देश में अगले एक माह में होंगी 25 लाख शादियां

Marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:03 AM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।  कोरोना के चलते करीब दो साल तक चली भारी मंदी के बाद बाजार में चमक आती दिखाई पड़ रही है। त्योहारों के मौसम में हुई भारी खरीददारी के बाद अब आने वाले शादी-विवाह को लेकर व्यापारी उत्साह में हैं। माना जा रहा है अगले एक महीने के दौरान देश भर में 25 लाख शादियां और 3 लाख करोड का कारोबार हो सकता है।

बता दें कि 14 नवम्बर देवउठनी एकादशी से भारत में शादी-विवाह के मुहुर्त शुरू हो जाएंगे और 13 दिसम्बर तक चलेंगे। व्यापारियों को इसके चलते कोरोबार में ब़ड़ी तेजी आने की उम्मीद है। कंफेडरेशन ऑफ आल  इंडिया ट्रेडर्स(कैट) का दावा है कि इस दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा शादियां तो अकेले दिल्ली में होंगी। जिसमें 50 हजार करोड़ की खरीददारी होने का अनुमान है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया ने कहाकि शादी के मौसम को देखते हुए देश भर के व्यापारियों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। हर शादी में होने वाले खर्च का 20 फीसदी हिस्सा वधु पक्ष को जाता है,जबकि 80 फीसदी राशि शादी कराने वाली अन्य एजेंसियों के हिस्से जाता है। उन्होंने  कहाकि दिल्ली समेत देश भर में बैंक्वेट हॉल,होटल,खुले लॉन,फार्म हाऊस पूरी तरह तैयार हैं। हर शादी में ज्वेलर्स,साड़ी व अन्य रेडीमेड गारमेंट विक्रेता,फूटवियर,कार्ड बनाने वाले,हलवाई,मिठाई विक्रेता,टेंट,डेकोरेटर,फूल की सजावट करने वाले,क्राकरी,कैटरिंग सर्विस,ट्रेवेल सर्विस,कैब सर्विस,स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह,सब्जी विक्रेता,फोटोग्राफर,वीडियो ग्राफर,बैंडबाजा,आर्केस्ट्रा,घोड़े-बघ्घी सहित अन्य तमाम लोगों को काम मिलता है। इसमें बाजार का तकरीबन हर वर्ग जुड़ा होता है। कैट का दावा है कि अगले एक महीने में 25 लाख शादियां होगी,इसमें से 5 लाख शादियों का बजट 2-2 लाख होगा। अन्य 5 लाख शादियों का बजट 5-5 लाख का होगा। 10 लाख शादियां 10-10 लाख के बजट में होंगी। जबकि 4 लाख शादियां 25-25 लाख में और 50 हजार शादियां 50-50 लाख के बजट में होंगी। बाकी 50 हजार शादियां 1 करोड़ या उससे ज्यादा के बजट में होंगी। इस तरह एक महीने में शादियों पर 3 लाख करोड के खर्च का अनुमान हैं।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- NALCO में मैनेजर समेत विभिन्न पदो पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

PicsArt 11 09 04.49.09
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar09 Nov 2021 11:24 AM
bookmark

NALCO Recruitment- नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी किए गए पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (NALCO) की आधिकारिक वेबसाइट Nalcoindia.com पर जारी किया गया है।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण - 1. डिप्टी मैनेजर - 51 पद 2. जनरल मैनेजर - 15 पद 3. असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 7 पद 4. सीनियर मैनेजर - 7 पद 5. मैनेजर - 5 पद 6. डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद

शैक्षिक योग्यता - जारी किए गए पदों पर शैक्षिक योग्यता के साथ साथ अलग-अलग एक्सपीरियंस निर्धारित किया गया है। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

जारी किए गए पदों से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि - 8 नवंबर

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 7 दिसंबर 2021

कैसे करें आवेदन - नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (NALCO) द्वारा जारी किए गए विभिन्न पदो पर आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट Nalcoindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। वेबसाइट पर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है।

Read This Also-

Job Update- भारतीय पोस्ट में 332 विभिन्न पदों पर निकली रिक्तियां, जल्द से जल्द करे आवेदन

अगली खबर पढ़ें

Job Update- भारतीय पोस्ट में 332 विभिन्न पदों पर निकली रिक्तियां, जल्द से जल्द करे आवेदन

PicsArt 11 09 02.56.07
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 08:37 PM
bookmark

India Post Recruitment- भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र (Maharshtra) व आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सर्किल में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://dopsportsrecruitment.in पर जारी किया गया है। जारी किए गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण - 1. एमटीएस - 69 पद 2. पोस्टल असिस्टेंट - 112 पद 3. पोस्टमैन - 131 पद 4. सॉर्टिंग असिस्टेंट - 13 पद 5. PA - 7 पद

शैक्षिक योग्यता - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार के पास निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

आयु सीमा - एमटीएस पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि बाकी अन्य पदों के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

जारी किए पदों हेतु आवश्यक तिथियां - ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि - 27 नवंबर 2021

कैसे करें आवेदन - भारतीय पोस्ट (India Post) द्वारा जारी किए गए रिक्तियों पर आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dopsportsrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Read This Also-

Job Update- हाईकोर्ट में टाइपिस्ट पदों पर जारी हुई रिक्तियां, ऐसे करे आवेदन