्याज दरों की पेशकश कर कर्ज लेने वाले लोगों को ठगता था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Fruad Gang

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान मोहित शर्मा (31), प्रेम सिंह (33) और मोहम्मद फैसल (37) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पीड़ितों को नई खरीदी बीमा पॉलिसी की एवज में कम ब्याज दरों पर ऋण देने का लालच दिया। पुलिस ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब पीड़ितों में से एक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इसी तरीके का इस्तेमाल कर उनसे 14 लाख रुपये की ठगी की। हालांकि, शिकायतकर्ता को 50 लाख रुपये का ऋण वितरित नहीं किया गया था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच के दौरान एक दल को धन के लेन-देन की जानकारी के लिए तैनात किया गया था, जबकि दूसरे दल को उपलब्ध मोबाइल नंबरों के माध्यम से तकनीकी जांच करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के गाजियाबाद, फरीदाबाद और उत्तरपूर्व दिल्ली में होने की जानकारी मिली। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद सोमवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में छापेमारी की गई और आरोपी मोहित शर्मा को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन, विभिन्न पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि बाद में प्रेम सिंह को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नोएडा में छापेमारी कर मुख्य आरोपी मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार किया गया।

Panjab News: पंजाब में हत्यारोपी दो भाई गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Noida Crime News : यूट्यूब से सीखा एटीएम मशीन काटने का तरीका

Image 1 2
Noida Crime News: Learned how to cut ATM machine from YouTube
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 07:43 PM
bookmark
Noida Crime News : यूट्यूब से एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकालने की तालीम लेने के बाद तीन दोस्तों ने एटीएम काटने की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस के आने पर तीनों अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida Crime News :

थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि 2 दिन पूर्व याकूबपुर गांव के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूत में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी निकालने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच सेक्टर-85 चौकी प्रभारी कोमल कुंतल कर रहे थे। उन्होंने एटीएम बूथ व अन्य स्थानों पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज खंगालने के बाद उन्हें बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। बीती रात्रि चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 90 टी पॉइंट के पास से नितिन त्यागी पुत्र अरुण त्यागी निवासी मुजफ्फरनगर, सचिन उर्फ कौशल पुत्र बृजेश कुमार निवासी कन्नौज व चंदन उर्फ चेतन पुत्र संतोष निवासी गभाना अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपी हाल में थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में किराए पर रह रहे हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम मशीन को काटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जल्द अमीर बनने की चाहत में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। यूट्यूब पर अपलोड वीडियो से उन्होंने एटीएम मशीन को काटने तथा गैस कटर को चलाने का तरीका सीखा था। आरोपियों का कहना था कि उनकी माली हालत अच्छी नहीं है इस कारण वह बड़ा हाथ मारने की फिराक में थे। लूट की घटनाओं में पकड़े जाने का खतरा अधिक होने के कारण उन्होंने एटीएम मशीन को काटकर पैसे निकालना ज्यादा सुरक्षित समझा। इसी कारण उन्होंने योजना बनाकर एटीएम मशीन को काटने की वारदात को अंजाम दिया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।