Noida News : वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Noida News :
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन होना बेहतर है। इस तरह के आयोजनों से पहाड़ की छिपी प्रतिभाओं को एक अपना हुनर दिखाने का बेहतर प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के समर्थ लोगों से आह्वान किया कि वह पहाड़ के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने राजनैतिक, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस तरह के आयोजन पर्वतीय क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे। इस मौके पर अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। आयोजनकर्ता महावीर सिंह राणा एवं सीमा रावत ने बताया कि पूरे उत्तराखंड से टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच टीम उत्तराखंड एलेवेन और पौड़ी लायंस के बीच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके अनुज अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, उप्र कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, एनपी सिंह, सचिन अम्बावता, रजनीश अग्रवाल, कुम्मु जोशी भटनागर सहित दर्शक मौजूद थे।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन होना बेहतर है। इस तरह के आयोजनों से पहाड़ की छिपी प्रतिभाओं को एक अपना हुनर दिखाने का बेहतर प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के समर्थ लोगों से आह्वान किया कि वह पहाड़ के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने राजनैतिक, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस तरह के आयोजन पर्वतीय क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे। इस मौके पर अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। आयोजनकर्ता महावीर सिंह राणा एवं सीमा रावत ने बताया कि पूरे उत्तराखंड से टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच टीम उत्तराखंड एलेवेन और पौड़ी लायंस के बीच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके अनुज अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, उप्र कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, एनपी सिंह, सचिन अम्बावता, रजनीश अग्रवाल, कुम्मु जोशी भटनागर सहित दर्शक मौजूद थे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



