महिलाओं के लिए घातक बन रहा सर्वाइकल कैंसर, इस उम्र की महिलाएं रहे सावधान

Cervical Cancer
Cervical Cancer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:07 AM
bookmark
Cervical Cancer : मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की शुक्रवार (2 फरवरी) को सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई। इस खबर ने लोगों को चौका कर रख दिया है। लेकिन आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें किसी महिला की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हुई है। पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की मौत के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। बात करें भारत की तो, देश में, सर्वाइकल कैंसर 18.3% (123,907 मामले) की दर के साथ तीसरा सबसे आम कैंसर है। रिपोर्ट की माने तो महिलाओं में मौत का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में आइए जानते हैं महिलाओं में बढ़ते इस गंभीर कैंसर के बारे में।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर ?

सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला एक बेहद गंभीर कैंसर माना जाता है। सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनि से जुड़ा होता है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के चलते होते हैं। एचपीवी एक आम वायरस है, जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है। गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर होने से पहले, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं 'डिसप्लेसिया' नाम के बदलावों से गुजरती हैं, जिसमें गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों में असामान्य कोशिकाएं दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में समय के साथ अगर इसका इलाज नहीं जाए तो असामान्य कोशिकाएं कैंसर कोशिकाएं बन सकती हैं और बढ़ने लग जाती है। साथ ही गर्भाशय ग्रीवा और उसके आसपास की जगहों में अंदर तक फैल जाती हैं। [caption id="attachment_140855" align="aligncenter" width="491"]Cervical Cancer Causes Cervical Cancer Causes[/caption]

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या है?

जानकारी के अनुसार 35 से 44 साल की उम्र की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के होने की ज्यादा संभावना होती है। लेकिन स्क्रीनिंग और एचपीवी वैक्सीन के चलते इस दर में गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद भी महिलाओं को इससे जुड़े लक्षणों के बारे में ध्यान देना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती चरणों में लक्षण बहुत साफ नहीं होते हैं, यही वजह है कि ज्यादातर महिलाओं को इसके गंभीर चरणों तक फैलने के बारे में पता ही नहीं चल पाता।
  • सेक्स के बाद असामान्य रक्तस्राव।
  • योनि से स्राव जो सामान्य से अलग दिखता या गंध देता है।
  • पेल्विक हिस्से में अक्सर दर्द बने रहना।
  • बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता और पेशाब के दौरान दर्द होना।

सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचे ?

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन को सबसे कारगर तरीका माना जाता है। हाल ही में जारी हुए बजट 2024-25 में वित्तमंत्री ने देश में वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाने का ऐलान किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस गंभीर कैंसर से सुरक्षित रखा जा सके। एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को कम करने में मददगार हो सकती है। टीके 90% से अधिक एचपीवी संक्रमण और कैंसर को कम करने में मददगार पाए गए हैं। इसलिए डॉक्टरों की ओर से सभी को यहीं सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर लोगों को तुंरत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। [caption id="attachment_140873" align="aligncenter" width="300"]Dr. D.K Gupta Dr. D.K Gupta[/caption] इस बात की जानकारी देते हुए Felix अस्पताल के निदेशक डॉ. डी.के गुप्ता ने इससे बचने के कुछ उपाय साझा किए हैं।
  1. HPV टीका: अपने डॉक्टर से संपर्क करें और सर्विकल कैंसर और अन्य एचपीवी संबंधित कैंसरों के जोखिम को कम करने के लिए HPV टीका प्राप्त करने के लिए सावधानीपूर्वक जांच करें।
  2. नियमित पैप टेस्ट: प्रारंभिक स्थितियों को पहचानने के लिए नियमित पैप टेस्ट महत्वपूर्ण है। जिससे सर्विकल कैंसर को रोकने के लिए निगरानी या उपचार की जा सकती है। 21 वर्ष की आयु से नियमित पैप टेस्ट करें और उसे नियमित अंतरालों पर दोहराएं।
  3. सुरक्षित यौन आचरण: सुरक्षित यौन आचरण का पालन करें, जैसे कि नियमित रूप से कंडोम का उपयोग करना और यौन साथियों की संख्या को कम करना, सेक्सविद्रोह की रोकथाम के लिए।
  4. तंबाकू से बचें:धूम्रपान से बचें, और अगर आप वर्तमान में धूम्रपान कर रहे हैं, उसे छोड़ने के लिए स्वास्थ्य पेशेवर से परामर्श करें।
  5. पौष्टिक आहार अपनाएं: फलों और सब्जियों को पर्णतु, सब्जियों, और पौधों जैसे पौष्टिक आहार को अपनाएं। हाई-कैलोरी भोजनों को छोटा और स्वल्प से चिकना करने के लिए अपने आहार को बनाएं।
  6. मध्यम शराब की मात्रा: यदि आप शराब पीना चुनते हैं, तो मध्यम या पूर्णतः इससे बचें। अधिक शराब का सेवन विभिन्न प्रकार के कैंसर, जैसे कि स्तन, कोलन, फेफड़ा, किडनी, और जिगर को बढ़ा सकता है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पान का पत्ता दिलाता है कई बिमारियों से निजात, डायबिटीज और वजन घटाने में भी कारगर

