Gujrat News : गुजरात पुलिस ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर से अहमदाबाद लेकर आई

Screenshot 2023 04 08 102215
Gujrat News : Gujarat police brought thug Kiran Patel from Jammu and Kashmir to Ahmedabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:36 AM
bookmark
Gujrat News :  खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ठग किरण पटेल को गुजरात पुलिस की एक टीम शनिवार को जम्मू-कश्मीर से अहमदाबाद ले आई। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को श्रीनगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पटेल को हिरासत में लेने का गुजरात पुलिस का अनुरोध स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद उसे गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पटेल को श्रीनगर से सड़क मार्ग से शनिवार तड़के अपराध शाखा मुख्यालय लाया गया।

Gujrat News :

एक वरिष्ठ नागरिक का बंगला हड़पने की कोशिश करने के आरोप में पटेल के खिलाफ गुजरात के अलग-अलग थानों में चार प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इनमें से एक प्राथमिकी अहमदाबाद अपराध शाखा ने दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने पटेल को खुद को कथित तौर पर केंद्र सरकार में ‘अवर सचिव’ के रूप में पेश करने तथा सुरक्षा एवं अन्य आतिथ्य का मजा लेने के आरोप में श्रीनगर के एक पंचसितारा होटल से गिरफ्तार किया था। पटेल को जब तीन मार्च को चौकस सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ा, तब वह कश्मीर घाटी की तीसरी यात्रा पर था। पटेल ने दावा किया था कि सरकार ने उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बगीचों में खरीदारों की पहचान करने का जिम्मा सौंपा है। बाद में अहमदाबाद पुलिस ने कथित रूप से एक वरिष्ठ नागरिक का बंगला हड़पने की कोशिश करने को लेकर 22 मार्च को किरण पटेल और उसकी पत्नी मालिनी पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।मालिनी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है।  अहमदाबाद अपराध शाखा की एक टीम किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर गई थी।

Noida News : बाज नहीं आ रहे रईसजादे, बीच सड़क कार की छत पर किया डांस

अगली खबर पढ़ें

MP News : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत

MP News : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:26 PM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बैढन थाना क्षेत्र के सिद्धिकला गांव में शुक्रवार को हुआ।

MP News :

  उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सुनील केवट (9), उसके छोटे भाई अजित केवट (7) और संदीप केवट (8) के रूप में की गई है।पांडेय के मुताबिक, तीनों लड़के अपने परिजनों के साथ गेहूं की कटाई के लिए खेत में गए थे, जहां परिजन गेंहू की कटाई में मशगूल हो गए।उन्होंने बताया कि इसी दौरान ये तीनों पास में स्थित एक तालाब में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में जाने से उनकी डूबने से मौत हो गई।पांडेय के अनुसार, तीनों शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

UPPCS 2022- दूसरे प्रयास में प्रतीक्षा पांडेय ने हासिल किया दूसरा स्थान

अगली खबर पढ़ें

Political News : सिब्बल ने आईटी नियमों में संशोधन को लेकर सरकार पर बोला हमला

Political News : सिब्बल ने आईटी नियमों में संशोधन को लेकर सरकार पर बोला हमला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:00 AM
bookmark
Political News : पूर्व सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री कपिल सिब्बल ने आईटी संशोधन नियमों के फैक्ट चेक (तथ्य-जांच) प्रावधानों को लेकर केंद्र पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब सरकार तय करेगी कि क्या फर्जी है और क्या नहीं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है।

Political News :

  इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी इंटरनेट कंपनियां अगर सरकार द्वारा अधिसूचित फैक्ट चेकर (तथ्य-अन्वेषक) द्वारा किसी जानकारी को गलत या भ्रामक बताने के बाद उसे हटाने में नाकाम रहती हैं, तो वे अपना संरक्षण गंवा सकती हैं। राज्यसभा के सदस्य सिब्बल ने कहा, “अब सरकार तय करेगी कि क्या फर्जी है और क्या नहीं। और अमित शाह जी कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है।” शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था क‍ि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि ‘आपका परिवार’ तथा परिवारवाद की राजनीति खतरे में है। सिब्बल इसी टिप्पणी का हवाला दे रहे थे। चंद्रशेखर ने कहा था कि आईटी मंत्रालय एक संस्था को अधिसूचित करेगा, जो सरकार के संबंध में डाली गई ऑनलाइन सामग्री को झूठी सूचना के तौर पर चिन्हित करेगी। आईटी नियम 2021 के तहत दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्री ने कहा था कि फैक्ट चेक पर काम अभी जारी है। उन्होंने नियमों को लेकर हो रही आलोचना को ‘‘जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना’’ बताकर उन्हें शुक्रवार को खारिज कर दिया था। चंद्रशेखर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कोई व्यापक अधिकार नहीं हैं, न ही यह ‘दमन’ है। आईटी नियमों में अक्टूबर 2022 से ही ऐसे प्रावधान हैं, जो सोशल मीडिया मध्यवर्ती (संस्थानों) को आईटी अधिनियम की धारा 79 के तहत छूट प्राप्त कुछ खास प्रकार की सामग्री को प्रसारित नहीं का निर्देश देते हैं।’’

Gujrat News : गुजरात पुलिस ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर से अहमदाबाद लेकर आई