Singer KK Death Mystry- चेहरे और सिर पर चोट के निशान, दर्ज हुआ असामान्य मौत का मुकदमा

Picsart 22 06 01 11 17 01 566
PC- Social Media
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jun 2022 04:49 PM
bookmark
Singer KK-कल रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में चल रहे लाइव कंसर्ट में परफॉर्मेंस देने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नाथ की अचानक मौत हो गई। अभी तक जो खबर सामने आई थी उसके मुताबिक परफॉर्मेंस देने के बाद के के अचानक जमीन पर गिर गए। इन्हें जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहली नजर में डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट का केस बताया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि पुलिस ने इसे असामान्य मौत का मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि पुलिस को केके (Singer KK) के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिसकी वजह से पुलिस ने इसे असामान्य मौत का मामला बताते हुए मौत की छानबीन शुरू की है। केके का परिवार कोलकाता पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि परिवार की अनुमति के बाद केके का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी।

कुछ लोगो का कहना शो के दौरान असहज महसूस कर रहे थे -

हालांकि पुलिस ने इस मामले को असामान्य मौत बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है, यह भी खबर सामने आ रही है कि सिंगर केके शो के दौरान भी काफी असहज महसूस कर रहे थे। उन्हें तेज रोशनी से भी परेशानी हो रही थी जिसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की। यहां तक कि उन्होंने कॉन्सर्ट के बीच में ब्रेक भी लिया। शो के बाद जब वह होटल पहुंचे तब भी उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही थी। फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि केके (Singer KK Death) की मौत किस वजह से हुई।
RIP KK- लोकप्रिय सिंगर केके का लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, मौत से ठीक पहले गाया 'हम रहे या ना रहे कल&'
अगली खबर पढ़ें

Salman Khan को मारने की धमकी दे चुका है सिद्धू मूसे वाला का हत्यारा लॉरेंस विश्नोई

Picsart 22 06 01 10 14 24 740
सलमान खान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jun 2022 04:02 PM
bookmark
Bollywood- बीते रविवार को पंजाब के लोकप्रिय लोक गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसे वाला की हत्या की खबर सामने आने से उनके फैंस तथा चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangester Lawrence Bishnoi) का हाथ बताया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई वही गैंगस्टर है, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Lawrence Bishnoi threat salman khan) को भी मारने की धमकी दे चुका है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुलिस ने सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लकी उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम लिया है। यही नहीं लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कनाडा में रहने वाला गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldi Brar) ने सिद्धूमूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।

सलमान खान को मारने की दे चुका है धमकी -

सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने वाला यह गैंग साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मारने की धमकी दे चुका है। यह घटना तब की है जब लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद था। सलमान खान फिल्म रेडी की शूटिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथ सलमान खान को मारने का प्लान बनाया था। वह काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान से गुस्सा था।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Kulgam- आतंकवादियों ने शिक्षिका को उतारा मौत के घाट, पति सरकार से 4 बार कर चुका था ट्रांसफर की अपील
सलमान खान (Salman Khan) को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेकी भी की थी लेकिन पुलिस ने मौके पर उसे दबोच लिया था। इसके बाद ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी देते हुए कहा था कि -" सलमान खान को मारेंगे, इसी जोधपुर में मारेंगे, पता लग जाएगा इनको। अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है बिना मतलब के मुझे घसीटा जा रहा है।" सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:56 AM
bookmark
Sanskrit : कीरिश्चिद्धि त्वामवसे जुहावेशानमिन्द्र सौभगस्य भूरेः। अवो बभूथ शतमूते अस्मे अभिक्षत्तुस्त्वावतो वरूता॥ ऋग्वेद ७-२१-८॥ Hindi : हे इंद्र! हम उपासक, अपने रक्षण और समृद्धि के लिए, आपका आह्वान करते है। आप सैकड़ों रक्षण के साधनों के स्वामी हैं। आप हमारे संरक्षक बन जाओ। हमारे शत्रुओं के निवारण करने में आप हमारे सहायक हो। (ऋग्वेद ७-२१-८) English : O Indra! We, worshippers, call upon you for our protection and prosperity. You are the master of hundreds of means of protection. You become our protector. Not only that, but you help us in eliminating our enemies. (Rig Veda 7-21-8)