Siddharth and Kiara wedding: कियारा को आज लगेगी मेहंदी

Siddharth and Kiara wedding: कियारा को आज लगेगी मेहंदी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:58 AM
bookmark
Siddharth and Kiara wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
बॉलीवुड कपल की शादी के लिए फैमिली से लेकर फैन्स तक एक्साइटेड हैं। सिड और कियारा की शादी (Siddharth and Kiara wedding) साल 2023 की पहली स्टार वेडिंग है। सूर्यगढ़ में सूरज की पहली किरण आज कुछ खास होने वाली है। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में आज से प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं।

Siddharth and Kiara wedding

साथ ही आज 11 बजे के बाद ईशा अंबानी और शाम 4 बजे तक शाहिद कपूर पहुंचेंगे। लबर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में करीब 150-200 मेहमान शरीक होंगे और इसमें एक नाम सुपरस्टार सलमान खान का भी होने वाला है। आपको बताते चलें होटल थार हवेली में कई मेहमान रुकने वाले हैं। शादी के लिए 84 कमरे बुक किए गए है और मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक कराई गई हैं। मुंबई की एक बड़ी वेडिंग कंपनी सिद्धार्थ और कियारा की शादी मैनेजमेंट का काम संभाल रही है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक शादी के बाद बॉलीवुड कपल ने रिसेप्शन की भी प्लानिंग की है। कपल ने दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग 2 रिसेप्शन प्लान किए हैं। इसमें बॉलीवुड के उनके सभी दोस्तों को इनवाइट किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Shahrukh Khaan: 'पठान' की सफलता का आनंद ले रहा हूं .

327141634 850994812856070 8686353538132782907 n 1
Shahrukh Khaan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:18 PM
bookmark
Shahrukh Khaan का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' को मिल रही जबरदस्त सफलता का दौर अभी जारी है और वह इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। शानदार एक्शन वाली फिल्म 'पठान' में शाहरुख (Shahrukh Khaan) ने एक जासूस की भूमिका निभाई है जिसका कोडनेम पठान है। वहीं दीपिका पादुकोण भी किंग खान की ही तरह जासूस बनी हैं। उधर जॉन अब्राहम एक खतरनाक आतंकवादी के रोल में हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक आतंकवादी जॉन भारत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने वाला है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी खबर लगती है, तो वे उससे निपटने के लिए अपने सबसे काबिल एजेंट पठान को एक्टिव करते हैं। जॉन के खिलाफ मिशन में पठान को दीपिका का भी साथ मिलता है। अभिनेता ने कहा कि फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से पूरी टीम बेहद उत्साहित है और सभी इसका आनंद ले रहे हैं।

Shahrukh Khaan

'पठान' की सफलता को लेकर एक प्रशंसक की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘फिल्म की कामयाबी और उसे मिल रहे प्यार को अभी भी महसूस कर रहा हूं भाई। #पठान।’’ 'पठान' के जरिये शाहरुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है। 'पठान' के लिए दर्शकों का क्रेज क्यों है इतना खास? पठान के लिए दर्शकों का क्रेज इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि बाहुबली 2 और केजीएफ 2 दोनों ही सीक्वल फिल्में थीं और केजीएफ 2 तो अंबेडकर जयंती की छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई थी। वहीं पठान ना तो कोई सीक्वल फिल्म है और ना ही किसी हॉलिडे पर रिलीज हो रही है। इस तरह पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के नाम था जिसकी पहले दिन के लिए 4 लाख 10 हजार एडवांस टिकट बिके थे।

Bigg Boss 16 Exclusive – फिनाले से 1 हफ्ते पहले ही घर से बेघर हुई सुम्बुल तौकीर खान

 
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16 Exclusive - फिनाले से 1 हफ्ते पहले ही घर से बेघर हुई सुम्बुल तौकीर खान

Picsart 23 02 03 10 49 28 227
Sumbul Tauqeer Khan eliminated from BB House
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark
Bigg Boss 16 Update- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 12 फरवरी को इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सीजन के आखिरी सप्ताह मे घर के अंदर 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिनमें से 1 कंटेस्टेंट का सफर इस हफ्ते फिनाले के इतने करीब आकर खत्म हो जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 3 सदस्य शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टैन (MC Stan) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) नॉमिनेट हुए थे। इन तीनों कंटेस्टेंट में ऑडियंस के वोटों के आधार पर सुम्बुल सबसे पीछे चल रही है। जिसकी वजह से फिनाले के इतने करीब आकर भी सुम्बुल फिनाले वीक में प्रवेश नहीं कर पाएंगी और उनका सफर इसी हफ्ते बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा।

Bigg Boss 16 Update-

सुम्बुल तौकीर खान के घर से बेघर होने के बाद फिनाले बिग में जो कंटेस्टेंट प्रवेश करेंगे उनका नाम है - प्रियंका चेहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary), अर्चना गौतम (Archana Gautam), शालीन भनोट (Shaleen Bhanot), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टैन (MC Stan) और निमृत कौर आहुलवालिया (Nimrit Kaur Ahulwalia)। इन्हीं 6 कंटेस्टेंट में से किसी के हाथ में होगी Bigg Boss 16 की ट्रॉफी।

Bigg Boss 16 – प्रियंका चहर चौधरी ने जीता ‘Face of Season’ खिताब