PAANPATTA
Benefits Of Betel Leaf
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:01 AM
bookmark
Benefits Of Betel Leaf :  क्या आप जानते हैं सिर्फ पान के पत्ते को चबा कर हम कई बिमारियों से निजात पा सकते हैं, क्योंकि पान के पत्ते हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते है। यूं तो पान खाना एक बुरा शौक माना जाता है लेकिन पान का ये ही पत्ता आपको कई बीमारियों में राहत भी दे सकता है। आप पाचन क्रिया और कब्ज जैसी बिमारियों से ग्रस्त हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो आपको पान की पत्तियां चबानी चाहिए। ऐसा करने से आप जल्द ही इन बीमारियों से राहत पा सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि पान की पत्ती चबाने से क्या-क्या फायदा हो सकता है और आप किन-किन बिमारियों से बच सकते हैं।

मसूड़ों में सूजन या गांठ में सहायक यदि कोई व्यक्ति लम्बे समय से मसूड़ों के सूजन और गांठ जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं तो आपको पान की पत्तियां चबानी चाहिए। यदि आप प्रतिदिन कम से कम एक-दो पान के पत्तों का सेवन करते हैं तो आप मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों में उभरी हुई गांठों से जल्द निजात पा सकते हैं।

डायबिटीज करता है कंट्रोल Benefits Of Betel Leaf

अगर आप पान की पत्तियों को चबाते हैं तो आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल काफी कंट्रोल में रहता है। आपने अक्सर ऐसा देखा होगा कि जिन व्यक्तियों को डायबिटीज की समस्या होती है वो अपने डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पान की पत्तियों का सेवन करते हैं क्योंकि पान की पत्तियां चबाना शरीर के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है।

फेफड़ों की समस्या से दिलाए निजात

यदि आप छाती में जकड़न व फेफड़ों की समस्या से परेशान हैं तो आपको प्रतिदिन पान के पत्तों का सेवन करना चाहिए। अगर आप हर रोज पान के पत्तों का सेवन करते हैं तो धीरे-धीरे आपके शरीर का उपचार होने लगता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि कभी भी आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आप ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं तो आप गर्म पानी में पान के पत्तों सहित लौंग, इलायची को अच्छे से उबाल लें और इसका सेवन करें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आप बेहतर महसूस करने लगेंगे।

वजन करे कंट्रोल

पान की पत्ती चबाने से हमारे शरीर की ऑक्सीडेशन प्रक्रिया बढ़ने लगती है और इससे शरीर का अतिरिक्त वजन घटने लगता है। यदि आप पान के पत्तों का सेवन करते हैं तो यह आपके भूख को प्रभावित किए बगैर आपके शरीर के वजन को संतुलित रख सकता है।

बालों की समस्या में सहायक

अगर आप लम्बे समय से बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो आपको पान के पत्तों का उपयोग करना चाहिए। यदि आप पान के पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट बना कर नारियल के तेल के साथ अपने बालों के स्कैल्प पर इस्तेमाल करती हैं तो बाल से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं।

सर्दी से पाएं छुटकारा Benefits Of Betel Leaf

इस साल कडाके की ठंड ने कई व्यक्तियों को बीमार कर दिया है जिससे उन्हें साधारण बीमारियों जैसे सर्दी, एलर्जी, सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। यदि आप साधारण बीमारियों के साथ-साथ शरीर के किसी हिस्से में आई सूजन या फिर चोट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको पान के पत्तों का सेवन करना चाहिए। अगर आप पान के पत्तों के साथ शहद मिलाकर खाते हैं तो यह आपके शरीर के लिए काफी लाभकारी साबित होता है और जल्द ही आपको सर्दी से भी छुटकारा मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें पान के पत्तों का सेवन करने से आपके घाव जल्दी भर जाते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर से कम नहीं ये हेल्दी चीजें

