Skincare : ट्रैवेलिंग से पहले कौन से ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं जरुरी?

IMG 20230311 150848
These beauty treatments are quite effective.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:13 AM
bookmark
ट्रैवेलिंग लाइफ के सबसे ज्यादा एक्साइटिंग कामों में से एक है क्योंकि इस दौरान लोग नये वातावरण में जाते हैं, नये लोगों से मिलते हैं, अलग-अलग तरह के फ़ूड ट्राई करते हैं और तमाम यादें समेटने के लिए ढेर सारी पिक्चर्स भी लेते हैं लेकिन इन सबके दौरान क्या आप अपनी त्वचा की सुरक्षा ( Skincare) को ध्यान में रखते हैं?

Skincare

कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा कि ट्रैवेलिंग के दौरान उसे किसी भी तरह की स्किन की समस्या से गुजरना पड़े। इसके लिए आप ट्रैवेलिंग से पहले ही कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट लेकर अपनी स्किन की ख़ूबसूरती को लॉक कर सकते हैं। आइये जानते हैं त्वचा को ट्रैवेल रेडी बनाने के क्या तरीके मार्केट में मौजूद हैं?...

LED लाइट थेरेपी :

Skincare विशेषज्ञ की माने तो यह ड्राई स्किन और एक्जिमा जैसी परेशानियों से बचाने का एक कामगार तरीका है। 20 मिनट तक चलने वाला यह ब्यूटी ट्रीटमेंट आपकी स्किन पर दो - तीन महीने तक टिका रह सकता है।

अलग - अलग तरह के फेशियल

वैसे तो Skincare के लिए कई सालों से फेशियल का सहारा लिया जा रहा है लेकिन आज मार्केट में फेशियल की नयी लिस्ट आगयी है जो स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को जड़ से खत्म करती है। ऑक्सीजन फेशियल और हाइड्रा फेशियल आदि स्किन को ट्रैवेल रेडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ग्लूटाथिऑन

बहुत सारे लोगों को अपनी स्किन के कलर से जुड़ी हुई समस्या होती है। जैसे कि चेहरे पर अलग अलग जगहों पर त्वचा की रंगत अलग अलग होना। ऐसे में यह Skincare ट्रीटमेंट त्वचा में मौजूद मिलेनिन को घटाकर ग्लो को बढ़ाता है। इससे स्किन लम्बे समय तक चमकदार रहती है।

बॉडी पॉलिशिंग

स्किन पर डेड स्किन सेल्स की मौजूदगी अक्सर उसे बेजान बना देती है और ऐसे में ट्रैवेल करना स्किन को और भी ज्यादा डैमेज कर सकता है। बेहतर होगा यदि आप ट्रैवेल से पहले अपनी पूरी बॉडी को पॉलिश करा के उसमें एक नयी जान फूँक दें। इसका असर लगभग 12 हफ्तों तक रहता है। बोटॉक्स और फिलर चेहरे पर मौजूद बारीक रेखाएं और झाइयाँ अक्सर उसकी सुंदरता को कम कर देती हैं। ट्रैवेल के दौरान हवा, धूल - मिट्टी और परिवेश के बदलने के कारण ये और अधिक गहरी होती जाती हैं। इससे बचने के लिए आप मिनटों में होने वाले बोटोक्स और फिलर जैसे Skincare ट्रीटमेंट का उपयोग कर सकते हैं। इसका असर लगभग एक साल तक चेहरे पर बना रहता है।

Gene Therapy for Eye : जीन थेरेपी करेगी आँखो की अनुवांशिक बीमारी का इलाज

अगली खबर पढ़ें

Skincare : ट्रैवेलिंग से पहले कौन से ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं जरुरी?

IMG 20230311 150848
These beauty treatments are quite effective.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:13 AM
bookmark
ट्रैवेलिंग लाइफ के सबसे ज्यादा एक्साइटिंग कामों में से एक है क्योंकि इस दौरान लोग नये वातावरण में जाते हैं, नये लोगों से मिलते हैं, अलग-अलग तरह के फ़ूड ट्राई करते हैं और तमाम यादें समेटने के लिए ढेर सारी पिक्चर्स भी लेते हैं लेकिन इन सबके दौरान क्या आप अपनी त्वचा की सुरक्षा ( Skincare) को ध्यान में रखते हैं?

Skincare

कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा कि ट्रैवेलिंग के दौरान उसे किसी भी तरह की स्किन की समस्या से गुजरना पड़े। इसके लिए आप ट्रैवेलिंग से पहले ही कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट लेकर अपनी स्किन की ख़ूबसूरती को लॉक कर सकते हैं। आइये जानते हैं त्वचा को ट्रैवेल रेडी बनाने के क्या तरीके मार्केट में मौजूद हैं?...

LED लाइट थेरेपी :

Skincare विशेषज्ञ की माने तो यह ड्राई स्किन और एक्जिमा जैसी परेशानियों से बचाने का एक कामगार तरीका है। 20 मिनट तक चलने वाला यह ब्यूटी ट्रीटमेंट आपकी स्किन पर दो - तीन महीने तक टिका रह सकता है।

अलग - अलग तरह के फेशियल

वैसे तो Skincare के लिए कई सालों से फेशियल का सहारा लिया जा रहा है लेकिन आज मार्केट में फेशियल की नयी लिस्ट आगयी है जो स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को जड़ से खत्म करती है। ऑक्सीजन फेशियल और हाइड्रा फेशियल आदि स्किन को ट्रैवेल रेडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ग्लूटाथिऑन

