National IT News :  सरकार आईटी सर्वर, आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए लाएगी पीएलआई योजनाः चंद्रशेखर

Hardware sixteen nine
National IT News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 11:52 PM
bookmark
National IT News : हैदराबाद। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार सूचना प्रौद्योगिकी सर्वर और आईटी हार्डवेयर के लिए ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना जल्द ही लेकर आने वाली है।

National IT News

  चंद्रशेखर ने यहां आयोजित ‘वीएलएसआई डिजाइन सम्मेलन 2023’ को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारतीयों की विकसित बौद्धिक संपदा को अपने उत्पादों में आत्मसात करने वाले विनिर्माताओं के लिए भी सरकार अलग से प्रोत्साहन देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फ्यूचर डिजाइन कार्यक्रम की घोषणा की हुई है जिसमें स्टार्टअप कंपनियों में 20 करोड़ डॉलर के निवेश का प्रावधान है। भारत में अगली पीढ़ी के एप्लिकेशन के लिए बौद्धिक संपदा (आईपी), टूल्स या उपकरणों के डिजाइन में लगी स्टार्टअप कंपनियां इससे लाभान्वित होंगी। चंद्रशेखर ने कहा, हमारा मत है कि वर्ष 2024 तक भारत सेमीकंडक्टर चिप के विनिर्माण में कदम रख चुका होगा जिससे अधिक नवाचारी पारिस्थितिकी एवं घरेलू डिजाइन को प्रोत्साहन मिलेगा। हम स्टार्टअप को वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर आईपी और उपकरणों के विकास के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी को बाजार से पूरी तरह समर्थन सुनिश्चित करने के लिए सरकार जल्द ही आईटी सर्वर और आईटी हार्डवेयर के लिए एक पीएलआई योजना लेकर आएगी। यह मोबाइल फोन क्षेत्र की पीएलआई योजना की ही तर्ज पर होगी। चंद्रशेखर ने कहा, आईटी क्षेत्र की पीएलआई योजना में हम उन विनिर्माताओं एवं मौलिक उपकरण विनिर्माताओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन देंगे जो भारतीय के डिजाइन किए गए आईपी समाधानों को अपनी प्रणालियों एवं उपकरणों में लागू करेंगे।

recovered cocaine : ला रहा था 28 करोड़ की कोकीन, मुंबई हवाई अड्डे पर दबोचा गया

अगली खबर पढ़ें

Joshimath: ये कैसी मजबूरी, कौन बनेगा इनका सहारा, लोगों की आंखों से टपक रहे आंसू

14 8
joshimath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:26 PM
bookmark

Joshimath Crisis: उत्तराखंड में के जोशीमठ में जमीन धीरे धीरे धंस रही हैं मकानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगातार दरारें आ रही हैं। लोगों के सामने ये कैसी मजबूरी है कि जिस जगह जन्म हुआ, बचपन बीता और जवानी गुजार दी, उसी जगह को छोड़ना पड़ रहा है। जिस आशियानें को जिंदगीभर की खून पसीने की कमाई से सजाया और संवारा था, उसी आशियानें को छोड़ते वक्त लोगों की आंखों से जो आंसू टपक रहे हैं, वह उनके "दर्दे दिल" की कहानी को बखूबी बयां कर रहे हैं। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी थी जो अपना घर छोड़ते वक्त दहाड़ दहाड़ कर रो रही थी।

Joshimath Crisis

केवल आंसू ही बहाने को मजबूर लोग

हर किसी की जिंदगी का एक सपना होता है, जिसे लोग सपनों का महल कहते हैं, अपने इस आशियाने को सजाते हैं और जिंदगीभर की खून पसीने की कमाई लगाकर संवारते हैं। इसी उम्मीद के साथ कि जिस घर में जन्म हुआ, उसी घर से दुनिया की अंतिम विदाई हो। लेकिन जोशीमठ में इसके विपरित हो रहा है। उनके सामने एक ऐसी मजबूरी आ खड़ी हुई, जहां वह मौन हैं, केवल मौन और अपने सपनों के आशियाने को छोड़ते वक्त केवल और केवल आंसू ही बहा रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने दावा किया कि जो लोग अपना घर छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें दूसरी जगह रहने के लिए 4 हजार रुपये प्रति माह किराये के लिए प्रदान किए जाएंगे।

