Randeep Hooda Birthday Special- पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, लेकिन रणदीप का सपना था कुछ और

पिता चाहते थे डॉक्टर बनाना:-
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। इनके पिता रणवीर हुड्डा (Randeep Hooda) एक डॉक्टर थे और इनकी माता आशा हुड्डा एक सोशल वर्कर हैं। रणदीप को एक्टर बनना था लेकिन इनके पिता नहीं चाहते थे। रणदीप के पिता चाहते थे कि ये एक डॉक्टर बनें। फिर इन्होंने पिता की न सुनकर अपने दिल की सुनी और एक्टिंग में ही अपनी किस्मत आजमाई। और देखते ही देखते रणदीप लोगों के दिलों पर राज करने लगे। इनकी पढ़ाई मेलबर्न में हुई है। मेलबर्न से इन्होंने बैचलर्स किया और फिर मास्टर्स की डिग्री भी इन्होंने मेलबर्न से ही प्राप्त की। इसी समय उन्होंने वेटर, कार वाशिंग और टैक्सी ड्राइवर की भी नौकरियां की।मानसून वेडिंग से की थी करियर की शुरुआत:-
आज बॉलीवुड में इनकी अलग ही पहचान है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी। 2001 में आई फ़िल्म 'मानसून वेडिंग' इनके फिल्मी करियर की पहली फ़िल्म थी। दरअसल उस समय नसीरुद्दीन शाह का एक शो 'द प्ले टू टीच हिज ओन' काफी पॉपुलर था। बस इस शो की रिहर्सल के दौरान ही रणदीप की मुलाकात हुई फ़िल्म निर्देशक मीरा नायर से। फिर मीरा ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म मानसून वेडिंग के लिए ऑडिशन देने के लिए बोला। फिर उन्होंने ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। इसके बाद रणदीप (Randeep Hooda Movie) ने तमाम फिल्में की और लोगों ने उनकी फिल्म को काफी पसंद भी किया। ये 'साहब बीवी और गैंगस्टर', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'बागी 2' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं।Gulzar Birthday Special- उस एक रात ने बदल दी गुलज़ार और राखी की जिंदगी, हो गए हमेशा के लिए अलग
पिता चाहते थे डॉक्टर बनाना:-
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। इनके पिता रणवीर हुड्डा (Randeep Hooda) एक डॉक्टर थे और इनकी माता आशा हुड्डा एक सोशल वर्कर हैं। रणदीप को एक्टर बनना था लेकिन इनके पिता नहीं चाहते थे। रणदीप के पिता चाहते थे कि ये एक डॉक्टर बनें। फिर इन्होंने पिता की न सुनकर अपने दिल की सुनी और एक्टिंग में ही अपनी किस्मत आजमाई। और देखते ही देखते रणदीप लोगों के दिलों पर राज करने लगे। इनकी पढ़ाई मेलबर्न में हुई है। मेलबर्न से इन्होंने बैचलर्स किया और फिर मास्टर्स की डिग्री भी इन्होंने मेलबर्न से ही प्राप्त की। इसी समय उन्होंने वेटर, कार वाशिंग और टैक्सी ड्राइवर की भी नौकरियां की।मानसून वेडिंग से की थी करियर की शुरुआत:-
आज बॉलीवुड में इनकी अलग ही पहचान है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी। 2001 में आई फ़िल्म 'मानसून वेडिंग' इनके फिल्मी करियर की पहली फ़िल्म थी। दरअसल उस समय नसीरुद्दीन शाह का एक शो 'द प्ले टू टीच हिज ओन' काफी पॉपुलर था। बस इस शो की रिहर्सल के दौरान ही रणदीप की मुलाकात हुई फ़िल्म निर्देशक मीरा नायर से। फिर मीरा ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म मानसून वेडिंग के लिए ऑडिशन देने के लिए बोला। फिर उन्होंने ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। इसके बाद रणदीप (Randeep Hooda Movie) ने तमाम फिल्में की और लोगों ने उनकी फिल्म को काफी पसंद भी किया। ये 'साहब बीवी और गैंगस्टर', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'बागी 2' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं।Gulzar Birthday Special- उस एक रात ने बदल दी गुलज़ार और राखी की जिंदगी, हो गए हमेशा के लिए अलग







