Tunisha Sharma की मौत मामले में पुलिस ने सहायक कलाकार को किया गिरफ्तार

14 21
Tunisha Sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:52 AM
bookmark

Tunisha Sharma : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में एक खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि तुनिषा शर्मा ने सेट पर ही शनिवार को आत्महत्या कर ली थी और इस मामले में आरोपी उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को बनाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आज मुंबई के वसई कोर्ट में शीजान को पेश किया। अदालत ने उसको 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान तुनिषा केस को लेकर शीजान से गहन पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस बीच, तुनिषा शर्मा के परिवार ने शीजान और उन दोनों के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा के परिवार की तरफ से खुलासा किया गया है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं। शीजान और तुनिषा जब लद्दाख गए थे तब उनकी नजदीकिया बढ़ गई थीं। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे और इसी वजह से घंटों बातचीत भी किया करते थे। हर दूसरे दिन तुनिषा, शीजान के घर आया-जाया करती थीं। शीजान के घर वाले, मां और बहन उसके लिए कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाया करते थे।

एक्ट्रेस तुनिषा के परिवार ने आगे कहा कि 15 दिन पहले तुनिषा को पता चला था कि शीजान की जिंदगी में कोई और भी है, जिसके बाद तुनिषा टूट गई थीं। 16 दिसंबर को तुनिषा को एंजाइटी अटैक आया था, जब वो सेट पर शूटिंग कर रही थीं। जिसके बाद सेट के लोग तुनिषा को बोरिवली के अस्पताल लेकर गए थे, जहां से परिवार वालों को कॉल किया गया था।

तुनिषा के परिजनों के मुताबिक, जब वो अस्पताल पहुंचे तब तुनिषा यही कहे जा रही थीं कि उसने मेरे साथ चीटिंग की, वो मेरे साथ ऐसे कैसे कर सकता है, उसने मेरे साथ गलत किया। जिसके बाद तुनिषा की मां ने उन्हें समझाया था कि वे ऐसा ना करें। साथ नहीं रहना तो इतनी नजदीकियां क्यों बनाईं?

आपको बता दें कि तुनिषा केस की एफआईआर कॉपी के मुताबिक, 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था और इस वजह से तुनिषा डिप्रेशन में थीं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत शीजान को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड में शीजान से पूछताछ की जाएगी।

Greater Noida News : क्रिसमस पर ज्ञानशाला के नन्हें मुन्नों के साथ बांटी त्योहार की खुशियां

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : एनआईएस सिद्ध चिकित्सा में शुरू करेगा नया स्नातक पाठ्यक्रम

Chennai e1671962163838
NIS to start new undergraduate course in Siddha Medicine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:50 AM
bookmark
चेन्नई। चेन्नई में स्थित राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (एनआईएस) में 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में सिद्ध चिकित्सा में एक नया स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी।

Greater Noida News : क्रिसमस पर ज्ञानशाला के नन्हें मुन्नों के साथ बांटी त्योहार की खुशियां

National News

एनआईएस की निदेशक डॉ. आर मीना कुमार ने बताया कि नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) ने एनआईएस को 60 सीटों के साथ ‘बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी’ (बीएसएमएस) पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

Christmas 2022 : आखिर असम में आधी रात को क्यों हुई क्रिसमस की प्रार्थना सभा

National News

उन्होंने बताया कि नीट 2022-23 रैंक लिस्ट से बीएसएमएस पाठ्यक्रम में दाखिले दिए जाएंगे जिसके लिए काउंसिलिंग जल्द ही शुरू होगी। एनआईएस ने तमिलनाडु सरकार द्वारा उसे यहां चित्तलपक्कम में आवंटित की गयी भूमि पर नया स्नातक कॉलेज बनाने के लिए आयुष मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंप दिया है।
अगली खबर पढ़ें

Christmas 2022 : आखिर असम में आधी रात को क्यों हुई क्रिसमस की प्रार्थना सभा

12 18
Christmas 2022 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:49 AM
bookmark
Christmas 2022 : गुवाहाटी। असम में रविवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने अपने ईसाई मित्रों के साथ त्योहार मनाया और आधी रात के समय सामूहिक प्रार्थना सभाओं के लिए गिरजाघरों में भीड़ देखी गई।

Christmas 2022

गिरजाघरों को विशेष रूप से सजाया गया था, जिसमें रोशनी और ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाले दृश्य शामिल थे। राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। ईसाई समुदाय के लोगों ने कैरल गाया और उपहारों का आदान-प्रदान किया। राज्यपाल ने एक संदेश में कहा, ‘‘मैं क्रिसमस के अवसर पर विशेष रूप से ईसाई धर्म के लोगों और अन्य लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दिन हम प्रभु यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं जिन्होंने हमें शांति, त्याग, प्रेम और करुणा का संदेश दिया। इसलिए, क्रिसमस के दिन हम सभी सार्वभौमिक भाईचारे और सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को मजबूत करने के लिए प्रभु यीशु की शिक्षाओं के प्रति खुद को फिर से समर्पित करें।’’ मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से इस अवसर पर सभी को बधाई दी। शर्मा ने लिखा, ‘‘सभी को क्रिसमस की बधाई। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपको हमेशा खुशी और समृद्धि मिले।’’

UP News: यूपी सरकार का आदेश, मदरसे जुमे की जगह संडे को रखे छुट्टी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।