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

खाने के बाद करें ये योगासन, पाचन तंत्र को हेल्दी बनाने में मिलेगी मदद

Best Yoga For Digestion
Best Yoga For Digestion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:38 PM
bookmark
Best Yoga For Digestion : अपने आप को फिट और हेल्दी रखने के लिए लोग आजकल योगासन की मदद भी ले रहे हैं । माना जाता है कि योग करने से कई सारी शारीरिक परेशानियों से छूटकारा पाने में मदद मिलती है। योग करने से शरीर के साथ-साथ हमारी त्वचा और पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है। आज के समय में लोगों को पाचन की बहुत सी समस्या होती है। कई बार लोग जोश में आकर बहुत सारा खा तो लेते हैं, लेकिन उनका ज्यादा खाना बाद में उनके पाचन तंत्र को खराब कर देता है। जिससे उन्हें कब्ज जैसी समस्या होती है।  तो आइए जानते हैं कि किस योगासन को खाना खाने के बाद करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। [caption id="attachment_140322" align="aligncenter" width="505"]Pawanmuktasana Pawanmuktasana[/caption]

पवनमुक्तासन का लाभ

पवनमुक्तासन करने से आपकी पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और ये रीढ़ की हड्डी में लचक बढ़ाता है। साथ ही यह पेट और पाचन अंगों की मालिश करता है और इसलिए पेट में गैस और कब्ज को ठीक करने के लिए मददगार है।

पवनमुक्तासन कैसे करें ?

इस आसन को करने के लिए आपको सबसे पहले पीठ के बल जमीन पर लेटना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे श्वास छोड़ते हुए दोनों घुटनों को मोड़ें और जांघों को छाती की तरफ लाएं। अब अपने घुटनों को मुंह के पास लाने की कोशिश करें। इस दौरान आपको अपने दोनों हाथों से पैरों को पकड़ना है। इस आसन को करते समय अपने घुटनों से नाक को छूने की कोशिश करें। करीबन 30 सेकंड तक इस स्थिति में रहें। फिर अपनी समान्य स्थिति में धीरे-धीरे आ जाए। इस आसन को लगभग 10 से 15 बार दोहराएं। [caption id="attachment_140323" align="aligncenter" width="471"]Gomukhasana Gomukhasana[/caption]

गौमुखासन का लाभ

गौमुखासन रीढ़ और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव में काफी मदद करता है। इससे पाचन में आपको मदद मिलती है और खाने के बाद इस आसन को करने से पेट के इलाज में भी मदद मिलती है। पाचन क्रिया को आसान बनाने के लिए इस योग का अभ्यास किया जा सकता है। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

गौमुखासन कैसे करें?

गौमुखासन के अभ्यास के लिए बाएं पैर को मोड़कर टखने को बाएं कूल्हे के पास रखें। अब दाहिने पैर को बाएं पैर पर इस तरह रखें कि दोनों घुटने एक-दूसरे को छू जाएं। अब हाथों को पीछे की ओर ले जाते हुए दाएं हाथ से बाएं हाथ को पकड़ लें। रीढ़ को सीधा रखते हुए लगभग 1 मिनट तक गहरी सांसें लें। इसके बाद धीरे धीरे अपनी समान्य स्थिति में आ जाए। इस प्रक्रिया को 3 से 5 बार दोहराएं। [caption id="attachment_140324" align="aligncenter" width="419"]Vajrasana Vajrasana[/caption]

वज्रासन का लाभ

रात को खाने के बाद वज्रासन का अभ्यास करना अच्छा माना जाता है। यह पाचन के लिए सबसे फायदेमंद योगासनों में शामिल है। इस आसन के अभ्यास से ऊपरी शरीर और पेट को स्ट्रेच करने में मदद मिलती है। इस आसन को भोजन के बाद करना अधिक फायदेमंद माना जाता है।

वज्रासन कैसे करें ?

इस आसन को करने के लिए जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाएं। और अपनी रीढ़ और सिर को सीधा रखें। इसके बाद अब अपने हाथों को घुटनों पर रखें और एड़ियों को एक-दूसरे से थोड़ा अलग कर लें। इसके बाद आंखों को बंद करके सामान्य रूप से सांस लेते रहें। इस स्थिति में कम से कम 4 से 5 मिनट तक बैठने की कोशिश करें। Disclaimer : अगर आपको किसी भी तरह की कोई शारीरिक परेशानी है, तो इन योगासन को करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूले।

डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर से कम नहीं ये हेल्दी चीजें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।