Saturday, 21 December 2024

Summer Fashion : गर्मियों मे क्या पहने की रहे कूल कूल

  Summer Fashion : सर्दियों का मौसम अब खत्म हो गया है और गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है ।गर्मियों…

Summer Fashion : गर्मियों मे क्या पहने की रहे कूल कूल

 

Summer Fashion : सर्दियों का मौसम अब खत्म हो गया है और गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है ।गर्मियों मे सबकी एक ही टेंशन होती है क्या पहना जाये की जिससे गर्मी कम लगे और पहनने मे आरामदायक हो। यू तो आदमी खाने पीने की चीज़ो से अपने आप को ठंड़ा रखने की कोशिश करता है ।इसके साथ आपका पहनावा भी अपके शरीर को ठंड़ा रखता है और आराम महसूस कराता है । शरीर को ठंडा रखने मे कपड़ों की अहम भूमिका होती है । कपड़ों का फैब्रिक ,रंग,और बनावट का असर गर्मी को कम रखने अहसास कराता है ।गर्मियों मे लोग हल्के फुल्के कपड़े पहनना पसंद करते है ।ज्यादातर लोग कॉटन पहनना पसंद करते है।

Summer Fashion :

आज हम आपको बतायेंगे की गर्मी मे किस तरह के कपड़े पहने जाये की गर्मी कम लगे।

फैब्रिक का चुनाव: गर्मियों  मे सभी को ज्यादा पसीना आता है हमे ऐसे कपड़ो का चुनाव करना चाहिए जो आपके  पसीने को सोख ले और शरीर  को ठंडा रखे ।गर्मियों मे सूती या कॉटन के कपड़े बहुत आरामदायक होते है इनकी पसीना सोखने की क्षमता अन्य फैब्रिक से ज्यादा अच्छी होती है, और आपकी त्वचा को सुखा भी रखती है ।इन कपड़ों से हवा भी आर पार होती है जिसकी वजह से हमारा शरीर ठंड़ा रहता है ।कॉटन के कपड़े शरीर के साथ साथ मन को भी सुकून देता है ।कॉटन के साथ आप खादी के कपड़े का भी प्रयोग कर सकते है। हमारी भारतीय संसकृति मे खादी का विशेष महत्व है ।आजकल खादी भी बहुत ट्रेंड मे है ।खादी के कपड़े भी हमारे शरीर को कूल रखते है ।

रंगो का चुनाव: गर्मियों मे आपको गाढ़े और डार्क रंगो की अपेक्षा हल्के और लाईट रंग के कपड़ो का चुनाव करना चाहिए।रंगो मे समीकरण होता है,डार्क रंग जैसे मैरुन,काला,नीला,भूरा आदि गर्म रंगो की श्रेणी मे आते है और हल्के रंग जैसे गुलाबी,सफेद,पीला,फिरोजी आदि सब ठंडे रंग की श्रेणी मे आते है ।इसलिये गर्मियों मे हल्के रंगो का प्रयोग करना चाहिए।ये गर्मियों मे धूप को कम अवशोषित करते है और शरीर के तापमान को कम रखते हैं ।

आउटफिट का चुनाव: प्रत्येक मौसम मे आउटफिट का अपना अलग अंदाज होता है ।जहाँ हम ठंड के मौसम मे टाईट आउटफिट पहनना पसंद करते है वही गर्मियो मे आपको ढीले और खुले कपडे पहनने चाहिए ।जीन्स के जगह कॉटन या लिनेन के ट्रॉउज़र या फिर स्कर्ट पहन सकती है,फ्लोरल कुर्ती और टॉप का यूज़ कर सकती है ।गर्मियों मे फूलस्लीव के कपड़े का ज्यादा यूज़ करना चाहिए ये हमारी स्किन को धूप से बचाता है ।सनस्क्रीन और गोगल्स का प्रयोग जरुर करे।

Microplastic Pollution : माइक्रो प्लास्टिक के ‘टाइम बम’ पर दुनिया

Related Post