CoronaVirus In IIT Madras: IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 02:49 PM
bookmark
CoronaVirus In IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology), मद्रास में कोरोना के नए 55 मामले सामने आने के बाद चारो और हड़कंप मच गया. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव (Tamil Nadu Health Secretary) जे राधाकृष्णन ने शनिवार को राज्य टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) का दौरा किया और कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति “नियंत्रण में” है. स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा, “अब तक 1,420 लोगों में से 55 लोगों को आइसोलेट किया गया है. इन सभी 55 लोगों में कोरोना वायरस के बहुत ही स्थिर और बहुत ही हल्के मामले मिले हैं. >> यह भी पढ़े:- गुटखा प्रेमियों की पीक से हावड़ा ब्रिज हो रहा कमजोर! IAS अफसर ने इन अभिनेताओं से मांगा जवाब

फेस मास्क ना लगाने पर भरना होगा जुर्माना

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, प्रशासन परिसर में पहले से उपलब्ध आइसोलेशन सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहा है. फेस मास्क के संबंध में प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “तमिलनाडु ने कभी भी फेसमास्क पर जनादेश वापस नहीं लिया है. केवल जुर्माना लगाने की प्रक्रिया को कम कर दिया गया था, जिसे अब फिर से दोहराया जाएगा.” >> यह भी पढ़े:- अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई

CoronaVirus In IIT Madras: COVID ​​​​-19 की गाइडलाइंस का पालन करें

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि COVID ​​​​-19 की गाइडलाइंस का हमे पालन करना चाहिए. साथ ही किसी को भी यह जानकर सतर्कता रखना बंद नहीं करनी चाहिए कि हमने COVID ​​​​-19 का टीका ले लिया है तो हम पूरी तरह सुरक्षित हैं. स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा राज्य में 93% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग गई है और 77 % लोगों को दूसरी खुराक लग गई है. (CoronaVirus In IIT Madras) “जो लोग बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं, उन्हें जरूर ले लेना चाहिए. इसलिए, हम एक विशेष अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन खुद करेंगे.” उन्होंने कहा कि राज्य ने अपने चिकित्सा ढांचे को पर्याप्त रूप से मजबूत किया है. >> यह भी पढ़े:- सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत
अगली खबर पढ़ें

Fraud Alert- 6000 जीतने का लालच देकर मांग रहे निजी जानकारी

Picsart 22 04 23 21 48 40 708
फ्रॉड से सावधान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:21 PM
bookmark
Fraud Alert- आए दिन लोग ऐसे ही किसी मैसेज पर भरोसा करके लोग अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) साझा कर देते हैं और उसके बाद उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इस समय एक मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मैसेज में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही हैं और कुछ धनराशि जीतने की बात की जा रही है। बहुत से लोग इस मैसेज पर भरोसा करके अपनी पर्सनल डिटेल्स इससे साझा कर भी देंगे, लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा तो होगा नहीं बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से भी हाथ धोना पड़ जाएगा। ऐसे मैसेज की चक्कर में आप लोग बिल्कुल भी न पड़ें। इसको लेकर खुद भारतीय डाक ने लोगों को सावधान किया है और सतर्क रहने को कहा है। इंडियन पोस्ट ने यह कह दिया है कि उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई लकी ड्रा की स्कीम नहीं चलाई जा रही है। लेकिन कुछ फर्जी वेबसाइट (Fraud Website) इसी का फायदा उठा रही हैं और इस बात का दावा कर रही हैं कि लोगों को इसके जरिए सरकारी सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। इस ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए कम्युनिकेशन मंत्रालय (Communication ministary) ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। मंत्रालय द्वारा ये कहा गया है कि, 'वो इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि भारतीय डाक के द्वारा सर्वे आदि के आधार पर बोनस या सब्सिडी जैसे पुरस्कारों की बात नहीं की जा रही है। यदि किसी को ऐसे मैसेज या फिर कोई भी ऐसे नोटिफिकेशन मिलते हैं तो उस पर भरोसा न किया जाए। ऐसे मैसेज का कोई जवाब भी न दिया जाए और न ही अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा करें।' इन दिनों यह मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसमें 60,000 रुपये इनामी राशि देने की बात की का रही है।
Avika Gor- बालिका वधू फेम अविका गौर इस डायरेक्टर संग करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू
PIBFactCheck ने इसको स्कैम करार दिया है और इसको बिल्कुल फर्जी बताया है। इस मैसेज का भारतीय डाक से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। इसी के साथ लोगों को सतर्क (Fraud Alert) भी किया गया है कि अगर उनके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो वो पैसों के लालच में उसका कोई भी जवाब न दें।
अगली खबर पढ़ें

Avika Gor- बालिका वधू फेम अविका गौर इस डायरेक्टर संग करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू

Picsart 22 04 23 20 57 53 066
अविका गौर करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:50 PM
bookmark
टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले सीरियल बालिका वधू में छोटी आनंदी के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। टीवी की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुकी अभिनेत्री अविका अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। जी हां जल्दी अविका गौर बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली है। यह इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के साथ अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करने वाली है।

2023 में रिलीज होगी फिल्म -

खबरों के मुताबिक अविका गौर (Avika Gor)विक्रम भट्ट के अगले प्रोजेक्ट ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में काम करने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म की पटकथा को महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने लिखा है जबकि कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) फिल्म के निर्देशन का काम करेंगी। और फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)।

विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है प्यारी सी तस्वीर लिखा है खूबसूरत कैप्शन -

विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है जिसमे इनके साथ अविका गौर (Avika Gor), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और कृष्णा भट्ट नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्रम ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है जिसमें लिखा है कि -" ‘1920 ने मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और कहानी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में आएगी। बेहद प्रतिभाशाली अविका कौर और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को मेरे मेंटॉर और गुरु महेश भट्ट ने लिखा है। इस बार मैं प्रोड्यूसर की भूमिका में हूं।‘

बालिका वधू से घर-घर में पहचान बनाने वाली आनंदी अब दिखेंगी बॉलीवुड फिल्मों में -

अविका गौर (Avika Gor) ने अपने एक्टिंग करियर करियर की शुरुआत बहुत छोटी सी उम्र में की थी। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल बालिका वधू में यह आनंदी के किरदार में नजर आई थी और इसी किरदार के माध्यम से ने घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद अविका ने टीवी के कई सीरियल के साथ-साथ रियल्टी शो में भी भाग लिया। टीवी सीरियल के अलावा साउथ फिल्मों में भी अविका अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी है। अब यह बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने आ रही है।