[caption id="attachment_57638" align="alignnone" width="700"]joshimath joshimath[/caption]

आशियाना एक पल में खत्म हो गया

जोशीमठ निवासी महिला बिंदु की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनकी पूरी उम्र ही यहां पर गुजर गई। उनका कहना था कि ''हमारा 60 साल का आशियाना एक पल में खत्म हो गया। हमें नहीं पता कि हम कहां जाएंगे। हमें सरकार से कुछ भी मदद नहीं मिली। सरकारी अधिकारी आए और लाल निशान लगाया और घर खाली करने के लिए कह दिया।'' वह बताती हैं कि यह मेरा मायका है। 19 साल की उम्र में मेरी शादी हुई थी। मेरी मां 80 साल की हैं और मेरा एक बड़ा भाई है। हमने मेहनत करके और कमाई करके यह घर बनाया है। हम यहां 60 साल रहे लेकिन यह है सब अब खत्म हो रहा है।

शासन-प्रशासन को परवाह नहीं

इसके अलावा यहीं के रहने वाले मनीष भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। उनका कहना था कि हमारा बचपन यहीं बीता है। हमको अचानक घर खाली करने के लिए बोल रहे हैं। शासन-प्रशासन को परवाह नहीं है, अधिकारी हमारे पास आए और घर खाली करने के लिए बोले। हमारे परिवार में 7-8 लोग हैं। हमने पहले भी कई बार इसके बारे में सरकार को बताया था।

उधर, अधिकारियों का कहना है कि सभी निवासियों को 'असुरक्षित' क्षेत्रों से निकाला गया है। कम से कम 4,000 लोगों को बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है। जोशीमठ के एक निवासी दीपक रावत, जिनका घर होटल माउंट व्यू के पीछे है, उनके घर में दरारें आने के बाद स्थानांतरित कर दिया गया था। अब दीपक रावत का कहना है कि सरकार को जोशीमठ के करीब एक स्थान पर हमारा पुनर्वास करना चाहिए।

joshimath elevation, joshimath altitude, joshimath height

National Youth Festival : हुब्बल्लि में होने वाले 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

recovered cocaine : ला रहा था 28 करोड़ की कोकीन, मुंबई हवाई अड्डे पर दबोचा गया

2023 1image 17 30 311899096coc
Recovered cocaine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:28 AM
bookmark
recovered cocaine : मुंबई। इथोपिया के अदिस अबाबा से बैग में छिपा कर लाई जा रही कोकीन को सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर बरामद किया। कोकीन लाने वाले को वहीं दबोच लिया गया। आरोपी उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है। बरामद कोकीन की कीमत 28 करोड़ रुपये है।

Recovered cocaine

मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक बैग में छुपाकर रखी गई 28.1 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बैग में मादक पदार्थ को छुपाने के लिए खासतौर पर जगह बनाई गई थी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यात्री इथोपिया के अदिस अबाबा से 2.81 किलोग्राम कोकीन लेकर आया था और शुक्रवार को प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैग में कोकीन को छुपाने के लिए खास जगह बनाई गई थी और आरोपी नशीले पदार्थ को दिल्ली ले जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने बैग में उस स्थान के ऊपर कपड़े रख दिए थे जहां कोकीन को छुपाकर रखा गया था ताकि अधिकारियों को चकमा दिया जा सके। आरोपी उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आरोपी की एक महिला से बातचीत हुई थी जिसने उसे मुनाफे का लालच देकर तस्करी करने के लिए लुभाया था। उसमें कहा गया है कि इस वर्ष मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग तीन बार मादक पदार्थ बरामद कर चुका है।

jewel thief home minister ! : गहना चोरी के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अदालत में पेश