बहुत सारे लोगों को अपनी स्किन के कलर से जुड़ी हुई समस्या होती है। जैसे कि चेहरे पर अलग अलग जगहों पर त्वचा की रंगत अलग अलग होना। ऐसे में यह Skincare ट्रीटमेंट त्वचा में मौजूद मिलेनिन को घटाकर ग्लो को बढ़ाता है। इससे स्किन लम्बे समय तक चमकदार रहती है।

बॉडी पॉलिशिंग

स्किन पर डेड स्किन सेल्स की मौजूदगी अक्सर उसे बेजान बना देती है और ऐसे में ट्रैवेल करना स्किन को और भी ज्यादा डैमेज कर सकता है। बेहतर होगा यदि आप ट्रैवेल से पहले अपनी पूरी बॉडी को पॉलिश करा के उसमें एक नयी जान फूँक दें। इसका असर लगभग 12 हफ्तों तक रहता है। बोटॉक्स और फिलर चेहरे पर मौजूद बारीक रेखाएं और झाइयाँ अक्सर उसकी सुंदरता को कम कर देती हैं। ट्रैवेल के दौरान हवा, धूल - मिट्टी और परिवेश के बदलने के कारण ये और अधिक गहरी होती जाती हैं। इससे बचने के लिए आप मिनटों में होने वाले बोटोक्स और फिलर जैसे Skincare ट्रीटमेंट का उपयोग कर सकते हैं। इसका असर लगभग एक साल तक चेहरे पर बना रहता है।

Gene Therapy for Eye : जीन थेरेपी करेगी आँखो की अनुवांशिक बीमारी का इलाज

अगली खबर पढ़ें

Holi skin Care Tips: होली पर ऎसे बचें रंगों के साइड इफैक्ट से त्वचा

Screenshot 2023 03 07 114305
Holi skin care tips: How to avoid side effects of colors on Holi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:46 AM
bookmark
Holi skin Care Tips :  रंगों का त्योहार होली जीवन को रंगों से भर देने वाला समय है, जो हम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां और मस्ती का समय होता है. लेकिन इस मौज-मस्ती के बीच हमें अपनी त्वचा और बालों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है. क्योंकि कई बार त्वचा पर इन रंगों का गहरा असर देखने को मिलता है. होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कई तरह के उपायों को शामिल किया जा सकता है.

Holi skin Care Tips :

  होली बेशक एक मस्ती भरा उत्सव है, लेकिन यह होली के रंगों में रसायनों की उपस्थिति के कारण यह त्वचा पर प्रभाव डाल सकता है. भले ही हम हर्बल होली की योजना बना रहे हैं लेकिन फिर भी जब हम रंगों के त्योहार का आनंद लेने के लिए धूप में निकलते हैं तो त्वचा को कुछ कीमत चुकानी पड़ती है. तो इस समस्या का समाधान है होली ना खेलें? निश्चित रूप से नहीं. इसके बजाय, होली से पहले अपनी त्वचा पर थोड़ा अतिरिक्त ध्यान देने से आपकी त्वचा पर होली के रंगों के प्रभाव से बचाव को पा सकता है. शायद हमारे साथ वाला हर्बल उत्पादों के बदले कैमिलक वाले रंगों का यूज करने वाला हो तो इन सभी से निपटने के लिए यदि पहले से ही तैयार हो जाया जाए तो बेहतर होता है. तो अगर आप भी रंगों के उत्सव को जी भर कर बिना डरे मनाना चाहते हैं तो इन सरल से सुझावों को शामिल करें और पाएं खुलकर होली खेलने का आत्मविश्वास ऑयल बनेगा सुरक्षा कवच  इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप तेल को पसंद करते हैं या नहीं क्योंकि तेल के गुण इतने व्यापक हैं जिनके कारण इसे नकारा नहीं जा सकता है. त्वचा पर तेल लगाने से त्वचा और रंगों के बीच रुकावट पैदा होती है, इससे होली के रंगों को हटाना बहुत आसान हो जाता है. जैतून का तेल, बादाम का तेल, सरसों का तेल,  नारियल का तेल इत्यादि को जरुर लगाएं. पसंद आपकी है. हाथ, पैर और कोहनी सहित अपने शरीर पर हर जगह तेल लगाएं. ऑइलिंग करने से आप रंगों के दुष्प्रभाव से बचे रहते हैं ओर त्वचा का ग्लो कम नहीं होता है.

Holi Special : गीतों में होली का रंग

मॉइस्चराइजर लगाने से मिलेगा लाभ  अपने सुबह के नहाने के ठीक बाद, अपने पूरे शरीर पर, मॉइस्चराइज़र अवश्य लगाएं, यह न केवल आपके शरीर को पोषण प्रदान करेगा बल्कि आपकी त्वचा को रंगों के प्रभाव से भी बचाएगा. एसपीएफ़ का रखें ध्यान नहीं होगी त्वचा खराब  होली आमतौर पर बाहर खेली जाती है और धूप, रंगों और रंगीन पानी के लगातार संपर्क में रहने से आपकी त्वचा से नमी खो सकती है. ऎसे में स्किन टैन भी दिखने लगती है. अपनी त्वचा को सनटैन से बचाने के लिए, कुछ मात्रा में सनस्क्रीन का उपयोग करें, इसमें लगभग 30 या अधिक का एसपीएफ होने से आपको स्किन की परेशानी से निजात मिलती है.

Lucknow : दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो रेल सेवा

सनस्क्रीन लगाने का सबसे अच्छा समय आपके सुबह के नहाने के बाद होता है, क्योंकि उस दौरान आपकी त्वचा इसे अच्छी तरह से अपने में समा लेती है. आप बाहर निकलने से ठीक पहले कुछ समय बाद तेल या लोशन की परत भी इस पर ऊपर से लगा सकते हैं. लेखिका (राजरानी शर्मा)